facebookmetapixel
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर काम करते समय गिरने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत, जांच जारीHyundai ने 2030 तक 33 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का रखा लक्ष्य, EV पोर्टफोलियो में बड़े विस्तार की तैयारीनेपाल की उथल-पुथल, भारत के लिए सबक: दक्षिण एशियाई एकीकरण पर पुनर्विचारEditorial: गाजा में इजरायल की दंडमुक्ति – अमेरिकी समर्थन बढ़ती वैश्विक निंदा का प्रतिकारGST 2.0 सुधार से अर्थव्यवस्था को नई दिशा या सिर्फ आंकड़ों का खेल, उपभोक्ताओं के लिए कितना फायदेमंदCCIL अब अन्य मुद्राओं में भी निपटान सुविधा बनाने की दिशा में बढ़ाएगा कदम: संजय मल्होत्राअमेरिकी दिग्गज कंपनी AMD भारत में चिप डिजाइन और एआई सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश या अधिग्रहण को तैयारBS Blueprint: बिज़नेस स्टैंडर्ड ला रहा है नई पत्रिका ‘ब्लूप्रिंट’, रक्षा और भू-राजनीति पर रहेगा खास फोकसSEBI ने आरोप खारिज किए तो अदाणी समूह के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप 66,000 करोड़ रुपये बढ़ाकच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच ONGC और OIL इंडिया के शेयरों में उछाल की संभावना

मार्केट में 1 साल के लिए करना है निवेश? ब्रोकरेज ने चुने 5 दमदार स्टॉक्स, 22% तक आ सकता है रिटर्न

Sharekhan Top- 5 Stocks: शेयरखान ने दमदार फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में Gokaldas Exports, Vinati Organics, SBI, DLF, V2 Retail को शा​मिल किया है।

Last Updated- July 07, 2025 | 1:30 PM IST
stocks to buy
ब्रोकरेज ने मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर चुने हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)

Sharekhan Top- 5 Stocks: सुस्त ग्लोबल संकेतों का भारतीय शेयर बाजारों पर असर देखने को मिल रहा है। ट्रंप टैरिफ के 1 अगस्त 2025 से लागू होने से पहले बाजार सतर्क नजर आ रहे हैं। हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (7 जुलाई) को मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। बाजार के मौजूदा मूड-माहौल के बीच लंबी अ​​व​​​​​धि का नजरिया अच्छा मुनाफा करा सकता है। ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने ​​निवेशकों के लिए मजबूत फंडामेंटल वाले 5 स्टॉक्स चुने हैं।

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने दमदार फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में Gokaldas Exports, Vinati Organics, SBI, DLF, V2 Retail को शा​मिल किया है। इन शेयरों में 12 महीने से ज्यादा नज​​रिया लेकर चलने की सलाह है। इनमें निवेशकों को 22 फीसदी तक तगड़ा रिटर्न मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Digital stocks: ई-कॉमर्स की बूम से चमकेंगे ये डिजिटल शेयर, 7 में से तो 2 को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिक

Sharekhan Top- 5 Stocks Pick

Gokaldas Exports

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1140
CMP: ₹931
अनुमानित अपसाइड: 22%

Vinati Organics

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹2300
CMP: ₹1944
अनुमानित अपसाइड: 18%

SBI

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹980
CMP: ₹811
अनुमानित अपसाइड: 21%

DLF

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1010
CMP: ₹836
अनुमानित अपसाइड: 21%

V2 Retail

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹2205
CMP: ₹1923
अनुमानित अपसाइड: 15%

(नोट: CMP 4 जुलाई 2025)

मार्केट पर क्या रहा असर

ट्रंप टैरिफ से पहले बाजार सुस्त हैं। सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 50 अंक की गिरावट के साथ 83,398 अंक पर खुला। इसके अलावा, अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY26) का रिजल्ट सीजन शुरू होने वाला है। यह भी बाजार के लिए एक बड़ा ट्रिगर है।

आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 10 जुलाई को अपने अप्रैल-जून नतीजों के साथ रिजल्ट सीजन की शुरुआत करेगी। डीमार्ट (DMart) 11 जुलाई, एचसीएल टेक (HCL Tech) 14 जुलाई को और टेक महिंद्रा (Tech M) 16 जुलाई, 2025 को अपने तिमाही नतीजे जारी करेगी।

ट्रंप टैरिफ को लेकर अटकलें

अमेरिका के ट्रंप टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू होंगे। ये उन देशों पर उन देशों पर लागू होंगे जिन्होंने ट्रम्प प्रशासन के साथ समझौते को अंतिम रूप नहीं दिया है। भारत उन देशों में शामिल है जो आखिरी वक्त में ट्रेड डील को अंतिम रूप देने की कोशिश में लगे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाया है।

डॉनल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को ‘लिबरेशन डे टैरिफ’ की घोषणा की थी। इसके तहत अमेरिका ने 100 से ज्यादा देशों से आने वाले सामान पर भारी शुल्क लगाने की बात कही थी। इसका मकसद घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना है। ट्रंप ने 9 अप्रैल को लागू होने वाले आयात शुल्क (टैरिफ) पर 90 दिन की रोक लगा दी थी। इसका मकसद देशों को अमेरिका के साथ ट्रेड डील करने का मौका देना था। यह रोक 9 जुलाई को खत्म हो रही है। अब तक सिर्फ ब्रिटेन, वियतनाम और चीन ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते किए हैं। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि जिन देशों की डील तय नहीं हुई है, उन्हें भारी टैरिफ झेलना पड़ेगा।

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - July 7, 2025 | 1:16 PM IST

संबंधित पोस्ट