facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

रेलवे की 2 कंपनियां जारी करने जा रहीं Q4FY24 के नतीजे, एक Multibagger Stock तो दूसरी के शेयर न्यू हाई के करीब!

Q4FY24 Results: रेलवे की फाइनैंस कंपनी IRFC 20 मई को तो वहीं IRCTC 28 मई को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगी।

Last Updated- May 19, 2024 | 6:40 PM IST
RITES Limited

Railway Stocks: आने वाले 10 दिनों के भीतर 674 कंपनियां वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी करने जा रही हैं। इनमें भारतीय रेलवे की दो दिग्गज कंपनियां भी शामिल हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के मुताबिक, रेलवे की फाइनैंस कंपनी इंडियन रेलवे फाइनैंस कॉरपोरेशन (IRFC) 20 मई को तो वहीं इंडियन रेलवे कैटेरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) 28 मई को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों कंपनियों को लेकर शेयर बाजार में हलचल मची हुई है। पिछले कारोबारी दिन यानी शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के दौरान, BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी तो बढ़त के साथ बंद हुए ही, लेकिन IRCTC के शेयरों ने भी जबरदस्त उछाल मार दी और 1 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसी तरह रेलवे की दूसरी कंपनी IRFC भी निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देने में पीछे नहीं है। कंपनी मल्टीबैगर स्टॉक्स की कैटेगरी में जा चुकी है।

चूंकि, जल्द ही दोनों कंपनियों के रिजल्ट्स आने वाले हैं, जिसमें न केवल उनकी तिमाही परफॉर्मेंस के बारे में, जबकि पूरे वित्त वर्ष में कंपनी ने कैसी परफॉर्मेंस दर्ज की है, भी देखा जा सकेगा। साथ ही साथ, निवेशकों का लंबा इंतजार भी खत्म होगा और वे फैसला ले सकेंगे कि इन स्टॉक्स में कब पैसा लगाना चाहिए। ऐसे में आइये जानते हैं IRCTC और IRFC, दोनों के शेयरों के बारे में

IRCTC

भारतीय रेलवे की इस कंपनी के शेयरों ने 18 मई के स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 52 सप्ताह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। IRCTC के शेयर 1,113.40 के हाई लेवल पर पहुंच गए। हालांकि, बाद में उछाल में गिरावट आई और इसके शेयर NSE पर 1,099 रुपये पर बंद हुए। अगर 52 सप्ताह के हाई लेवल की बात की जाए तो IRCTC के शेयर अपने ऑल टाइम हाई (1,279.26 रुपये) के करीब जल्द ही पहुंच सकते हैं। तिमाही रिजल्ट की शेयरों के उतार-चढ़ाव में अहम भूमिका रहेगी।

IRCTC के शेयरों ने 1 साल में निवेशकों को करीब 76 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि, 6 महीने में इसके शेयरों में 61 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। कंपनी के शेयर लगातार हरे निशान में बने हुए हैं। 3 महीने का डेटा देखें तो इसके शेयरों ने करीब 16 फीसदी का रिटर्न दिया।

Multibagger Stock IRFC

भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टॉक इंडियन रेलवे फाइनैंस कॉरपोरेशन (IRFC) शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के दौरान भारी मात्रा में कारोबार के बीच 2.54 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए 173.30 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के शेयरों में उछाल सिर्फ एक ही दिन देखने को नहीं मिली, जबकि यह पिछले तीन दिन से लगातार बढ़त दर्ज कर रहा था। पिछले सेशन में भी IRFC की शेयर प्राइस में 7 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया था। 1 सप्ताह में IRFC के शेयरों ने 17 फीसदी से ज्यादा की उछाल दर्ज की है।

ब्रोकरेज का अनुमान है कि आने वाले इस कारोबारी हफ्ते में IRFC के शेयर 180-190 रुपये के बीच पहुंच जाएंगे। कंपनी के शेयरों ने 23 जनवरी 2024 को 1 साल का रिकॉर्ड तोड़ा था और 192.80 के लेवल पर पहुंच गए थे।

IRFC के शेयरों ने एक साल में निवेशकों को 425 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। एक साल पहले इसके शेयर जहां 33 रुपये के करीब ट्रेड कर रहे थे, वे अब 173 रुपये पर पहुंच गए हैं।

6 महीने में IRFC के शेयरों ने 136 फीसदी के करीब बढ़त दर्ज की है, जबकि 3 महीने के लिए यह आंकड़ा 11 फीसदी से ज्यादा है।

इन दोनों कंपनियों के मार्च तिमाही और वित्त वर्ष 24 के नतीजे आने के बाद शेयरों में भारी हलचल दिखने को मिल सकती है। भारतीय रेलवे को फंड करने के लिए बनाई गई कंपनी IRFC की मौजूदा समय में मार्केट कैप 2.26 लाख करोड़ से ज्यादा है।

First Published - May 19, 2024 | 6:13 PM IST

संबंधित पोस्ट