Stocks to Buy, Thursday, June 13:अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को 5.25-5.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने के बाद गुरुवार के शुरुआती सेशन में ग्लोबल मार्केट में बढ़त देखने को मिली। हालांकि, फेड ने 2024 में सिर्फ एक दर कटौती (rate cuts ) की संभावना जताई है, क्योंकि ‘महंगाई दर में मध्यम प्रगति’ हुई है।
वॉल स्ट्रीट पर, डॉव जोन्स (Dow Jones ) में 0.09 प्रतिशत की गिरावट आई, लेकिन S&P500 में 0.85 प्रतिशत और नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite ) में 1.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। ऐसा इसलिए देखने को मिला क्योंकि फेडरल रिजर्व ने 2025 के लिए ज्यादा आक्रामक तौर से रेट में कटौती का संकेत दिया। फेड ने कहा कि 2025 में तीन से बढ़कर चार रेट कट आ सकते हैं, जो कुल मिलाकर एक प्रतिशत अंक के होंगे।
एशियाई बाजार की बात करें तो सुबह, साउथ कोरिया का कोस्पी (Kospi) 1.45 प्रतिशत, हांगकांग का हैंग सेंग (Hang Seng) 0.86 प्रतिशत, ऑस्ट्रेलिया का SX200 0.58 प्रतिशत और जापान का निक्केई (Nikkei) 0.07 प्रतिशत की बढ़त पर ट्रेड कर रहे थे।
सुबह 7:50 बजे, गिफ्ट निफ्टी 98 अंक ऊपर 23,453 स्तर पर था।
L&T Finance: रिपोर्टों के अनुसार, निवेश फर्म बेन कैपिटल (Bain Capital ) और बीएनपी परिबास (BNP Paribas ) गुरुवार को ब्लॉक डील्स के माध्यम से एलएंडटी फाइनेंस के 180 मिलियन डॉलर (1,500 करोड़ रुपये) के शेयर बेचेंगे। Bain Capital की दो एंटिटीज – बीसी एशिया ग्रोथ इन्वेस्टमेंट्स (BC Asia Growth Investments ) और BC Investments VI – और बीएनपी परिबास फाइनेंशियल मार्केट्स (BNP Paribas Financial Markets) आज मिलकर 3.54 प्रतिशत हिस्सेदारी (88.2 मिलियन शेयर) बेचेंगे।
360 One WAM: 360 One WAM ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया है कि उसने ईटी मनी (ET MONEY) का अधिग्रहण करने के लिए एक निर्णायक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। 360 One WAM को उम्मीद है कि इस अधिग्रहण से 360 वन और ईटी मनी के बीच महत्वपूर्ण तालमेल बनेगा। अधिग्रहण में कंबाइंड प्रोडक्ट ऑफरिंग, डोमेन एक्सपर्टाइज, पोर्टफोलियो एडवाइजरी सॉल्यूशंस, ब्रोकरेज सर्विसेज और क्रेडिट सॉल्यूशंस शामिल हैं।
PNB Housing Finance: कंपनी के बोर्ड की बैठक 18 जून, 2024 को होगी, जिसमें निजी प्लेसमेंट बेसिस पर 10,000 करोड़ रुपये तक के नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी कर फंड जुटाने पर विचार और अप्रूवल किया जाएगा।
Whirlpool of India: व्हर्लपूल ऑफ इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने सर्फ एक्सेल (Surf Excel), के लिए एक नए मार्केटिंग गठबंधन का ऐलान किया है। इस गठबंधन के अनुसार, दोनों ब्रांडों के पास जॉइंट मार्केटिंग पहल होगी। बता दें कि सर्फ एक्सेल FMCG कंपनी HUL का लॉन्ड्री ब्रांड है।
Tata Power: टाटा पावर की सब्सिडियरी कंपनी, टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL), ने दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलूरु, जम्मू, श्रीनगर, धारवाड़, लखनऊ और गोवा सहित प्रमुख महानगरीय क्षेत्रों में 850 से अधिक चार्जिंग पॉइंट्स स्थापित किए हैं।
Saksoft: साकसॉफ्ट ने ऑगमेंटो लैब्स प्राइवेट लिमिटेड (Augmento Labs Private Limited) में 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया है। Augmento Labs लेन-देन की समाप्ति पर कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी बन जाएगी। इस सौदे के लिए कुल नकद पर विचार 100 करोड़ रुपये तक है, जिसमें 35 करोड़ रुपये का एडवांस नकद और दो वित्तीय वर्षों में प्रदर्शन के आधार पर बाकी बैलेंस की भरपाई शामिल है।
Bondada Engineering: बॉन्डाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड को एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLC India Limited ) से 600 मेगावाट ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए बैलेंस ऑफ सिस्टम (BOS) कार्य के लिए लेटर ऑफ अवार्ड्स मिला है, जिसमें तीन वर्षों के लिए O&M शामिल है। इस परियोजना का मूल्य 939.39 करोड़ रुपये है।