facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Stocks To Watch: Sapphire Foods से लेकर NMDC तक, आज फोकस में रहेंगे ये 10 शेयर

Stocks to watch: आज जिन स्टॉक्स पर फोकस रहेगा उनमें वोडाफोन आईडिया, सैफायर फूड्स और एनएमडीसी जैसे शेयर शामिल है।

Last Updated- January 02, 2026 | 8:53 AM IST
Stocks To watch today

Stocks to Watch Today, 2 January 2025: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार (2 जनवरी) को हरे निशान में खुल सकते है। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स (Gift Nifty Futures) सुबह 8:25 बजे 50 अंक चढ़कर 26,340 पर था। यह प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 के बढ़त में खुलने का संकेत देता है। अमेरिका के दिसंबर की मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई आंकड़े, 26 दिसंबर 2025 को खत्म हुए हफ्ते का फॉरेक्स डेटा और वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स की चाल तय करेंगे।

इस बीच, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस (Stocks to Watch):

Sapphire Foods

सैफायर फूड्स इंडिया का विलय देवयानी इंटरनेशनल में होने जा रहा है। इस विलय के तहत देवयानी, सैफायर के हर 100 शेयरों पर 177 शेयर जारी करेगी। कंपनी को उम्मीद है कि संयुक्त इकाई के संचालन के दूसरे पूरे साल से 210–225 करोड़ रुपये की सालाना सीनर्जी मिलेगी।

Vodafone Idea

वोडाफोन आईडिया ने बताया कि उसे जीएसटी कानून के तहत एक बड़ा टैक्स नोटिस मिला है। इसमें 637.9 करोड़ रुपये का जुर्माना, टैक्स और ब्याज की मांग शामिल है। कंपनी ने कहा कि वह इस आदेश से सहमत नहीं है और कानूनी विकल्प अपनाएगी।

Zomato

इटरनल के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा कि कंपनी और Blinkit ने बुधवार को रिकॉर्ड डिलीवरी वॉल्यूम हासिल किया। इस दिन 75 लाख से ज्यादा ऑर्डर प्रोसेस किए गए, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। उन्होंने बताया कि कंपनी के फूड और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ने 4.5 लाख डिलीवरी पार्टनर्स के जरिए 63 लाख से ज्यादा ग्राहकों तक डिलीवरी की।

Kotak Mahindra Bank

कोटक महिंद्रा बैंक के पूर्णकालिक निदेशक और कार्यकारी निदेशक परितोष कश्यप ने कहा कि आरबीआई का नियामकीय रुख लगातार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ग्राहक अनुभव बेहतर करने पर केंद्रित रहा है।

TVS Motor

टीवीएस मोटर ने 2025 का साल भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (E2W) बाजार में लीडर के तौर पर खत्म किया। दिसंबर में कंपनी की 26 फीसदी बाजार हिस्सेदारी रही, जबकि पूरे सेक्टर में लगातार दूसरे महीने बिक्री में गिरावट देखी गई।

Bharat Electronics (BEL)

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को 29 दिसंबर के बाद से अब तक 569 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने बताया कि इन ऑर्डर्स में कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स, फायर डिटेक्शन सिस्टम, अपग्रेड्स, स्पेयर और सर्विसेज शामिल हैं। हालांकि, ऑर्डर देने वाली कंपनी का नाम नहीं बताया गया।

Ola Electric

ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी Hyperservice पहल के तहत बाजार विस्तार की घोषणा की। कंपनी ने दिसंबर में 9,020 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन किया, जिससे उसकी मासिक बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 9.3 फीसदी हो गई, जो नवंबर में 7.2 फीसदी थी। कंपनी ने कहा कि दिसंबर के दूसरे हिस्से में उसकी हिस्सेदारी करीब 12 फीसदी तक पहुंच गई, जो मांग में बढ़ोतरी का संकेत है।

Britannia Industries

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने बताया कि उसे सीजीएसटी और सेंट्रल एक्साइज विभाग, चेन्नई नॉर्थ कमिश्नरेट, तमिलनाडु से एक आदेश मिला है।

RailTel Corporation

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को असम हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट सोसाइटी से एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है। यह प्रोजेक्ट हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (HMIS) की खरीद, क्रियान्वयन और रखरखाव से जुड़ा है। ऑर्डर की अनुमानित कीमत 567 करोड़ रुपये है और इसे 31 जनवरी 2032 तक पूरा किया जाना है।

RBL Bank

आरबीएल बैंक ने बताया कि उसने आरबीआई और भारत सरकार से बैंक में विदेशी हिस्सेदारी को अस्थायी रूप से 24 फीसदी तक सीमित करने की अनुमति मांगी थी। हालांकि, मौजूदा नियमों के तहत इस अनुरोध को मंजूरी नहीं मिली। यह अपडेट Emirates NBD Bank के प्रस्तावित निवेश से जुड़ा है।

NMDC

एनएमडीसी का दिसंबर 2025 में उत्पादन 54 लाख टन (MT) रहा, जो सालाना आधार पर 14.7 फीसदी ज्यादा है। इसमें कर्नाटक से 15.2 लाख टन और छत्तीसगढ़ से 38.8 लाख टन शामिल है। दिसंबर में बिक्री बढ़कर 46.4 लाख टन हो गई, जबकि एक साल पहले यह 39.1 लाख टन थी।

First Published - January 2, 2026 | 8:44 AM IST

संबंधित पोस्ट