facebookmetapixel
Infosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: शुरुआती रुझानों में NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार किया- चुनाव आयोगStock Market Update: आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में दबाव, सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 25800 के नीचे फिसलाBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबाव

इस PSU को मिला South Central Railway से ऑर्डर, 9 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए शेयर; 1 साल में 264% का उछाल

RailTel Stocks: रेलवे टेलीकॉम कंपनी-रेलटेल (RailTel) को 20.22 करोड़ रुपये का ऑर्डर दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद डिवीजन के लिए दूरसंचार से जुड़े कामों को लेकर मिला है।

Last Updated- June 21, 2024 | 10:59 AM IST
RailTel Stocks: This PSU got order from South Central Railway, shares rose by more than 9 percent; 264% jump in 1 year इस PSU को मिला South Central Railway से ऑर्डर, 9 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए शेयर; 1 साल में 264% का उछाल

RailTel Share Price: आज यानी शुक्रवार की सुबह के ट्रेड में रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation of India ) के शेयर इंट्रा डे ट्रैड के दौरान BSE पर 12% बढ़कर 488.65 रुपये प्रति शेयर के हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में पिछले छह महीनों में 61.3 फीसदी और पिछले एक साल में 264.29 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालिया शेयर प्राइस में बढ़ोतरी कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे (South Central Railway) से मिले एक कॉन्ट्रैक्ट के बाद आई है।

RailTel Corporation of India को मिला 20.22 करोड़ रुपये का ऑर्डर

गुरुवार को, सरकार के स्वामित्व वाली रेलवे टेलीकॉम कंपनी-रेलटेल (RailTel) ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि 20.22 करोड़ रुपये का ऑर्डर दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद डिवीजन के 523RKM में IP-MPLS के प्रोविजन को लेकर दूरसंचार से जुड़े कामों के लिए है। यह प्रोजेक्ट 18 जून 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।

कैसी रही कंपनी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

वित्तीय वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) में, रेलटेल ने नेट मुनाफा (Net profit) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 77.53 करोड़ रुपये की रिपोर्ट की, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि (Q4FY23) में इसका नेट मुनाफा 75.24 करोड़ रुपये था। रेलवे मंत्रालय के तहत मिनी रत्न कंपनी (Mini Ratna company ) की वित्त वर्ष 2023-24 की अंतिम तिमाही के लिए टोटल इनकम 852 करोड़ रुपये रही, जो इसके पिछले साल की समान अवधि में 707.29 करोड़ रुपये थी।

31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष (FY24) के लिए, रेलटेल ने 2,622 करोड़ रुपये की टोटल इनकम और 246 करोड़ रुपये का कुल नेट मुनाफा हासिल किया, जो पिछले वर्ष के मुकाबले टर्नओवर और लाभ में 31 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है।

जानिये रेलटेल के बारे में

2002 में स्थापित, रेलटेल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र (PSU) का उद्यम है जो भारतीय रेलवे के ट्रेन नियंत्रण संचालन और सुरक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए ब्रॉडबैंड और VPN सेवाएं प्रदान करता है।

रेलटेल की शेयर प्राइस में उछाल

सुबह 10:52 बजे; BSE पर कंपनी का शेयर 9.21 प्रतिशत बढ़कर 474.40 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। इसके मुकाबले, BSE सेंसेक्स 0.34 प्रतिशत घटा।

First Published - June 21, 2024 | 10:59 AM IST

संबंधित पोस्ट