facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

Jaguar Land Rover की कमजोर मांग और अमेरिकी टैरिफ से टाटा मोटर्स पर दबाव बढ़ा, ब्रोकरेज ने शेयर को किया डाउनग्रेड

जेएलआर की कमजोर मांग, मार्जिन घटने और अमेरिकी टैरिफ जैसे दबावों से टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट, ब्रोकरेज हाउस ने रेटिंग डाउनग्रेड की।

Last Updated- June 22, 2025 | 10:07 PM IST
Jaguar Land Rover
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

पिछले चार कारोबारी सत्रों के दौरान टाटा मोटर्स के शेयर में 8.4 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी की ब्रिटिश सहायक इकाई जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) पर मांग संबं​धित दबाव का भी इस शेयर पर असर पड़ा है। बुधवार को यह शेयर बीएसई पर 0.73 फीसदी गिरकर 670 रुपये पर बंद हुआ। चुनौतियों को देखते हुए कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए अपना मार्जिन अनुमान घटा दिया है। लिहाजा, कई ब्रोकरेज फर्मों ने शेयर को डाउनग्रेड किया है।

कंपनी ने एबिटा मार्जिन अनुमान को 10 प्रतिशत से घटाकर 5-7 प्रतिशत के दायरे में किया है। यह संशोधन व्यापक आर्थिक और उद्योग-आधारित दबाव को दर्शाता है, जिसमें अमेरिकी टैरिफ व्यवस्था का नया ढांचा, इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाना और चीन में कमजोर मांग का दृष्टिकोण शामिल है। कंपनी ने कमजोर अमेरिकी डॉलर की कमजोरी की वजह से विदेशी मुद्रा के नुकसान से जुड़े जो​खिमों के बारे में भी बताया है। साथ ही क्षेत्र-विशिष्ट उत्पाद आवश्यकताओं के कारण जरूरी ऊंचे पूंजी खर्च का भी दबाव बढ़ा है।

मुक्त नकदी प्रवाह (एफसीएफ) के मामले में भी जेएलआर का वित्तीय परिदृश्य धीमा पड़ा है। वित्त वर्ष 2024 में 2.3 अरब पाउंड और वित्त वर्ष 2025 में 1.5 अरब पाउंड कमाने के बाद कंपनी को अब वित्त वर्ष 2026 में एफसीएफ लगभग शून्य रहने की उम्मीद है। वहीं वित्त वर्ष 2027 और 2028 में सुधार की उम्मीद है, क्योंकि नए मॉडलों की बिक्री में तेजी से मदद मिल सकती है।

जेएलआर ने वित्त वर्ष 2024-28 के दौरान 18 अरब पाउंड के अपने पूंजीगत निवेश की योजना की पुष्टि की है। इसमें वित्त वर्ष 2026 में 3.5 अरब पाउंड का खर्च भी शामिल है जिसका इंतजाम आंतरिक नकदी से किया जाएगा। वित्त वर्ष 2025 के अंत तक जेएलआर के पास 27.8 करोड़ पाउंड की शुद्ध नकदी थी। 

अमेरिकी बाजार में जेएलआर की वित्त वर्ष 2025 की बिक्री का 30 प्रतिशत हिस्सा था। लेकिन मौजूदा 27.5 प्रतिशत आयात टैरिफ के कारण अब यह एक बड़ी चुनौती है। आईआईएफएल रिसर्च के विश्लेषकों जोसेफ जॉर्ज और अंकित रूपारेल ने वित्त वर्ष 2026 में जेएलआर के लिए बिक्री में 6 प्रतिशत गिरावट का अनुमान लगाया है। मार्जिन दबाव की वजह से आय में 25-30 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। 

First Published - June 22, 2025 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट