facebookmetapixel
Infosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: शुरुआती रुझानों में NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार किया- चुनाव आयोगStock Market Update: एनडीए को बढ़त से बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स–निफ्टी ने संभाली गिरावट; आईटी स्टॉक्स पर दबावBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबाव

Stocks to watch on July 2: आज फोकस में रहेंगे Patanjali Foods, CSB Bank, DCX Systems, NMDC जैसे स्टॉक्स

Stocks in Focus: पतंजलि आयुर्वेद से नॉन-फूड बिजनेस के तहत हेयर केयर, स्किन केयर, डेंटल केयर और होम केयर व्यापार अधिग्रहण के लिए बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट किया।

Last Updated- July 02, 2024 | 7:47 AM IST
trade

Stocks to watch on Tuesday, July 2, 2024: सोमवार को हाई लेवल पर बंद होने के बाद, सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स मंगलवार को पॉजिटिव बने रह सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी से भी सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स (GIFT Nifty futures) ने निफ्टी 50 फ्यूचर्स (Nifty 50 futures) के मुकाबले 43 अंक अधिक 24,249 स्तर पर सकारात्मक शुरुआत की बात कही।

एशिया के बाजारों में मिले-जुले रुझान का संकेत मिला, जापान का निक्केई 225 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ सपाट कारोबार कर रहा था, जबकि ब्रॉड-आधारित टॉपिक्स (Topix) 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। इसके विपरीत साउथ कोरिया के कोस्पी (Kospi) में 0.7 फीसदी की गिरावट आई।

ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 मामूली 0.11 प्रतिशत नीचे था। इसके अलावा, हांगकांग का हैंग सेंग (Hang Seng) इंडेक्स फ्यूचर्स 0.28 प्रतिशत गिर गया।

अमेरिकी बाजारों में, टेक-फोकस्ड नैस्डैक (Nasdaq) में 0.83 प्रतिशत की तेजी आई। 30 शेयरों वाले डॉव जोन्स में 0.13 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि व्यापक S&P 500 मामूली 0.27 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

इस बीच आइये जानते हैं भारतीय शेयर बाजार में आज फोकस में रखने वाले टॉप स्टॉक्स

Patanjali Foods: पतंजलि आयुर्वेद से नॉन-फूड बिजनेस के तहत हेयर केयर, स्किन केयर, डेंटल केयर और होम केयर व्यापार अधिग्रहण के लिए बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट किया। कुल अधिग्रहण मूल्य 1,100 करोड़ रुपये है, जो पांच किस्तों में भुगतान किया जाएगा। अधिग्रहण में सभी चल संपत्ति, अचल संपत्ति, कॉन्ट्रैक्ट और लाइसेंस शामिल हैं।

CSB Bank: सीएसबी बैंक ने 25,099 करोड़ रुपये के ग्रॉस एडवांस में 17.8 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की। कुल डिपॉजिट 22.2 प्रतिशत बढ़कर 29,920 करोड़ रुपये हो गई। CASA डिपॉजिट 1.3 प्रतिशत कम हो गई, जबकि टर्म डिपॉजिट 32.7 प्रतिशत बढ़कर 22,471 करोड़ रुपये हो गई। सोने और सोने के आभूषणों से एडवांस 24 प्रतिशत बढ़कर 12,487 करोड़ रुपये हो गए।

Hero MotoCorp: हीरो मोटोकॉर्म की कुल जून में बिक्री 15 फीसदी सालाना वृद्धि के साथ 5.03 लाख यूनिट रही। घरेलू बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 4.91 लाख यूनिट हुई। कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो (ev portfolio) को नए उत्पादों के साथ विस्तार करने की योजना बनाई है। जून में निर्यात 12,032 इकाई से घटकर 14,236 यूनिट हो गया।

DCX Systems: कंपनी को L&T से इलेक्ट्रॉनिक मॉड्यूल की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई के लिए 1,250 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। यह ऑर्डर तीन साल की अवधि में पूरा किया जाएगा।

IOL Chemicals: आईओएल केमिकल्स को चीन के ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी NMPA से फेनोफिब्रेट के लिए मंजूरी मिली, जिससे कंपनी को इसे चीनी बाजार में निर्यात करने की अनुमति मिली। फेनोफिब्रेट का उपयोग खून में हाई कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड के इलाज में होता है।

Eicher Motors: आयशर मोटर्स के तहत आने वाली रॉयल एनफील्ड की जून में बिक्री सालाना आधार पर 5 फीसदी घटकर 73,141 इकाई रही। निर्यात 27 फीसदी घटकर 7,024 इकाई रह गया। 350 cc तक के इंजन क्षमता वाले मॉडलों की बिक्री 10 फीसदी घटकर 61,465 इकाई रही, जबकि 350 cc से अधिक इंजन क्षमता वाले मॉडलों की बिक्री जून में 38 फीसदी 11,676 इकाई हो गई।

Tata Motors: टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री वार्षिक आधार पर 8 फीसदी घटकर 74,147 इकाई रही। कुल कमर्शियल वाहन (सीवी) बिक्री 7 प्रतिशत घट गई, जबकि कुल पैसेंजर वाहन (PV) बिक्री 8 फीसदी घटकर 43,624 इकाई रह गई। निर्यात 13 फीसदी बढ़कर 1,457 इकाई हो गया।

TVS Motor: टीवीएस मोटर्स की कुल ऑटो बिक्री सालाना आधार पर 3.34 लाख इकाई रही। कुल दोपहिया बिक्री 6 फीसदी बढ़कर 3.22 लाख इकाई हो गई। घरेलू दोपहिया बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 2.56 लाख इकाई हो गई। इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 15,859 इकाई हो गई। निर्यात 3.9 फीसदी घटकर 76,074 इकाई रह गया।

Carysil: केरीसिल ने फंड जुटाने के लिए QIP लॉन्च किया। 837.89 रुपये का फ्लोर प्राइस सोमवार के स्टॉक के क्लोजिंग प्राइस से अधिक है। कंपनी, अगर चाहे तो फ्लोर प्राइस पर 5 फीसदी से अधिक के डिस्काउंट की पेशकश कर सकती है।

NMDC: जून में कुल उत्पादन 3.37 मीट्रिक टन (MT) से घटकर 3.48 MT रह गया। कुल बिक्री 4.1 MT से घटकर 3.73 MT हो गई। लंप ओर की कीमतें 500 रुपये घटाकर 5,950 रुपये प्रति टन कर दी गई। फाइन की कीमतें भी 500 रुपये प्रति टन घटाकर 5,110 रुपये कर दी गई।

CAMS: अपने एसेट मैनेजमेंट बिजनेस सेवाओं को बदलने के लिए गूगल क्लाउड के साथ समझौता किया है।

First Published - July 2, 2024 | 7:47 AM IST

संबंधित पोस्ट