Bonus Issue: ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी ट्रांसफार्मर्स एंड रेक्टिफायर्स लिमिटेड (Transformers and Rectifiers Ltd) ने बोनस इश्यू का एलान किया है। कंपनी ने बुधवार (8 जनवरी) को बताया कि बोर्ड ने एलिजिबल को शेयरहोल्डर्स प्रत्येक एक शेयर (1:1) पर एक फ्री बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है।
ट्रांसफार्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (Transformers and Rectifiers Ltd) ने दिसंबर तिमाही के नतीजों और फंड जुटाने के प्रस्ताव के साथ बोनस इश्यू का ऐलान किया है। कंपनी ने 12 साल बाद बोनस इश्यू का ऐलान किया है। इससे पहले कंपनी ने 2013 में बोनस शेयरों का ऐलान किया था। तब कंपनी ने एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को प्रत्येक नौ शेयरों पर एक फ्री बोनस शेयर की घोषणा की थी।
कंपनी ने बोनस इश्यू के लिए अभी रिकॉर्ड डेट को फाइनल नहीं किया है। बोनस और तिमाही नतीजों के साथ-साथ ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के बोर्ड ने फंड जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट रूट के जरिए एलिजिबल इंस्टीयूशन्स को शेयर बेचकर 750 करोड़ रुपये जुटाने की भी योजना बनाई है।
दिसंबर तिमाही में कंपनी को 55 करोड़ रुपये का मुनाफा
ट्रांसफार्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (Transformers and Rectifiers) ने बताया कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर बढ़कर 55 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 15.6 करोड़ रुपये था। बीती तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 51.5 फीसदी बढ़कर 559.4 करोड़ रुपये हो गया।
इस खबर के बाद ट्रांसफार्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (Transformers and Rectifiers) के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर दिन के निचले स्तर से उबर गए और 5% अपर सर्किट में 1297.8 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए हैं। पिछले 12 महीनों में स्टॉक 63% भागा है जबकि पिछले छह महीनों में शेयर करीब 89% चढ़ा है। बता दें कि स्टॉक वर्तमान में अतिरिक्त निगरानी उपाय (एएसएम) फ्रेमवर्क के स्टेज 4 के अंतर्गत है।