facebookmetapixel
PMI Data: सितंबर में भारत का फ्लैश पीएमआई 61.9 पर, वृद्धि की रफ्तार में थोड़ी मंदी1 साल के लिए स्टॉक में करना है निवेश? Motilal Oswal ने इन 5 शेयरों को बनाया फंडामेंटल पिकEPF balance transfer: बीमारी, शादी या पढ़ाई के लिए PF क्लेम हुआ सुपर फास्ट, ऐसे ट्रांसफर करें पैसाEuro Pratik Sales IPO की कमजोर बाजार में मजबूत एंट्री, 10% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरAnand Rathi Share IPO: अप्लाई करने के लिए खुला, GMP दे रहा पॉजिटिव इशारा; सब्सक्राइब करने पर मिलेगा मुनाफा?Tata Stock पहली बार करने जा रहा स्टॉक स्प्लिट, अक्टूबर में है रिकॉर्ड डेट, चेक करें डिटेल्समुंबई वालों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, जल्द शुरू होगी पॉड टैक्सी सर्विसGold-Silver Price Today: त्योहारी सीजन में महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें आज के भावत्योहारों में बजट भी नहीं बिगड़ेगा, संभल जाएंगे सारे खर्चे, CEO ने बताए 6 तगड़े टिप्सपूरब से पश्चिम तक बढ़ रहा कोचिंग का क्रेज

MSP बढ़ने की उम्मीद से Sugar Stocks में बढ़ी मिठास, 15% तक उछले शेयर

चीनी मिलों का कहना है कि गन्ने की एफआरपी में बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन चीनी की एमएसपी में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है, इसलिए सरकार को जल्द एमएसपी में बढ़ोतरी करनी चाहिए ।

Last Updated- June 13, 2024 | 7:49 PM IST
Sugar stocks rally: From Shri Renuka, Triveni, Dalmia to Balrampur Chini… know why shares of sugar companies are rising श्री रेणुका, त्रिवेणी, डालमिया से लेकर बलरामपुर चीनी तक…जानिए क्यों चढ़ रहे शुगर कंपनियों के शेयर

केन्द्र की मोदी सरकार ने तीसरा कार्यकाल का काम काज शुरू करते ही कृषि सुधारों (Agri Reforms) पर तेजी से जोर दिया है। सरकार के तेवरों को देखते हुए चीनी मिलों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद जग गई है।

सरकार सीजन 2024-25 में चीनी का न्यूनतम बिक्री मूल्य (MSP) जल्द ही बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। एमसपी बढ़ने की उम्मीदों से चीनी कंपनियों शेयरों में जोरदार तेजी आई है और शुगर स्टॉक्स (Sugar Stocks) गुरुवार को 15 फीसदी तक उछल गए।

एक महीने में शुगर इंडेक्स लगभग 18 फीसदी चढ़ा

एमएसपी बढ़ने की आशा में चीनी कंपनियों (Sugar Companies) के शेयर हर दिन बढ़ रहे हैं। गुरुवार को बीएस शुगर इंडेक्स (BSE Sugar Index) 6.6 फीसदी चढ़ गया। एक महीने में शुगर इंडेक्स लगभग 18 फीसदी की उड़ान भर चुका है जबकि बीएससी सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 0.3 फीसदी और एक महीने में करीब पांच फीसदी ऊपर गया है।

गुरुवार को लगभग सभी चीनी मिलों के शेयरों में तेजी देखने को मिली। बजाज हिन्दुस्तान शुगर का शेयर 14.5 फीसदी, श्री रेणुका शुगर्स का शेयर 11.7 फीसदी, उत्तम शुगर मिल्स का शेयर 7.6 फीसदी , बलरामपुर चीनी का शेयर 4.6 फीसदी , त्रिवेणी इंजीनियरिंग का शेयर 5.3 फीसदी, धामपुर शुगर 5.4 फीसदी और अवध शुगर मिल्स का शेयर 5.4 फीसदी उछल गए।

चीनी पर अभी 31 रुपये किलो एमएसपी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरकार चीनी की एमएसपी (Sugar MSP) बढ़ाने के लिए सहमत हो गई है। उद्योग की मांग है कि चीनी की एमएसपी 41 रुपये प्रति किलो की जाए, अभी यह 31 रुपये प्रति किलो है।

महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश में एक्स- मिल कीमतें 37-38 रुपये प्रति किलो हैं। हालांकि सरकारी अधिकारियों का कहना है कि सरकार केवल उचित वृद्धि करेगी, जो उद्योग की मांग से कम होगी।

सरकार ने चीनी की एमएसपी साल 2018 में शुरु किया था। चीनी की एमएसपी तय करने के लिए गन्ने की एफआरपी (Fair and Remunerative Price) और सबसे कारगर मिल्स की चीनी बनाने की लागत को देखा जाता है।

चीनी मिलों की क्या मांग?

चीनी मिलों का कहना है कि गन्ने की एफआरपी में बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन चीनी की एमएसपी में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है, इसलिए सरकार को जल्द एमएसपी में बढ़ोतरी करनी चाहिए ।

साल 2019 में चीनी का एमएसपी बढ़ाकर 31 रुपये प्रति किलो किया गया था। उस समय गन्ने का एफआरपी 275 रुपये प्रति क्विंटल था । धीरे धीरे गन्ने का एफआरपी बढ़ाकर 340 रुपये क्विंटल हो गया जबकि चीनी की एमएसपी 31 रुपये प्रति किलो ही है।

अधिकारियों का कहना है कि गन्ने के उचित मूल्य की घोषणा फरवरी में की गई थी, लेकिन यह 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले अगले चीनी सत्र से ही प्रभावी होगा।

चीनी उद्योग को उम्मीद है कि सरकार चीनी एमएसपी को संशोधित करेगी और इसे गन्ने के एफआरपी में वृद्धि के साथ संरेखित करेगी, जिससे चीनी उद्योग की तरलता में सुधार होगा और उन्हें गन्ना किसानों को समय पर भुगतान करने में मदद मिलेगी।

देखें किस कंपनी के कितने चढ़े शेयर

चीनी कंपनियां % परिवर्तन
कंपनी CMP (Rs) 1 Day 1 Month
Bajaj Hindusthan Sugar 41.7 14.5 32.7
Shree Renuka Sugars 49.3 11.7 19.4
Uttam Sugar Mills 370.6 7.6 12.5
Magadh Sugar & Energy 755.6 7.6 8.1
Bannari Amman Sugars 2751.6 6.8 11.0
Dalmia Bharat Sugar & Industries 431.2 6.7 14.5
Dhampur Sugar Mills 249.4 5.4 14.0
Triveni Engineering & Industries 391.6 5.3 12.9
Avadh Sugar & Energy 638.9 5.1 11.6
Dwarikesh Sugar Industries 78.5 5.0 15.8
Ugar Sugar Works 85.8 4.8 13.2
Balrampur Chini Mills 439.3 4.6 17.9
DCM Shriram Industries 228.3 2.7 17.4
EID Parry India 721.4 2.2 18.0

First Published - June 13, 2024 | 7:44 PM IST

संबंधित पोस्ट