facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Suzlon Energy के शेयरों में आज दिखेगी हलचल, विंड एनर्जी कंपनी ने कहा- करार टूटने से नहीं पड़ेगा असर

विंड एनर्जी कंपनी Suzlon Energy और Dilip Shanghvi & Associates के बीच करार टूटने के बाद बुधवार को सुजलॉन के शेयरों में गिरावट देखने को मिली

Last Updated- September 27, 2023 | 9:58 AM IST
Suzlon Group

सन फार्मा के प्रमोटर दिलीप सांघवी ऐंड एसोसिएट्स ने Suzlon Energy के साथ फरवरी 2020 में साइन किए गए शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट को खत्म कर दिया है। कंपनी ने बताया कि ऐसा समझौतों की शर्तों के मुताबिक किया गया है। एक्सपर्ट उम्मीद जता रहे हैं कि इस फैसले के बाद रिन्यूबल एनर्जी सॉल्यूशन्स प्रोवाइडर सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है।

कंपनी के इन्वेस्टर ग्रुप दिलीप सांघवी ऐंड एसोसिएट्स ने 28 फरवरी, 2020 को कंपनी और प्रमोटरों के साथ एक समझौता किया था। कंपनी ने कहा है कि यह करार शर्तों के मुताबिक खत्म हुआ है और इससे कंपनी के बिजनेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हालांकि इस एग्रीमेंट के खत्म होने के साथ ही सुजलॉन एनर्जी के नॉमिनी डॉयरेक्टर हितेन टिंबाडिया ने बोर्ड से 26 सितंबर को इस्तीफा दे दिया था।

क्या था सुजलॉन और दिलीप सांघवी ऐंड एसोसिएट्स के साथ करार?

गौरतलब है कि फरवरी 2020 में विंड एनर्जी के बिजनेस से जुड़ी कंपनी सुजलॉन ने 100 करोड़ इक्विटी शेयर, 4.1 लाख तक 0.01 प्रतिशत सिक्योर्ड, 1 लाख रुपये के ऑप्शनल कन्वर्टिबल डिबेंचर और 1 रुपये के 50 करोड़ वारंट तक जारी किए थे। इसके लिए कंपनी के बोर्ड ने जून 2019 के RBI सर्कुलर के तहत मंजूरी दी थी।

गिरे सुजलॉन एनर्जी के शेयर

विंड एनर्जी कंपनी और दिलीप सांघवी ऐंड एसोसिएट्स के बीच करार टूटने के बाद सुजलॉन के शेयरों में मामूली गिरावट देखने को मिली। BSE पर सुबह 9: 38 बजे कंपनी के शेयरों में 1.66 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। वहीं, NSE पर इसके शेयरों में 1.73 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

हाल ही में सुजलॉन को मिला है विंड एनर्जी का बड़ा ऑर्डर

सुजलॉन समूह ने शुक्रवार यानी 22 सितंबर को कहा कि उसे महाराष्ट्र में ब्राइटनाइट से 29.4 मेगावाट विंड एनर्जी प्लांट स्थापित करने का नया ऑर्डर मिला है।

सुजलॉन ग्रुप ने एक बयान में कहा कि यह क्षमता महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में ब्राइटनाइट की 100 मेगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड परियोजना का हिस्सा है।

ऑर्डर वैल्यू का खुलासा किए बिना कहा गया था, ‘सुजलॉन हाइब्रिड जाली ट्यूबलर टावर और 2.1 मेगावाट की रेटेड क्षमता के साथ एस120 140 मीटर पवन टरबाइन जेनरेटर की 14 यूनिट्स स्थापित करेगा।’

First Published - September 27, 2023 | 9:58 AM IST

संबंधित पोस्ट