भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों PSU शेयरों का बोलबाला जारी है। इस बीच, PSU सेक्टर में सबसे ज्यादा चर्चाओं में बना रहने वाला जो स्टॉक था, उनमें से एक था भारतीय रेलवे का IRFC (Indian Railway Finance Corporation) का स्टॉक।
अगर पिछले 1 साल का डेटा देखा जाए तो भारतीय रेलवे को फंड करने के लिए बनाया गया IRFC एक साल में 437.02 फीसदी चढ़ गया है। पिछले साल की 17 फरवरी, 2023 को इसका शेयर 28.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जबकि पिछले कारोबारी दिन (16 फरवरी, 2024) को यह 155.65 रुपये पर पहुंतकर बंद हुआ है।
6 महीने पहले की बात भी की जाए तो 17 अगस्त, 2023 को कंपनी का शेयर 50.26 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, उस दिन के लिहाज से कंपनी के शेयरों में पिछले अंतिम कारोबारी दिन तक 211.49 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
हालांकि, पिछले दिनों की बात की जाए तो कंपनी के शेयरों में मामूली गिरावट देखने को मिली। 9 फरवरी से लेकर 16 फरवरी के बीच में कंपनी के शेयरों में 3.95 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
शेयरों में उछाल के साथ ही रेलवे की इस फाइनेंस कंपनी का मार्केट कैप (mcap) कुछ ही दिनों के भीतर 2 लाख करोड़ का आंकड़ा पार कर गया और टॉप-10 PSU में अपना नाम दर्ज करा लिया। इस समय कंपनी का मार्केट कैप 2.03 लाख करोड़ तक पहुंच चुका है।
IRFC को भारतीय रेलवे के लिए फंड जुटाने के मकसद से बनाया गया था। यह घरेलू और विदेशी पूंजी बाजारों से पैसा जुटाती है। IRFC भारत सरकार के रेल मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक मिनीरत्न कंपनी है और यह शेड्यूल ‘A’ PSU (Schedule ‘A’ Public Sector Enterprise ) है।
IRFC ने अपने वार्षिक योजना के कुल खर्च के एक महत्वपूर्ण अनुपात की फाइनैंस करके भारतीय रेलवे और संबंधित संस्थाओं के विस्तार में अहम भूमिका निभाई है। इसका उद्देश्य रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के लिए प्रतिस्पर्धी लागत पर पूंजी बाजार से रकम जुटाने के लिए देश की लीडिंग फाइनैंशियल सर्विस कंपनियों में से एक बनना है और यह सुनिश्चित करना है कि कॉरपोरेशन अपने ऑपरेशन से बेहतर मुनाफा कमा रहा है।
RVNL Share: इसी तरह PSU सेक्टर के रेलवे विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का भी शेयर इन दिनों जमकर उछाल मार रहा है। पिछले 1 साल में भारतीय रेलवे का यह शेयर 263.01 फीसदी तक बढ़ गया है। 1 साल पहले इसका शेयर 68.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
वहीं 6 महीनों का आंकड़ा देखा जाए तो 6 महीने पहले के मुकाबले कंपनी के शेयरों में 102.08 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, पिछले कारोबारी दिन (16 फरवरी, 2024) को इसके शेयर भी 2.46 फीसदी की गिरावट के साथ 251.65 के लेवल पर बंद हुए।