facebookmetapixel
Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शन

Suzlon Energy के शेयरों में आज दिखेगी हलचल, विंड एनर्जी कंपनी ने कहा- करार टूटने से नहीं पड़ेगा असर

विंड एनर्जी कंपनी Suzlon Energy और Dilip Shanghvi & Associates के बीच करार टूटने के बाद बुधवार को सुजलॉन के शेयरों में गिरावट देखने को मिली

Last Updated- September 27, 2023 | 9:58 AM IST
Suzlon Group

सन फार्मा के प्रमोटर दिलीप सांघवी ऐंड एसोसिएट्स ने Suzlon Energy के साथ फरवरी 2020 में साइन किए गए शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट को खत्म कर दिया है। कंपनी ने बताया कि ऐसा समझौतों की शर्तों के मुताबिक किया गया है। एक्सपर्ट उम्मीद जता रहे हैं कि इस फैसले के बाद रिन्यूबल एनर्जी सॉल्यूशन्स प्रोवाइडर सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है।

कंपनी के इन्वेस्टर ग्रुप दिलीप सांघवी ऐंड एसोसिएट्स ने 28 फरवरी, 2020 को कंपनी और प्रमोटरों के साथ एक समझौता किया था। कंपनी ने कहा है कि यह करार शर्तों के मुताबिक खत्म हुआ है और इससे कंपनी के बिजनेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हालांकि इस एग्रीमेंट के खत्म होने के साथ ही सुजलॉन एनर्जी के नॉमिनी डॉयरेक्टर हितेन टिंबाडिया ने बोर्ड से 26 सितंबर को इस्तीफा दे दिया था।

क्या था सुजलॉन और दिलीप सांघवी ऐंड एसोसिएट्स के साथ करार?

गौरतलब है कि फरवरी 2020 में विंड एनर्जी के बिजनेस से जुड़ी कंपनी सुजलॉन ने 100 करोड़ इक्विटी शेयर, 4.1 लाख तक 0.01 प्रतिशत सिक्योर्ड, 1 लाख रुपये के ऑप्शनल कन्वर्टिबल डिबेंचर और 1 रुपये के 50 करोड़ वारंट तक जारी किए थे। इसके लिए कंपनी के बोर्ड ने जून 2019 के RBI सर्कुलर के तहत मंजूरी दी थी।

गिरे सुजलॉन एनर्जी के शेयर

विंड एनर्जी कंपनी और दिलीप सांघवी ऐंड एसोसिएट्स के बीच करार टूटने के बाद सुजलॉन के शेयरों में मामूली गिरावट देखने को मिली। BSE पर सुबह 9: 38 बजे कंपनी के शेयरों में 1.66 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। वहीं, NSE पर इसके शेयरों में 1.73 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

हाल ही में सुजलॉन को मिला है विंड एनर्जी का बड़ा ऑर्डर

सुजलॉन समूह ने शुक्रवार यानी 22 सितंबर को कहा कि उसे महाराष्ट्र में ब्राइटनाइट से 29.4 मेगावाट विंड एनर्जी प्लांट स्थापित करने का नया ऑर्डर मिला है।

सुजलॉन ग्रुप ने एक बयान में कहा कि यह क्षमता महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में ब्राइटनाइट की 100 मेगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड परियोजना का हिस्सा है।

ऑर्डर वैल्यू का खुलासा किए बिना कहा गया था, ‘सुजलॉन हाइब्रिड जाली ट्यूबलर टावर और 2.1 मेगावाट की रेटेड क्षमता के साथ एस120 140 मीटर पवन टरबाइन जेनरेटर की 14 यूनिट्स स्थापित करेगा।’

First Published - September 27, 2023 | 9:58 AM IST

संबंधित पोस्ट