facebookmetapixel
MSME को अब मिलेगा लोन का बड़ा सपोर्ट, बैंकिंग सिस्टम में भरोसा बढ़ा: SBI चेयरमैन CS SettyBusiness Standard BFSI Summit: Hall 2Q2 नतीजों के बाद दिग्गज ऑयल PSU Stock पर ब्रोकरेज ने बदली रेटिंग; खरीदे, बेचें या होल्ड करेंअमेरिका-यूरोप उलझे, टैरिफ के बावजूद चीन कमा रहा ट्रिलियनBFSI Summit 2025: PSU बैंक दे रहे BFSI सेक्टर को नई ऊंचाई- M NagarajuAGI से पहले ही Microsoft ने मजबूत की पकड़, OpenAI में 27% स्टेक पक्काभारतीय रियल एस्टेट में बड़ा बदलाव! विदेशी पैसा 88% घटा, अब घरेलू निवेशकों का जलवा30 नवंबर तक पेंशनर्स कर लें यह जरूरी काम, वरना दिसंबर में रुक सकती है पेंशनGold Silver Price: शादियों के सीजन में सोने-चांदी की चमक बढ़ी! गोल्ड 1.19 लाख के पार, सिल्वर 1.45 लाख के करीबBusiness Standard BFSI Summit 2025

स्मॉल-मिडकैप में भारी निकासी, इक्विटी फंडों की चमक घटी…SIP में निवेश बढ़ा

इक्विटी योजनाओं ने पिछले महीने 14,090 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया, जो अगस्त (20,250 करोड़ रुपये) के मुकाबले 30 प्रतिशत कम है।

Last Updated- October 11, 2023 | 10:09 PM IST
SIP

सितंबर में इक्विटी म्युचुअल फंड (MF) योजनाओं में शुद्ध पूंजी प्रवाह घट गया। इसका कारण स्मॉलकैप और मिडकैप योजनाओं में भारी निकासी रही। भारत में म्युचुअल फंडों के संगठन (Amfi) द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि इक्विटी योजनाओं ने पिछले महीने 14,090 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया, जो अगस्त (20,250 करोड़ रुपये) के मुकाबले 30 प्रतिशत कम है।
:
एसआईपी विकल्प के जरिये हुए रिकॉर्ड निवेश की वजह से सकल निवेश प्रवाह 42,160 करोड़ रुपये पर मजबूत बना रहा। सकल एसआईपी का योगदान सितंबर में 16,042 करोड़ रुपये के नए सर्वाधिक ऊंचे स्तर पर पहुंच गया।
साथ ही, कुछ खास इक्विटी योजनाओं में निकासी भी बढ़ गई। सितंबर में स्मॉलकैप योजनाओं से निवेशकों ने 4,200 करोड़ रुपये निकाले, जो जनवरी 2020 के बाद से सर्वाधिक बड़ा आंकड़ा है। वहीं इन योजनाओं में नया निवेश भी लगातार बढ़ा और सितंबर में यह 6,875 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मिडकैप फंडों के मामले में, निकासी मासिक आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 3,234 करोड़ रुपये हो गई।
निकासी में वृद्धि महंगे मूल्यांकन की चिंताओं के बीच हुई है। कुछ ब्रोकरों के अनुसार, मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंटों में मूल्यांकन ज्यादा बढ़ गया था और इस वजह से वे लार्जकैप की तुलना में कम आकर्षक रह गए। साथ ही, कुछ कारोबारी सत्रों के दौरान स्मॉलकैप शेयरों में हुई बड़ी बिकवाली से निवेशकों ने इस सेगमेंट के फंडों से भी अपना निवेश निकलना उचित समझा।
12 सितंबर को मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों ने 2023 में अपनी एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की थी। तब स्मॉलकैप 100 सूचकांक 4.1 प्रतिशत, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 3.1 प्रतिशत गिर गया था।
मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के विश्लेषक (मैनेजर रिसर्च) मेलविन सांतारिता ने कहा, ‘स्मॉलकैप और मिडकैप, दोनों में शुद्ध प्रवाह की मात्रा पिछले महीनों की तुलना में घटी है। इसके बाद भी वे शुद्ध प्रवाह हासिल करने वाले सबसे बड़े सेगमेंटों में बने रहे। स्मॉलकैप और मिडकैप में निवेश में कमी को निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के साथ साथ बढ़े हुए मूल्यांकन से जुड़ी चिंताओं को जिम्मेदार माना जा सकता है।’
महीने की मजबूत शुरुआत के बाद, बाजारों ने कुछ बढ़त गंवा दी और सितंबर में निफ्टी-50 तथा सेंसेक्स में 2 प्रतिशत और 1.5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। समान महीने में, निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.9 प्रतिशत तेजी आई और निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 0.1 प्रतिशत कमजोरी के साथ बंद हुआ।

First Published - October 11, 2023 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट