facebookmetapixel
AI कंपनियों में निवेश की होड़: प्रोसस ने भारत में बढ़ाया अपना इन्वेस्टमेंट, अरिविहान और कोडकर्मा भी शामिलBalaji Wafers की 10% हिस्सेदारी खरीदने की होड़, कई दिग्गज PE फर्में दौड़ मेंडेरी सेक्टर पर अमेरिकी रुख में नरमी का संकेत, प्रीमियम चीज पर जोरदेश का स्मार्टफोन निर्यात ₹1 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम से भारत बना ग्लोबल मोबाइल हबसरकार का बड़ा कदम: डेटा सेंटर डेवलपर्स को 20 साल तक टैक्स छूट का प्रस्तावनिवेशकों के लिए अलर्ट: चांदी बेच मुनाफा कमाएं, साथ ही अपना पोर्टफोलियो भी दुरुस्त बनाएंPM मोदी बोले- ऊर्जा जरूरतों के लिए विदेशी निर्भरता घटानी होगी, आत्मनिर्भरता पर देना होगा जोरEditorial: E20 लक्ष्य समय से पहले हासिल, पर उठे सवाल; फूड बनाम फ्यूल की बहस तेजअमित शाह बोले- हिंदी को विज्ञान-न्यायपालिका की भाषा बनाना समय की जरूरत, बच्चों से मातृभाषा में बात करेंडिजिटल दौर में बदलती हिंदी: हिंग्लिश और जेनजी स्टाइल से बदल रही भाषा की परंपरा

Stocks to Watch today, June 17: NTPC से लेकर Vishal Mega Mart, Sona BLW और Zee Ent तक; आज इन 10 स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

Stocks to Watch today, June 17, 2025: एशियन पेंट्स, सोना बीएलडब्ल्यू, तानला प्लेटफॉर्म्स, एमफैसिस उन शेयरों में शामिल हैं जिन पर आज फोकस बना रहेगा।

Last Updated- June 17, 2025 | 8:37 AM IST
Stocks To watch today

Stocks to Watch today, June 17: बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स की चाल आज कई कारकों से प्रभावित होने की संभावना है। इनमें बैंक ऑफ जापान का ब्याज दर निर्णय, इजरायल-ईरान के बीच बढ़ता तनाव, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय नीति बैठक की शुरुआत, तेल की कीमतें, विदेशी निवेशकों का रुख और वैश्विक बाजारों के संकेत शामिल हैं।

एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (17 जून) को सपाट या लाल निशान में ओपन हो सकते है। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:55 बजे 49.50 अंक या 0.20% की गिरवाट लेकर 24,960 पर था। यह बाजार के लाल निशान में खुलने का संकेत देता है। इससे पहले सोमवार को बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए थे।

यह भी पढ़ें…तेजी से बढ़ रहीं तेल की कीमतें… फिर भी शेयर बाजार में गिरावट का खतरा नहीं, आंकड़े बताते हैं चौंकाने वाला ट्रेंड

इस बीच, मंगलवार 17 जून को इन स्टॉक्स पर रखें नजर;

Zee Entertainment: कंपनी प्रमोटर समूह संस्थाओं से 2,237.44 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इससे प्रमोटर शेयरधारिता बढ़कर 18.4 प्रतिशत हो जाएगी।

NTPC: बोर्ड की बैठक शनिवार, 21 जून, 2025 को होने वाली है। इसमें ₹18,000 करोड़ तक के बांड/एनसीडी जारी करने पर विचार किया जाएगा।

Sona BLW Precision Forgings:चेयरमैन संजय कपूर के आकस्मिक निधन के बाद कंपनी का बोर्ड जल्द ही नए चेयरमैन का चुनाव करने के लिए बैठक करेगा। कंपनी ने भरोसा दिलाया कि सीईओ विवेक विक्रम सिंह के नेतृत्व में परिचालन बिना किसी व्यवधान के जारी रहेगा।

Tanla Platforms: बोर्ड ने ₹1 फेस मूल्य वाले 20,00,000 शेयरों के बायबैक (Buy Back) को मंजूरी दे दी। ये कुल शेयरों की संख्या का 1.49 प्रतिशत है और इसकी कीमत ₹875 प्रति शेयर है।

Biocon: कंपनी ने सोमवार को ₹4,500 करोड़ जुटाने के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया। इसके तहत फर्म 13.9 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। ये इसके मौजूदा बकाया इक्विटी बेस का 11.6 प्रतिशत है। QIP के लिए फ्लोर प्राइस ₹323.2 तय किया गया है।

Mphasis: आईटी सेवा कंपनी ने यूएस और यूके स्थित एआई कंपनी सिक्सफोल्ड के साथ साझेदारी की है, जो बीमा अंडरराइटर्स के लिए जनरेटिव एआई उपकरण प्रदान करती है।

Vishal Mega Mart: रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी की प्रवर्तक इकाई समयत सर्विसेज एलएलपी एक ब्लॉक डील के जरिये अपनी लगभग 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। इसका लक्ष्य 58.8 करोड़ डॉलर जुटाना है।

Asian Paints: RIL ने सोमवार को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के ज़रिए एशियन पेंट्स के 85 लाख शेयर ₹2,207 प्रति शेयर के हिसाब से बेच दिए। दूसरी ओर, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने ₹2,207 प्रति शेयर के हिसाब से 85 लाख शेयर खरीदे लिए। RIL ने गुरुवार को भी एशियन पेंट्स में 3.5 करोड़ इक्विटी शेयर या 3.64 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी।

HCL Technologies: एचसीएलटेक ने अनुबंध की शर्तों के तहत ई.ओ.एन. के क्लाउड बुनियादी ढांचे के परिवर्तन का समर्थन करने के लिए यूरोपीय ऊर्जा कंपनी ई.ओ.एन. के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है।

Ramkrishna Forgings:प्रमोटर कंपनी में बाजार मूल्य से लगभग तीन गुना कीमत वाले वारंट के माध्यम से नई पूंजी डालेंगे। 5 जून को कंपनी ने शेयर बाजारों को कंपनी के प्रमोटरों को वारंट जारी करने के बारे में सूचित किया, जिनमें से प्रत्येक वारंट 2 रुपये के अंकित मूल्य की एक इक्विटी में परिवर्तनीय या विनिमय योग्य है। शेयरधारकों की मंजूरी के लिए 28 जून को एक असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाई गई है।

Nazara Technologies: नज़ारा टेक्नोलॉजीज़ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रेसेंशियल बेसिस पर एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस प्रस्ताव के तहत कंपनी 50,00,000 इक्विटी शेयर जारी करेगी। हर शेयर का फेस वैल्यू ₹4 है और इसे ₹990 प्रति शेयर की दर से जारी किया जाएगा। यह शेयर Axana Estates LLP को प्राइवेट प्लेसमेंट के ज़रिए दिए जाएंगे। इस प्रस्तावित अलॉटमेंट से कंपनी को कुल ₹495 करोड़ की राशि मिलेगी।

First Published - June 17, 2025 | 8:21 AM IST

संबंधित पोस्ट