facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

Aster DM Healthcare: ब्लॉक डील के जरिये बिके 1,607 करोड़ रुपये के स्टॉक, शेयरों में आया उछाल

एस्टर डीएम हेल्थकेयर भारत और विभिन्न खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) क्षेत्रों में हॉस्पिटल, क्लीनिक, टेस्टिंग सेंटर और रिटेल फार्मेसी जैसे सेगमेंट में बिजनेस करती है।

Last Updated- June 21, 2024 | 10:29 AM IST
Aster DM Healthcare

Aster DM Block Deal: हॉस्पिटल चेन एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) से शेयरों में आज बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। आज ब्लॉक डील के जरिये कंपनी के 9.3 फीसदी शेयरों की बिक्री हुई। यह बिक्री 1,607 करोड़ रुपये के बराबर है। माना जा रहा है कि पीई फर्म ओलंपस कैपिटल एशिया ने कंपनी की हिस्सेदारी बेची है।

हालांकि, अभी तक यह बात साफ नहीं हो सकी है कि शेयरों की लेनदेन में कौन-कौन सी कंपनियां शामिल थीं। मौजूदा समय में कंपनी के शेयर BSE पर कंपनी के शेयर 1.70% की बढ़त के साथ 362.40 रुपये पर ट्रेड करते देखे गए। वहीं, NSE पर कंपनी के शेयर 1.28% की उछाल के साथ 360.80 पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी के शेयरों ने 1 साल में निवेशकों को करीब 65 फीसदी का रिटर्न दिया है।

डिस्काउंट प्राइस पर बेचे गए शेयर

मीडिया रिपोर्टस का मानना था कि ओलंपस कैपिटल एशिया ने एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) में 10.1 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई थी, जिसकी न्यूनतम कीमत 331 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। रिपोर्ट्स में ब्लॉक डील की साइज करीब 835 करोड़ रुपये होने की उम्मीद जताई गई थी।

ओलंपस Aster DM में 5 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी बेचने पर विचार पहले से ही कर रही थी। जिसकी बेस साइज 2.5 करोड़ शेयर है। कंपनी के पास 5 फीसदी शेयर और बेचने का विकल्प है। अगर कंपनी ऐसा करती है तो वह भारतीय हेल्थकेयर कंपनी एस्टर डीएम से एग्जिट करने में कामयाब हो जाएगी।

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट ने बताया कि एस्टर डीएम के आज कम से कम 4.7 करोड़ शेयर 345 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे गए। शेयरों की लेनदेन कंपनी के पिछले बंद भाव से 3 फीसदी से ज्यादा के डिस्काउंट पर हुई। रिपोर्ट ने बताया कि ट्रांजैक्शन की प्राइस एस्टर डीएम में ओलंपस (Olympus) की पिछली हिस्सेदारी बिक्री से भी लगभग 15 फीसदी कम है।

मार्च में भी बेची थी हिस्सेदारी

इससे पहले मार्च में, ओलंपस ने एस्टर डीएम में 9.8 फीसदी हिस्सेदारी 1,978 करोड़ रुपये में बेच दी थी। उस समय ट्रांजैक्शन प्राइस 405-406.72 रुपये प्रति शेयर थी। बिक्री के बाद कंपनी में उसकी 10.1 फीसदी हिस्सेदारी रह गई थी।

बता दें कि एस्टर डीएम हेल्थकेयर भारत और विभिन्न खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) क्षेत्रों में हॉस्पिटल, क्लीनिक, टेस्टिंग सेंटर और रिटेल फार्मेसी जैसे सेगमेंट में बिजनेस करती है। वित्त वर्ष 2023 (FY23) में कंपनी ने GCC क्षेत्र 75 फीसदी रेवेन्यू और 71 फीसदी एबिटा (EBITDA) हासिल किया।

First Published - June 21, 2024 | 10:29 AM IST

संबंधित पोस्ट