facebookmetapixel
Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्सStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरिया

Stocks to Watch: आज Mphasis, Tata Motors, Adani Green, Samvardhana समेत इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के लगातार तीसरी बार 72 सदस्यीय मंत्रिपरिषद के प्रमुख के रूप में शपथ लेने से निवेशकों की चिंता कम होने की संभावना है।

Last Updated- June 10, 2024 | 9:27 AM IST
Stocks To watch today

Stocks to Watch, 10 June: पिछले सप्ताह के दौरान अच्छी तेजी के बाद सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत धीमी गति से हो सकती है। सुबह 7:40 बजे, GIFT निफ्टी 30 अंक गिरकर 23,295 के स्तर पर था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के लगातार तीसरी बार 72 सदस्यीय मंत्रिपरिषद के प्रमुख के रूप में शपथ लेने से निवेशकों की चिंता कम होने की संभावना है।

शेयर बाजार की निगाहें पर अब पूर्ण बजट पर

इसके अलावा शेयर बाजार के लिए अगला बड़ा ट्रिगर 2024-25 का पूर्ण केंद्रीय बजट रहेगा, जो नई गठबंधन सरकार के तहत एक महीने से भी कम समय में पेश किया जाएगा।

वैश्विक स्तर की बात करें तो एशिया बाजारों में सेंटीमेंट कमजोर दिख रहे हैं और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.8 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है जबकि जापान का निक्केई 0.5 प्रतिशत ऊपर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग और चीन के शेयर बाजार आज छुट्टी के कारण बंद हैं।

आज इन शेयरों पर होगा निवेशकों का फोकस;

Adani Green Energy: ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी ग्रुप ने पवन से बिजली पैदा करने के लिए श्रीलंका में परियोजनाएं स्थापित करने को लेकर 1 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश करने की योजना बनाई है।

Tata Motors: टाटा ग्रुप की ऑटो-आर्म ने अपनी अल्ट्रोज़ हैचबैक का एक स्पोर्टी एडिशन अल्ट्रोज़ रेसर लॉन्च किया है। रेसर 9.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर तीन वेरिएंट में उपलब्ध है।

Mphasis: रिपोट्स के अनुसार, ब्लैकस्टोन ग्रुप की सहयोगी कंपनी बीसीपी टोपको IX पीटीई सोमवार को ब्लॉक डील के जरिये 2,350 रुपये प्रति शेयर के आधार मूल्य पर आईटी कंपनी में कम से कम 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी।

Gland Pharma: कंपनी ने श्रीनिवास सादु को कंपनी का कार्यकारी अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त किया है।

Samvardhana Motherson International: मूडीज रेटिंग (मूडीज) ने सैमवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (SAMIL) और सैमवर्धन मदरसन ऑटोमोटिव सिस्टम्स ग्रुप बी.वी. (SMRP B.V), एसएएमआईएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी की क्रेडिट रेटिंग को अपग्रेड किया है।

एजेंसी ने दोनों कंपनियों की लॉन्ग टर्म रेटिंग को Ba1 (अपग्रेड के लिए समीक्षाधीन) से Baa3 (आउटलुक स्टेबल) में अपग्रेड कर दिया गया है।

Magnum Ventures : निदेशक मंडल ने मौजूदा मशीनरी की मरम्मत, बहाली, उन्नयन, संशोधन, पेपर यूनिट के वार्षिक रखरखाव में सुधार के उद्देश्य से 08 जून, 2024 से एक महीने की अवधि के लिए पेपर मिल के संचालन को बंद करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने यह कदम उत्पाद की गुणवत्ता और मात्रा बढ़ाने को लेकर उठाया है।

First Published - June 10, 2024 | 9:23 AM IST

संबंधित पोस्ट