facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

Oneclick IPO Listing: लॉजिस्टिक्स सर्विसेज देने वाली कंपनी की 41 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री

खुदरा निवेशकों ने इस आईपीओ में खास रुचि दिखाई थी यही कारण था कि ये आईपीओ ओवरऑल 185 गुना से अधिक भरा था।

Last Updated- October 11, 2023 | 12:08 PM IST
IPO

Oneclick IPO Listing: लॉजिस्टिक्स सर्विसेज देने वाली कंपनी वनक्लिक लॉजिस्टिक्स (Oneclick Logistics) के शेयरों की आज 41 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री हुई। हालांकि ये धमाकेदार एंट्री ज्यादा देर टिकी नहीं और लिस्टिंग के बाद ही शेयर पिसलकर लोअर सर्किट पर आ गए।

खुदरा निवेशकों ने इस आईपीओ में खास रुचि दिखाई थी यही कारण था कि ये आईपीओ ओवरऑल 185 गुना से अधिक भरा था। आज इसके शेयर 99 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। 140 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 41.41 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला।

हालांकि तेजी ज्यादा देर नहीं चली और लिस्टिंग के बाद ही शेयर टूटकर 133 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि अब आईपीओ निवेशक 34.34 फीसदी मुनाफे में हैं।

ये भी पढ़ें- PayU IPO: फरवरी में आईपीओ लाने की तैयारी में PayU

IPO को कैसा मिला था रिस्पांस

कंपनी का 9.91 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 सितंबर-3 अक्टूबर के बीच खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 185.21 गुना सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों का हिस्सा 224.19 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 10,00,800 नए शेयर जारी हुए हैं।

ये भी पढ़ें- IRM Energy IPO: 18 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ, जानें क्या है प्राइस बैंड

कंपनी के बारे में

वनक्लिक लॉजिस्टिक्स 2017 में बनी कंपनी है जो कि इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सर्विसेज और सॉल्यूशन्स मुहैया कराती है। यह नॉन-वेसल ऑपरेटिंग कॉमन कैरियर, समुद्र और हवाई रास्ते से फ्रेट फारवर्डिंग, बल्क कार्गो हैंडलिंग, कस्टम क्लियरेंस और अलाइड लॉजिस्टिक्स एंड ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज मुहैया कराती है। इसके क्लाइंट्स भारत के अलावा चीन, यूरोप, सिंगापुर और मलेशिया से हैं। यह लगभग सभी अहम पोर्ट्स पर काम कर रही है।

 

First Published - October 11, 2023 | 12:08 PM IST

संबंधित पोस्ट