facebookmetapixel
60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट

Tata Group का रिटेल स्टॉक नई तेजी को तैयार, Q2 के बाद ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें; 1 साल में दे चुका है 150% रिटर्न

Tata Group Stock: ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि स्टॉक का आउटलुक बेहतर है। ट्रेंट की परफॉर्मेंस देखें तो बीते सालभर में यह निवेशकों को 150 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है।

Last Updated- November 08, 2024 | 11:53 AM IST
Tata Group
Tata Group Stock

Tata Group Stock to Buy: टाटा ग्रुप के दिग्गज रिटेल स्टॉक ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं। गुरुवार को आए कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे बाजार के अनुमान से कमजोर रहे। इसका असर स्टॉक की चाल पर दिखा और उसमें तेज गिरावट आई। हालांकि, ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि स्टॉक का आउटलुक बेहतर है और आगे यह एक अच्छी तेजी दिखा सकता है। ट्रेंट की परफॉर्मेंस देखें तो बीते सालभर में यह निवेशकों को 150 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है।

Trent: ब्रोकरेज ने दिए नए टारगेट

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ट्रेंट लिमिटेड पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 8,200 रुपये दिया है। 7 नवंबर 2024 को शेयर का भाव 6498 पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 26 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कमजोर कंज्यूमर सेंटीमेंट ट्रेंड्स के बावजूद करीब 40 फीसदी (YoY) की रेवेन्यू रही। हालांकि, यह बीती तिमाहियों में सालाना आधार पर 50 फीसदी की ग्रोथ से कम रहा। दूसरी तिमाही में मुनाफा (YoY) उछला है। स्टार बिजनेस की ग्रोथ 27 फीसदी (YoY) की दर से बढ़ी है। हालांकि रेवेन्यू/एबिटडा की ग्रोथ अनुमान से 6-8% फीसदी कम रही। ब्रोकरेज ने FY25-26E के लिए रेवेन्यू/एबिटा का ग्रोथ अनुमान 5-6 फीसदी घटाया है। जबकि नेट प्रॉफिट का अनुमान मोटे तौर पर अपरिवर्तित रखा है। स्टोर की संख्या में विस्तार से कंपनी की रेवेन्यू, एबिटडा और मुनाफे को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। ट्रेंट के मजबूत ब्रांड वेस्टसाइड और जुडियो की दमदार ग्रोथ आगे बनी रहने की उम्मीद है।

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने ट्रेंट पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 7,136 रुपये से बढ़ाकर 7,475 रुपये प्रति शेयर किया है। नुवामा का कहना है कि वेस्टसाइड और जुडियो के स्टोर बंद करने का असर कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ पर देखने को मिला है। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही (Q4FY21) के बाद ट्रेंट की रेवेन्यू ग्रोथ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 50 फीसदी से नीचे आई है। कंपनी के 16 जुडियो और 7 वेस्टसाइड स्टोर बंद होने का असर ग्रोथ पर दिखाई दिया। ​फिर भी टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी की ग्रोथ इंडस्ट्री में टॉप पर बनी हुई है।

ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने ट्रेंट पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। साथ ही टारगेट प्राइस 7,075 से बढ़ाकर 7,642 रुपये प्रति शेयर किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि ट्रेंट के नतीजे ऊंची उम्मीदों पर थोड़ा कमजोर रहे। रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान से कमजोर रही। जबकि मुनाफा उम्मीद के मुताबिक रहा। कमजोर डिमांड के बावजूद सेल्स, एबिटा और नेट प्रॉ​फिट ग्रोथ (40%/ 39%/ 46%) अच्छी रही।

Trent: कैसे रहे Q2 नतीजे

ट्रेंट लिमिटेड ने स्टॉक्स एक्सचेंज को बताया कि जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉ​फिट 47 फीसदी उछलकर 335 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी ने 228 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 39.4 फीसदी उछलकर 4157 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 2982.4 करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया था। सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 41 फीसदी बढ़कर 642 करोड़ रुपये हो गया, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 436.5 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान मार्जिन 15.3 फीसदी से बढ़कर 15.4 फीसदी (YoY) हो गया।

Trent: स्टॉक लगातार दूसरे दिन टूटा

बाजार के अनुमान से कमजोर नतीजों के चलते ट्रेंट लिमिटेड के शेयर में शुक्रवार (8 नवंबर) को लगातार दूसरे दिन शेयर में गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबर में शेयर 3 फीसदी से ज्यादा टूट गया। इससे पहले गुरुवार के कारोबारी सेशन में स्टॉक 9 फीसदी तक टूटा था। गुरुवार, 7 नवंबर को शेयर 6498 पर बंद हुआ था।

Trent stock price: 2024 में अब तक 110% रिटर्न

टाटा ग्रुप के दिग्गज शेयर ट्रेंट की परफॉर्मेंस लंबी अव​धि में दमदार रही है। निवेशकों के लिए यह मल्टीबैगर रहा है। 2924 में अब तक इस रिटेल शेयर में निवेशकों को 110 फीसदी रिटर्न मिला है। जबकि शेयर ने बीते एक साल में 150 फीसदी और 2 साल में 320 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बाजार के हालिया करेक्शन में शेयर बीते एक हफ्ते में करीब 11 फीसदी और एक महीने में 21 फीसदी कमजोर हुआ है।

डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउसेस ने दी है। शेयर बाजार में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

First Published - November 8, 2024 | 11:48 AM IST

संबंधित पोस्ट