facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

Stocks To Watch: Q1 नतीजों के बाद आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, HDFC Bank, ICICI Bank और RIL पर रहेगा फोकस

Stocks to Watch today, July 21, 2025: रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, यस बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील आज देखने लायक कुछ प्रमुख स्टॉक में शामिल हैं।

Last Updated- July 21, 2025 | 9:21 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to Watch today, 21 July: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार (21 जुलाई) को सपाट या गिरावट में खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ़्टी फ्यूचर्स (Gift Nifty Futures) सुबह 8 बजे 20 अंक की गिरावट के साथ 25,012 पर था। यह बाजार के मामूली गिरावट में खुलने का संकेत देता है।

बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आज कई कारकों से प्रभावित होने की संभावना है। इनमे पहली तिमाही के नतीजे, जून माह के बुनियादी ढांचे के उत्पादन के आंकड़े, एफआईआई का रुझान और वैश्विक बाजारों से संकेत शामिल हैं।

इस बीच, सोमवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर;

Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में उम्मीद से बेहतर मुनाफा कमाया। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 78.3 फीसदी बढ़ा। एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी बेचने से करीब 9,000 करोड़ रुपये की एकमुश्त कमाई होने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। हालांकि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में संचयी शुद्ध आय 5.1 फीसदी बढ़ी जो उम्मीद से कम है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही की तुलना में कंपनी की आय 6.8 फीसदी घटी है।

ICICI Bank: प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI Bank ने बीती जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। बैंक ने शनिवार को बताया कि जूम तिमाही में उसका स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 15.5% बढ़कर 12,768.21 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 11,059.11 करोड़ रुपये था। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी 10.6% की बढ़ोतरी हुई और यह 21,635 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 19,553 करोड़ रुपये थी।

यह भी पढ़ें: Q1 Results Today: निवेशकों के लिए बड़ा दिन, आज 46 कंपनियों के आएंगे नतीजे; चेक करें पूरी लिस्ट

HDFC Bank: प्राइवेट सेक्टर के देश के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने शनिवार को वित्त-वर्ष 26 की पहली तिमाही के रिजल्ट की घोषणा कर दी। बीती अप्रैल-जून 2025 तिमाही में बैंक ने कुल 18,155.21 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। यह पिछले साल के मुकाबले 12.24% अधिक है। यह एक्सपर्ट्स की उम्मीदों से भी बेहतर रहा। एक्सपर्ट्स ने इस तिमाही में 17,385 करोड़ रुपये के मुनाफे की उम्मीद थी। इसके साथ ही बैंक का स्टैंडअलोन नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 5.4% बढ़कर 31,438 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

JSW Steel: जेएसडब्ल्यू स्टील ने साल 25-26 की जून तिमाही (वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही) के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में पिछले साल के मुकाबले 158 प्रतिशत की उछाल दर्ज की है और यह बढ़कर 2,184 करोड़ रुपये हो गया है। ज्यादा वॉल्यूम और प्रमुख कच्चे माल कोकिंग कोल की कम लागत के कारण यह वृद्धि हुई है। एक साल पहले की अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 845 करोड़ रुपये रहा था। यह शुद्ध लाभ ब्लूमबर्ग के 2,095 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक रहा। वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में समेकित आधार पर जेएसडब्ल्यू स्टील का कुल राजस्व 43,147 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले के 42,943 करोड़ रुपये के मुकाबले 0.5 प्रतिशत अधिक रहा। ब्लूमबर्ग ने 43,004 करोड़ रुपये के राजस्व का अनुमान लगाया था।

PCBL Chemical: कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर बाजारों को सूचित किया है कि केंद्रीय कर एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क, कोचीन ने वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए इनपुट सर्विस क्रेडिट के कथित गलत दावे के संबंध में एक आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, ₹1,74,05,532 की प्रस्तावित मांग को रद्द कर दिया गया है। हालाँकि, ₹1,15,55,539 के ब्याज और जुर्माने सहित ₹1,55,15,539 की मांग की पुष्टि हो गई है। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि जारी किए गए आदेश के कंपनी के मूल्यांकन के अनुसार, उक्त आदेश से कंपनी की वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ा है।

Brigade Enterprises: रियल एस्टेट डेवलपर ने बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड-होसकोटे कॉरिडोर में ₹588.33 करोड़ में 20.19 एकड़ ज़मीन का अधिग्रहण किया है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, यह अधिग्रहण अनंतय प्रॉपर्टीज़ प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से किया गया है, जो ब्रिगेड एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

Globe Civil Projects: कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर बाजारों को सूचित किया है कि उसे एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड से ₹172.99 करोड़ का ईपीसी ऑर्डर मिला है। इस परियोजना में पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए बुनियादी ढाँचे और भवनों का विकास शामिल है। यह परियोजना 21 महीनों में पूरी होनी है।

Yes Bank: 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही में बैंक का नेट मुनाफा 801 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में दर्ज ₹502 करोड़ से 59.4 प्रतिशत अधिक है। शुद्ध ब्याज मार्जिन तिमाही आधार पर 2.5 प्रतिशत पर स्थिर रहा। यह सालाना आधार पर 10 आधार अंकों की वृद्धि दर्शाता है। गैर-ब्याज आय ₹1,752 करोड़ रही, जो साल-दर-साल 46.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। CASA अनुपात साल-दर-साल 200 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 32.8 प्रतिशत हो गया, जिसे CASA जमाओं में 10.8 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि का समर्थन प्राप्त हुआ।

RBL: बैंक को जून 2025 तिमाही में बड़ा झटका लगा है। बैंक का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) आधार पर 46% गिरकर ₹200 करोड़ रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹371.5 करोड़ था। मुनाफे में ये गिरावट मुख्य रूप से Net Interest Income (NII) में कमी और प्रोविजनिंग बढ़ने की वजह से हुई है।

Dr. Reddy’s: Tफार्मा कंपनी ने अपने नवीनतम एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर बाजारों को सूचित किया कि यूएसएफडीए ने 10 जुलाई से 18 जुलाई, 2025 तक आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में अपने एफटीओ 11 फॉर्मूलेशन सुविधा में जीएमपी और प्री-अप्रूवल निरीक्षण किया।

Union Bank of India: बैंकिंग फर्म ने 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अपने मुनाफे में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज ₹3,679 करोड़ से बढ़कर ₹4,116 करोड़ हो गया। हालांकि, शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 29 आधार अंकों (bps) की गिरावट के साथ 2.76 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष आधार पर) रह गया। इस बीच, तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज आय भी 3.18 प्रतिशत घटकर ₹9,113 करोड़ रह गई, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह ₹9,412 करोड़ थी।

Central Bank of India: बैंक का नेट मुनाफा 30 जून को समाप्त तिमाही में 32.84 फीसदी बढ़कर 1,169 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 880 करोड़ रुपये था।

First Published - July 21, 2025 | 8:34 AM IST

संबंधित पोस्ट