Stocks to Buy Today: ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन लिमिटेड में इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले ने सोमवार को तीन स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। इनमें अशोक लेलैंड, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और फार्मा कंपनी लौरस लैब्स (Laurus Labs) शामिल हैं।
चार हफ्तों के समेकन (कंसोलिडेशन) के बाद इस सप्ताह इस स्टॉक में मजबूत तेजी देखने को मिली और यह 6 प्रतिशत से अधिक बढ़ा। अप्रैल के स्विंग लो से शुरू हुई रैली के संदर्भ में यदि हालिया कंसोलिडेशनको देखा जाए तो यह एक क्लासिक ‘फ्लैग एंड पोल’ पैटर्न बनाता है। यह स्थिति एक मजबूत निरंतरता (कंटिन्यूएशन) का संकेत देती है। इसका मतलब है कि आने वाले समय में तेजी जारी रहने की संभावना है। इस तेजी को आरएसआई (RSI) ऑस्सीलेटर का 70 से ऊपर जाना भी समर्थन देता है, जो मजबूत गति (मॉमेंटम) का संकेत है।
पिछले सात महीनों से यह स्टॉक 2800 के स्तर पर लगातार रुकावट (रेजिस्टेंस) का सामना कर रहा था। लेकिन इस सप्ताह इसने इस प्रमुख अवरोध को पार कर लिया। यह स्थिति ‘इनवर्स हेड एंड शोल्डर’ पैटर्न के ब्रेकआउट की पुष्टि करती है। इस ब्रेकआउट के साथ वॉल्यूम में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली, जो इस संकेत को और मजबूत बनाता है।
इसके अलावा, आरएसआई ने अपने सिग्नल लाइन के साथ एक नया खरीद संकेत (बाय क्रॉसओवर) दिया है और कीमतें अब सभी प्रमुख मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रही हैं। यह शेयर में तेजी के आउटलुक को और मजबूती प्रदान करता है।
स्टॉक ने 2021 के उच्च स्तर को पार करके एक लॉन्ग टर्म ब्रेकआउट दिया है। यह स्ट्रक्चर में एक महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाता है। शॉर्ट टर्म ट्रेंड भी मजबूत बनी हुआ है। इसमें कीमतें लगातार उच्च शिखर (हाई) और उच्च तल (लो) बना रही हैं। विशेष रूप से, तेजी के दौरान वॉल्यूम में काफी वृद्धि देखने को मिली है। जबकि गिरावट के दौरान वॉल्यूम अपेक्षाकृत कम रहा है। यह मजबूत भागीदारी का संकेत देता है। मोमेंटम ऑस्सीलेटर भी सकारात्मक क्षेत्र में हैं, जो तेजी के आउटलुक को और बल देते हैं।
(डिस्क्लेमर: यह लेख एंजेल वन लिमिटेड में इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले ने लिखा गया है। व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं। निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)