facebookmetapixel
NPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबसअमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने किया साफ: आधार सिर्फ पहचान के लिए है, नागरिकता साबित करने के लिए नहींBihar चुनाव के बाद लालू परिवार में भूचाल, बेटी रोहिणी ने राजनीति और परिवार दोनों को कहा ‘अलविदा’1250% का तगड़ा डिविडेंड! अंडरवियर बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते₹4 करोड़ कम, लेकिन RR चुना! जानिए क्यों Jadeja ने CSK को कहा अलविदा75% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मा कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते25 की उम्र में रचा इतिहास! मैथिली ठाकुर बनीं बिहार की सबसे कम उम्र की MLA; जानें पिछले युवा विजेताओं की लिस्टDividend Stocks: अगले हफ्ते 50 से अधिक कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, शेयधारकों को मिलेगा अतिरिक्त मुनाफा

Stocks to Watch: आज फोकस में रहेंगे TCS, Adani Group, IndusInd Bank, Aster DM, RVNL, Cipla जैसे स्टॉक्स

Stocks to Watch on October 12, 2023: RBI ने SBI Mutual Fund को 10 अक्टूबर, 2024 तक IndusInd Bank में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दी है।

Last Updated- October 12, 2023 | 8:51 AM IST
Stocks to Watch: TCS, Adani Group, IndusInd Bank, Aster DM, RVNL, Cipla

Stocks to Watch, October 12: भारत और अमेरिका में प्रमुख महंगाई दर के आंकड़ों से पहले इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को सपाट शुरुआत कर सकते हैं।

सुबह 7:30 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स निफ्टी फ्यूचर के आखिरी क्लोजिंग के मुकाबले 19,847 पर लगभग सपाट था।

अमेरिका में डॉव और S&P 500 ओवरनाइट 0.43 प्रतिशत तक बढ़ गए जबकि नैस्डैक कंपोजिट में 0.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। US FOMC मीटिंग के फैसलों से पता चला है कि अधिकारी रेट में एक और बढ़ोतरी को उचित मानते हैं, लेकिन महंगाई दर को 2 प्रतिशत के टॉरगेट पर लाने के उद्देश्य से बढ़ते जोखिम को संतुलित करना चाहते हैं।

आज एशियाई शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। साउथ कोरिया का कोप्सी, जापान का Nikkei और हांगकांग का हैंग सेंग (Hang Seng) 1-1.8 फीसदी चढ़े, जबकि ऑस्ट्रेलिया के S&P/ASX 200 में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

इस बीच, आज के कारोबार में फोकस में रखने लायक कुछ Stocks यहां दिए गए हैं:

Q2 earnings today: इंफोसिस, एचसीएल टेक, अनाद राठी, एंजेल वन, HDFC AMC, केसोराम इंडस्ट्रीज के आज वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के रिजल्ट आएंगे।

TCS: कंपनी ने 4,150 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 17,000 करोड़ रुपये के शेयरों की बॉयबैक की घोषणा की। कंपनी ने दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 8.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 11,342 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया। तिमाही के लिए राजस्व 59,692 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर (YoY) 7.9 प्रतिशत अधिक है।

Also Read: Oneclick IPO Listing: लॉजिस्टिक्स सर्विसेज देने वाली कंपनी की 41 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री

Delta Corp: कंपनी ने अपने दूसरी तिमाही (Q2) के नेट मुनाफे में एक साल पहले के मुकाबले 1.68 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 69.4 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। इसका समेकित राजस्व (consolidated revenue) केवल 0.2 प्रतिशत बढ़कर 270.6 करोड़ रुपये हो गया।

Adani Group: सेबी अदाणी ग्रुप और British Virgin Islands में निगमित (incorporated ) एक फंड के बीच संबंधों की जांच कर रहा है ताकि यह देखा जा सके कि क्या शेयर ऑनरशिप नियमों का उल्लंघन हुआ है। यह जानकारी रॉयटर्स ने दी।

अदाणी एंटरप्राइजेज ने 1 लाख रुपये फेस वैल्यू वाले 70,000 नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCDs) के आवंटन के माध्यम से 700 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Jindal Group: बिज़नेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट ने बताया कि जिंदल पावर (JPL) ने गो फर्स्ट के लिए रुचि पत्र (expression of interest- EoI)) जमा की है, जो इस साल मई से दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है।

JSW Steel, Vedanta: बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट ने बताया कि JSW Steel और आर्सेलरमित्तल ने कई प्राइवेट इक्विटी फंडों के साथ मिलकर ESL Steel के स्वामित्व वाली लौह अयस्क (iron ore) खदानों और स्टील प्लांट के अधिग्रहण में रुचि जाहिर की है, जो अनिल अग्रवाल की वेदांता लिमिटेड का हिस्सा है।

Also Read: स्मॉल-मिडकैप में भारी निकासी, इक्विटी फंडों की चमक घटी…SIP में निवेश बढ़ा

JSW Steel को 17.66 मिलियन टन रिजर्व के साथ कर्नाटक में जयसिंहपुरा आयरन ओर नॉर्थ ब्लॉक के लिए पसंदीदा बोलीदाता भी घोषित किया गया था।

Aster DM: प्राइवेट इक्विटी फर्म BPEA EQT और ओन्टारियो टीचर्स पेंशन प्लान बोर्ड (Ontario Teachers’ Pension Plan Board) उन कंपनियों में से हैं, जो एस्टर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड की भारतीय कारोबार सहित संपत्तियों के अधिग्रहण के लिए एक सौदे पर विचार कर रही हैं।

IndusInd Bank: RBI ने SBI Mutual Fund को 10 अक्टूबर, 2024 तक बैंक में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दी है।

Cipla: कंपनी की इकाई इन्वाजेन फार्मास्यूटिकल्स (InvaGen Pharmaceuticals ) को स्वैच्छिक कार्रवाई संकेत के रूप में अपनी लॉन्ग आइलैंड फैसिलिटी के निरीक्षण के बाद US FDA से EIR प्राप्त हुआ है।

RVNL: कंपनी को 28.73 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

Aurobindo Pharma: कंपनी की शाखा CuraTeQ Biologics ने बायोलॉजिकल के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन के लिए सिंगापुर के Merck Sharp & Dohme के साथ एक आशय पत्र (letter of intent) पर हस्ताक्षर किए हैं।

Also Read: सीएलएसए ने भारतीय निवेश पर दांव बढ़ाया, भारत को 18.2 प्रतिशत का भारांक दिया

EMS: कंपनी को 270.82 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है।

RPG Group: आरपीजी ग्रुप ने अनंत गोयनका को अपना उपाध्यक्ष नियुक्त किया। वह CEAT और जेनसार टेक्नोलॉजीज (Zensar Technologies) के उपाध्यक्ष के रूप में काम करना जारी रखेंगे।

First Published - October 12, 2023 | 8:51 AM IST

संबंधित पोस्ट