facebookmetapixel
Economic Survey 2026: AI डेटा सेंटर्स की बढ़ती बिजली मांग से दुनिया में तांबे की कमी का खतराWorld Gold Demand: सोने की ग्लोबल मांग ने भी बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 5,000 टन के पारBudget 2026: क्या घर खरीदना होगा सस्ता? टैक्स छूट व GST कटौती पर रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ी उम्मीदेंVedanta Q3FY26 results: मुनाफा 60% बढ़कर ₹7,807 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू भी बढ़ाEconomic Survey 2026: FPI इनफ्लो में बना रहेगा उतार-चढ़ाव, FDI निवेश को बढ़ावा देने पर सरकार का फोकसRTI कानून की दोबारा हो समीक्षा- इकोनॉमिक सर्वे, संभावित बदलावों के दिये सुझावभारतीय शहरों की सुस्त रफ्तार पर इकोनॉमिक सर्वे की दो टूक: ट्रैफिक और महंगे मकान बन रहे विकास में रोड़ाछोटी गाड़ियों की बिक्री बढ़ने से दौड़ेगा Auto Stock, नए लॉन्च भी देंगे दम; ब्रोकरेज ने कहा – 25% तक रिटर्न संभवसोने-चांदी कब तक नहीं होगा सस्ता? इकोनॉमिक सर्वे ने बतायाEconomic Survey में स्मार्टफोन की लत को बताया ‘बड़ी मुसीबत’, कहा: इससे बच्चों-युवाओं में बढ़ रहा तनाव

पिछले छह महीने में 90% रिटर्न दे चुकी है ये कंपनी, अब बोनस इश्यू का किया एलान; शेयर 5 प्रतिशत चढ़ा

ट्रांसफार्मर्स एंड रेक्टिफायर्स ने बताया कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर बढ़कर 55 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- January 08, 2025 | 3:22 PM IST
Nazara Technologies Stock Split and Bonus Share

Bonus Issue: ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी ट्रांसफार्मर्स एंड रेक्टिफायर्स लिमिटेड (Transformers and Rectifiers Ltd) ने बोनस इश्यू का एलान किया है। कंपनी ने बुधवार (8 जनवरी) को बताया कि बोर्ड ने एलिजिबल को शेयरहोल्डर्स प्रत्येक एक शेयर (1:1) पर एक फ्री बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है।

ट्रांसफार्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (Transformers and Rectifiers Ltd) ने दिसंबर तिमाही के नतीजों और फंड जुटाने के प्रस्ताव के साथ बोनस इश्यू का ऐलान किया है। कंपनी ने 12 साल बाद बोनस इश्यू का ऐलान किया है। इससे पहले कंपनी ने 2013 में बोनस शेयरों का ऐलान किया था। तब कंपनी ने एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को प्रत्येक नौ शेयरों पर एक फ्री बोनस शेयर की घोषणा की थी।

कंपनी ने बोनस इश्यू के लिए अभी रिकॉर्ड डेट को फाइनल नहीं किया है। बोनस और तिमाही नतीजों के साथ-साथ ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के बोर्ड ने फंड जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट रूट के जरिए एलिजिबल इंस्टीयूशन्स को शेयर बेचकर 750 करोड़ रुपये जुटाने की भी योजना बनाई है।

दिसंबर तिमाही में कंपनी को 55 करोड़ रुपये का मुनाफा

ट्रांसफार्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (Transformers and Rectifiers) ने बताया कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर बढ़कर 55 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 15.6 करोड़ रुपये था। बीती तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 51.5 फीसदी बढ़कर 559.4 करोड़ रुपये हो गया।

इस खबर के बाद ट्रांसफार्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (Transformers and Rectifiers) के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर दिन के निचले स्तर से उबर गए और 5% अपर सर्किट में 1297.8 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए हैं। पिछले 12 महीनों में स्टॉक 63% भागा है जबकि पिछले छह महीनों में शेयर करीब 89% चढ़ा है। बता दें कि स्टॉक वर्तमान में अतिरिक्त निगरानी उपाय (एएसएम) फ्रेमवर्क के स्टेज 4 के अंतर्गत है।

First Published - January 8, 2025 | 3:22 PM IST

संबंधित पोस्ट