Tata Motors Demerger: टाटा मोटर्स की अलग हुई कमर्शियल व्हीकल्स (CV) इकाई टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स(TMCVL) के शेयर बुधवार (12 नवंबर) को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। एनएसई (NSE) पर यह शेयर 335 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ। यह इसके अनुमानित वैल्यूएशन 260.75 रुपये से 28 प्रतिशत अधिक था। वहीं, बीएसई (BSE) पर यह 330.25 रुपये के स्तर पर खुला, यानी 26 प्रतिशत के प्रीमियम पर। अलग हुई यह इकाई अब टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Ltd.) के नाम से कारोबार करेगी।
टाटा मोटर्स ने इस सप्ताह एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि एक्सचेंजों से मंजूरी मिलने के बाद उसकी सीवी इकाई बुधवार को लिस्ट होगी। यह लिस्टिंग तब हुई जब मौजूदा लिस्टेड कंपनी ने अपने कमर्शियल व्हीकल कारोबार को अलग करते हुए ट्रेडिंग शुरू की। अब मौजूदा लिस्टेड कंपनी टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (Tata Motors Passenger Vehicles Ltd.) के नाम से कारोबार कर रही है।
टाटा मोटर्स सीवी भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी होगी। इसकी मौजूदगी छोटे कार्गो वाहनों से लेकर मध्यम और भारी कमर्शियल वाहनों (M&HCVs) तक सभी सेगमेंट्स में है। अलग हुई इकाई में हाल ही में अधिग्रहीत Iveco Group NV भी शामिल होगी। इसका एकीकरण वित्त वर्ष 2026-27 तक पूरा होने की संभावना है।
टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल व्हीकल कारोबार को एक अलग लसिटेड इकाई के रूप में 2003 में डिमर्जर की घोषणा की थी। टाटा मोटर्स का पीवी (Passenger Vehicles) कारोबार 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) के परिणाम शुक्रवार, 14 नवंबर को जारी करेगा।
कंपनी ने 4 मार्च 2024 को खुद को दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में विभाजित करने की योजना की घोषणा की थी एक में कमर्शियल व्हीकल्स (CV) कारोबार और संबंधित निवेश होंगे। जबकि दूसरी में पैसेंजर व्हीकल्स (PV), इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) और जगुआर लैंड रोवर (JLR) शामिल होंगे। डिमर्जर का उद्देश्य प्रत्येक व्यवसाय को अपनी रणनीति, पूंजी आवंटन और मूल्यांकन को स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ाने में सक्षम बनाना है।
कंपनी ने एक कॉम्पोज़िट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दी। इसके तहत सीवी इकाई को एक नई लिस्टेड कंपनी में अलग किया जाएगा, जबकि पीवी इकाई (JLR और EVs सहित) मौजूदा लिस्टेड इकाई में समेकित रहेगी। नियामक मंजूरियों के बाद यह डिमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हुआ और नए सीवी शेयरों के अधिकार के लिए रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर 2025 तय की गई।
लगभग 368 करोड़ इक्विटी शेयर, जिनका प्रत्येक का फेस वैल्यू 2 रुपये है। अब ‘TMCVL’ टिकर के तहत ‘T ग्रुप ऑफ सिक्योरिटीज़’ में कारोबार करेंगे। बीएसई अधिसूचना के अनुसार, शुरुआती 10 ट्रेडिंग सत्रों तक स्टॉक को ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में रखा जाएगा ताकि प्राइस तय करने की प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके।