Sharekhan Top- 5 Stocks: सुस्त ग्लोबल संकेतों का भारतीय शेयर बाजारों पर असर देखने को मिल रहा है। ट्रंप टैरिफ के 1 अगस्त 2025 से लागू होने से पहले बाजार सतर्क नजर आ रहे हैं। हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (7 जुलाई) को मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। बाजार के मौजूदा मूड-माहौल के बीच लंबी अवधि का नजरिया अच्छा मुनाफा करा सकता है। ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने निवेशकों के लिए मजबूत फंडामेंटल वाले 5 स्टॉक्स चुने हैं।
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने दमदार फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में Gokaldas Exports, Vinati Organics, SBI, DLF, V2 Retail को शामिल किया है। इन शेयरों में 12 महीने से ज्यादा नजरिया लेकर चलने की सलाह है। इनमें निवेशकों को 22 फीसदी तक तगड़ा रिटर्न मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: Digital stocks: ई-कॉमर्स की बूम से चमकेंगे ये डिजिटल शेयर, 7 में से तो 2 को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिक
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1140
CMP: ₹931
अनुमानित अपसाइड: 22%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹2300
CMP: ₹1944
अनुमानित अपसाइड: 18%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹980
CMP: ₹811
अनुमानित अपसाइड: 21%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1010
CMP: ₹836
अनुमानित अपसाइड: 21%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹2205
CMP: ₹1923
अनुमानित अपसाइड: 15%
(नोट: CMP 4 जुलाई 2025)
ट्रंप टैरिफ से पहले बाजार सुस्त हैं। सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 50 अंक की गिरावट के साथ 83,398 अंक पर खुला। इसके अलावा, अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY26) का रिजल्ट सीजन शुरू होने वाला है। यह भी बाजार के लिए एक बड़ा ट्रिगर है।
आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 10 जुलाई को अपने अप्रैल-जून नतीजों के साथ रिजल्ट सीजन की शुरुआत करेगी। डीमार्ट (DMart) 11 जुलाई, एचसीएल टेक (HCL Tech) 14 जुलाई को और टेक महिंद्रा (Tech M) 16 जुलाई, 2025 को अपने तिमाही नतीजे जारी करेगी।
अमेरिका के ट्रंप टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू होंगे। ये उन देशों पर उन देशों पर लागू होंगे जिन्होंने ट्रम्प प्रशासन के साथ समझौते को अंतिम रूप नहीं दिया है। भारत उन देशों में शामिल है जो आखिरी वक्त में ट्रेड डील को अंतिम रूप देने की कोशिश में लगे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाया है।
डॉनल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को ‘लिबरेशन डे टैरिफ’ की घोषणा की थी। इसके तहत अमेरिका ने 100 से ज्यादा देशों से आने वाले सामान पर भारी शुल्क लगाने की बात कही थी। इसका मकसद घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना है। ट्रंप ने 9 अप्रैल को लागू होने वाले आयात शुल्क (टैरिफ) पर 90 दिन की रोक लगा दी थी। इसका मकसद देशों को अमेरिका के साथ ट्रेड डील करने का मौका देना था। यह रोक 9 जुलाई को खत्म हो रही है। अब तक सिर्फ ब्रिटेन, वियतनाम और चीन ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते किए हैं। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि जिन देशों की डील तय नहीं हुई है, उन्हें भारी टैरिफ झेलना पड़ेगा।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)