facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Indian Ralilway का ये PSU स्टॉक भागा बुलेट ट्रेन की रफ्तार से, 1 साल में दिया 400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

IRFC की तरह ही PSU स्टॉक-RVNL का भी शेयर भी पिछले 1 साल में 263.01 फीसदी तक बढ़ गया है। 1 साल पहले इसका शेयर 68.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

Last Updated- February 18, 2024 | 8:55 PM IST
railway

भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों PSU शेयरों का बोलबाला जारी है। इस बीच, PSU सेक्टर में सबसे ज्यादा चर्चाओं में बना रहने वाला जो स्टॉक था, उनमें से एक था भारतीय रेलवे का IRFC (Indian Railway Finance Corporation) का स्टॉक।

अगर पिछले 1 साल का डेटा देखा जाए तो भारतीय रेलवे को फंड करने के लिए बनाया गया IRFC एक साल में 437.02 फीसदी चढ़ गया है। पिछले साल की 17 फरवरी, 2023 को इसका शेयर 28.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जबकि पिछले कारोबारी दिन (16 फरवरी, 2024) को यह 155.65 रुपये पर पहुंतकर बंद हुआ है।

6 महीने में 200% से ज्यादा उछले IRFC के शेयर

6 महीने पहले की बात भी की जाए तो 17 अगस्त, 2023 को कंपनी का शेयर 50.26 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, उस दिन के लिहाज से कंपनी के शेयरों में पिछले अंतिम कारोबारी दिन तक 211.49 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

हालांकि, पिछले दिनों की बात की जाए तो कंपनी के शेयरों में मामूली गिरावट देखने को मिली। 9 फरवरी से लेकर 16 फरवरी के बीच में कंपनी के शेयरों में 3.95 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

IRFC का मार्केट कैप भी 2 लाख करोड़ के पार

शेयरों में उछाल के साथ ही रेलवे की इस फाइनेंस कंपनी का मार्केट कैप (mcap) कुछ ही दिनों के भीतर 2 लाख करोड़ का आंकड़ा पार कर गया और टॉप-10 PSU में अपना नाम दर्ज करा लिया। इस समय कंपनी का मार्केट कैप 2.03 लाख करोड़ तक पहुंच चुका है।

क्या करती है IRFC ?

IRFC को भारतीय रेलवे के लिए फंड जुटाने के मकसद से बनाया गया था। यह घरेलू और विदेशी पूंजी बाजारों से पैसा जुटाती है। IRFC भारत सरकार के रेल मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक मिनीरत्न कंपनी है और यह शेड्यूल ‘A’ PSU (Schedule ‘A’ Public Sector Enterprise ) है।

IRFC ने अपने वार्षिक योजना के कुल खर्च के एक महत्वपूर्ण अनुपात की फाइनैंस करके भारतीय रेलवे और संबंधित संस्थाओं के विस्तार में अहम भूमिका निभाई है। इसका उद्देश्य रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के लिए प्रतिस्पर्धी लागत पर पूंजी बाजार से रकम जुटाने के लिए देश की लीडिंग फाइनैंशियल सर्विस कंपनियों में से एक बनना है और यह सुनिश्चित करना है कि कॉरपोरेशन अपने ऑपरेशन से बेहतर मुनाफा कमा रहा है।

RVNL के शेयर भी 250 फीसदी से ज्यादा उछले

RVNL Share: इसी तरह PSU सेक्टर के रेलवे विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का भी शेयर इन दिनों जमकर उछाल मार रहा है। पिछले 1 साल में भारतीय रेलवे का यह शेयर 263.01 फीसदी तक बढ़ गया है। 1 साल पहले इसका शेयर 68.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

वहीं 6 महीनों का आंकड़ा देखा जाए तो 6 महीने पहले के मुकाबले कंपनी के शेयरों में 102.08 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, पिछले कारोबारी दिन (16 फरवरी, 2024) को इसके शेयर भी 2.46 फीसदी की गिरावट के साथ 251.65 के लेवल पर बंद हुए।

First Published - February 18, 2024 | 8:27 PM IST

संबंधित पोस्ट