facebookmetapixel
Dividend Stocks: 1 शेयर पर ₹50 का डिविडेंड! नैनो कैप कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेGST सुधारों का लाभ दिन की शुरुआत से रात को सोने जाने तक, सभी प्रोडक्ट्स पर मिलेगा : सीतारमणGold Outlook: थम सकती है सोने की तेजी, फेडरल रिजर्व के नीति फैसले पर निवेशकों की नजर5 साल में 1224% का रिटर्न देने वाली कंपनी ने किया 120% डिविडेंड देने का ऐलान, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेपरिवार को आर्थिक रूप से मजबूत कैसे बना सकते हैं? रॉबर्ट कियोसाकी की इन तीन सलाह में छुपा है सारा राजInfra funds: सरकारी खर्च के बावजूद घाटे में रह गए इंफ्रास्ट्रक्चर फंड्स, निवेश करें या दूर रहें? जानें एक्सपर्ट्स की रायEarthquake: असम-पूर्वोत्तर में 5.9 तीव्रता का भूकंप, गुवाहाटी में मची अफरा-तफरी; लोग घरों से बाहर निकलेसिर्फ एक फंड से टाटा-बिड़ला से लेकर अंबानी-अदाणी तक के शेयरों में करें निवेश, जानें कैसे काम करते हैं कांग्लोमरेट फंडPM मोदी ने असम में ₹18,530 करोड़ की परियोजनाओं को दी मंजूरी, बायोएथेनॉल, पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट का किया शुभारंभTata Capital ला रहा ₹17,000 करोड़ का बड़ा IPO, IFC की हिस्सेदारी बेचकर कमाएगा 13 गुना मुनाफा

2025 में अब तक 58% रिटर्न देने वाले स्मॉल कैप शेयर ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, इस तारीख को होगी बोर्ड बैठक

कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट को लेकर बोर्ड की बैठक की घोषणा की, जिससे शेयरों में जोरदार उछाल आया और निवेशकों ने जुलाई 2025 के पहले हफ्ते में जमकर खरीदारी की।

Last Updated- July 05, 2025 | 3:12 PM IST
Market Cap
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

स्मॉलकैप कंपनी टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (TFCI) के शेयरों में बीते शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। कंपनी ने ऐलान किया कि उसका बोर्ड 10 जुलाई को स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए बैठक करेगा। इस खबर के बाद निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया, जिसके चलते शेयर की कीमत 8.21 फीसदी बढ़कर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 262 रुपये पर बंद हुई। दिन के कारोबार में शेयर ने 264 रुपये के नए 52-वीक हाई पर भी पहुंचा। इस दौरान शेयर की कीमत में 19.87 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

कंपनी ने शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि बोर्ड की बैठक में 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों को छोटे हिस्सों में बांटने के तरीके पर फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही, कंपनी ने नियमों के मुताबिक 1 जुलाई से डेजिग्नेटेड व्यक्तियों और इनसाइडरों के लिए ट्रेडिंग विंडो बंद कर दी है। यह विंडो वित्तीय नतीजों की घोषणा के 48 घंटे बाद तक बंद रहेगी।

Also Read: Dividend Stocks: अगले हफ्ते 45 से अधिक कंपनियां अपने निवेशकों को देने जा रही हैं डिविडेंड, देखें पूरी लिस्ट

2025 में कंपनी का रहा है शानदार प्रदर्शन

TFCI एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,426 करोड़ रुपये है। इसकी स्थापना 1989 में हुई थी और यह कंपनी शुरू में भारत के पर्यटन क्षेत्र को वित्तीय और सलाहकारी सेवाएं देने के लिए बनाई गई थी। समय के साथ कंपनी ने अपने दायरे को बढ़ाया और अब यह शिक्षा संस्थानों, स्वास्थ्य सेवाओं, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) और रियल एस्टेट सेक्टर में किफायती और मध्यम आय वाले हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को भी फाइनेंस करती है।

2025 में TFCI के शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों ने 58 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स में सिर्फ 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। पिछले एक साल में भी TFCI का शेयर 28 फीसदी बढ़ा है, जो निफ्टी के 5 फीसदी रिटर्न से कहीं बेहतर है।

कंपनी के वित्तीय नतीजों की बात करें तो मार्च 2025 (Q4FY25) में समाप्त तिमाही में TFCI ने 30 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 20 करोड़ रुपये से 48 फीसदी ज्यादा है। इस दौरान कंपनी का राजस्व भी 21 फीसदी बढ़कर 70 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 58 करोड़ रुपये था।

First Published - July 5, 2025 | 3:12 PM IST

संबंधित पोस्ट