facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Stocks To Watch Today: JSW Steel, NTPC से ICICI Bank तक, इन शेयरों पर आज रहेगी बाजार की नजर

Stocks To Watch Today: JSW Energy का मुनाफा Q2FY25 में थोड़ा (2.3 प्रतिशत) बढ़कर ₹876.8 करोड़ पहुंचा।

Last Updated- October 25, 2024 | 9:38 AM IST
Stocks to watch
Representative Image

Stocks To Watch Today, October 25: भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स – सेंसेक्स और निफ्टी50 – हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग दिन, शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 को सपाट शुरुआत की ओर इशारा कर रहे हैं।

सुबह 7:28 बजे, GIFT निफ्टी 3.5 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 24,448.50 पर कारोबार करता दिखा, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद स्तर 24,452 से थोड़ा नीचे था।

यहां देखें आज (शुक्रवार) के सबसे महत्वपूर्ण स्टॉक्स:

आज इन कंपनियों के जारी होंगे Q2 नतीजे:

 DLF, JSW Steel, Bank of Baroda (BoB), IndiGo, Coal India, HPCL, IDBI Bank, J&K Bank, BPCL, Aegis Logistics, Balkrishna Industries, Cholamandalam Investment, Bank of Baroda, Poonawalla Fincorp, Shriram Finance, Bandhan Bank, Praj Industries, Bharat Electronics, Macrotech Developers, NLC India, Nuvama Wealth Management, और UTI Asset Management Company, Texmaco Rail & Engineering, और Torrent Pharmaceuticals.

NTPC: 

NTPC का मुनाफा Q2FY25 में 19.6 प्रतिशत बढ़कर ₹4,649 करोड़ हो गया है। वहीं, कंपनी की रेवन्यू 1.3 प्रतिशत घटकर ₹40,327.6 करोड़ रही।

ITC: 

ITC का मुनाफा Q2FY25 में साल दर साल 3 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर ₹5,078.3 करोड़ हो गया। साथ ही, कंपनी की रेवन्यू 16.8 प्रतिशत बढ़कर ₹19,327.7 करोड़ पहुंच गई।

Axis Bank:

भारतीय रिजर्व बैंक ने अमिताभ चौधरी को फिर से तीन साल के लिए MD & CEO के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी है। यह नियुक्ति 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी।

JSW Energy: 

JSW Energy का मुनाफा Q2FY25 में थोड़ा (2.3 प्रतिशत) बढ़कर ₹876.8 करोड़ पहुंचा।

GMR Airports: 

GMR Airports ने Q2FY25 में ₹428.8 करोड़ का नेट लॉस दर्ज किया, जो Q2FY24 में ₹190.4 करोड़ था।

IEX: 

Indian Energy Exchange का मुनाफा Q2FY25 में 28 प्रतिशत बढ़कर ₹106.1 करोड़ हो गया, जबकि रेवेन्यू  में 28.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ ₹139.2 करोड़ हो गया।

IndusInd Bank: 

IndusInd Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 39.2 प्रतिशत गिरकर ₹1,325.5 करोड़ पर आ गया, हालांकि नेट इंटरेस्ट इनकम 5.3 प्रतिशत बढ़कर ₹5,347.3 करोड़ हो गया।

Dixon Technologies:

 Dixon Technologies का मुनाफा Q2FY25 में शानदार 263.2 प्रतिशत बढ़कर ₹411.7 करोड़ हो गया, जो रेवेन्यू में 133.3 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी और असाधारण लाभ की वजह से हुआ।

Patanjali Foods:

Patanjali Foods ने Q2FY25 में 21.4 प्रतिशत का मुनाफा बढ़ाकर 309 करोड़ रुपये किया है, जबकि कंपनी की revenue 8,154.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

UBL:

United Breweries का मुनाफा Q2FY25 में 23 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 132.3 करोड़ रुपये हो गया है, और revenue में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ यह 2,116.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

Ujjivan Small Finance Bank:

Ujjivan Small Finance Bank के Board ने S बालकृष्ण कमथ को Chief Financial Officer नियुक्त किया है, जिनका कार्यकाल 3 जनवरी 2025 या उससे पहले शुरू होगा।

Chalet Hotels:

Chalet Hotels ने इस साल 138.5 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है, जो पिछले साल के मुनाफे से विपरीत है, हालांकि revenue में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

First Published - October 25, 2024 | 8:58 AM IST

संबंधित पोस्ट