facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारी

Swan Energy Share: लगातार दूसरे दिन स्वान एनर्जी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, उछाल के पीछे क्या है वजह

स्वान एनर्जी के शेयरों में यह तेजी तब आई है जब ग्लोबल एसेट मैनेजर BlackRock ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिये स्वान एनर्जी के शेयर 304 करोड़ रुपये में खरीद लिए थे।

Last Updated- July 09, 2024 | 11:07 AM IST
Stock Market

Swan Energy Stock Price: टेक्सटाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी स्वान एनर्जी के शेयर आज यानी मंगलवार को शुरुआती ट्रेड में NSE पर 5 प्रतिशत के अपर सर्किट पर 727.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हो गए। इसके विपरीत, Nifty 50 सुबह 10:04 बजे तक 0.25 प्रतिशत बढ़कर 24,382 के स्तर पर पहुंच गया था।

आज लगातार दूसरे दिन स्वान एनर्जी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। पिछले कारोबारी दिन भी कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया था। इस लिहाज से देखा जाए तो Swan Energy की शेयर प्राइस में दो दिनों में 10 फीसदी का उछाल आया है।

क्या है Swan Energy की शेयर प्राइस में उछाल की वजह

स्वान एनर्जी के शेयरों में यह तेजी तब आई है जब ग्लोबल एसेट मैनेजर ब्लैकरॉक (BlackRock) ने सोमवार को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिये स्वान एनर्जी के शेयर 304 करोड़ रुपये में खरीद लिए थे। NSE के ब्लॉक डील डेटा के अनुसार, अमेरिकी कंपनी ब्लैकरॉक ने अपनी तीन सहयोगियों के माध्यम से मुंबई की स्वान एनर्जी में लगभग 4.55 मिलियन शेयर का अधिग्रहण किया, जो स्वान एनर्जी के 1.45 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं।

शेयरों को 668.27 रुपये के एवरेज प्राइस पर खरीदा गया, जिससे कुल ट्रांजैक्शन की साइज 304.50 करोड़ रुपये हो गई।

साथ ही, कई संस्थाओं जैसे मॉरीशस स्थित प्राइवेट इक्विटी फंड 2i कैपिटल PCC (2i Capital PCC), EOS Multi-Strategy Fund AIFLNP VCIC, डोवटेल इंडिया फंड, एपिटोम ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स और पॉलोमी केतन दोशी (Paulomi Ketan Doshi) ने स्वान एनर्जी के शेयर 666.20 रुपये से 692.60 रुपये प्रति शेयर की प्राइस रेंज में बेचे।

जानें Swan Energy के बारे में

स्वान ग्रुप की कपड़ा, रियल एस्टेट, तेल और गैस और पेट्रोकेमिकल सेक्टर्स में मौजूदगी है। स्वान एनर्जी विभिन्न प्रकार के कपड़ों की मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग में शामिल है, जिसमें कपास, पॉलिएस्टर कॉटन, लिनन और विस्कोस फैब्रिक शामिल हैं, साथ ही नॉन-लाइक्रा प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी कमर्शियल और हाउसिंग रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज के डेवलपमेंट का भी काम करती है।

स्वान एनर्जी का कुल बाजार पूंजीकरण (m-cap) 22,794 करोड़ रुपये है। NSE डेटा के मुताबिक, इसके शेयर वर्तमान में 37.05 के पी/ई मल्टीपल पर ट्रेड कर रहे हैं।

First Published - July 9, 2024 | 11:07 AM IST

संबंधित पोस्ट