facebookmetapixel
सेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवालIndia-EFTA FTA गुरुवार से होगा प्रभावी, कई और देश भी व्यापार समझौता करने के लिए इच्छुक: गोयलLPG 24 घंटे डिलिवरी करने की तैयारी में सरकार, क्रॉस-PSU सर्विस से कभी भी करा सकेंगे रिफिल!WeWork India IPO: सिर्फ OFS इश्यू से जुटेगा ₹3,000 करोड़, 20% से ज्यादा ग्रोथ का लक्ष्यअगस्त में औद्योगिक उत्पादन धीमा, विनिर्माण क्षेत्र की सुस्ती से IIP जुलाई के मुकाबले घटकर 4% परTata Capital IPO: प्राइस बैंड से हिला अनलिस्टेड मार्केट, निवेशकों को बड़ा झटकाभारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर बने गिरीश चंद्र मुर्मू, 9 अक्टूबर से संभालेंगे पद

Stocks To Buy Today: मार्केट एक्सपर्ट ने आज इन 3 स्टॉक्स को खरीदने की दी सलाह, मिल सकता है तगड़ा रिटर्न; चेक करें TL, SL

Stocks to Buy Today: मार्केट एक्सपर्ट राजेश भोसले ने आज तीन स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। इनमें अशोक लेलैंड, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और लौरस लैब्स शामिल हैं।

Last Updated- June 30, 2025 | 9:06 AM IST
Sharekhan stocks to buy

Stocks to Buy Today: ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन लिमिटेड में इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले ने सोमवार को तीन स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। इनमें अशोक लेलैंड, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और फार्मा कंपनी लौरस लैब्स (Laurus Labs) शामिल हैं।

Ashok Leyland: एंट्री रेंज ₹250 – ₹247 | स्टॉप लॉस ₹239 | टारगेट प्राइस ₹270

चार हफ्तों के समेकन (कंसोलिडेशन) के बाद इस सप्ताह इस स्टॉक में मजबूत तेजी देखने को मिली और यह 6 प्रतिशत से अधिक बढ़ा। अप्रैल के स्विंग लो से शुरू हुई रैली के संदर्भ में यदि हालिया कंसोलिडेशनको देखा जाए तो यह एक क्लासिक ‘फ्लैग एंड पोल’ पैटर्न बनाता है। यह स्थिति एक मजबूत निरंतरता (कंटिन्यूएशन) का संकेत देती है। इसका मतलब है कि आने वाले समय में तेजी जारी रहने की संभावना है। इस तेजी को आरएसआई (RSI) ऑस्सीलेटर का 70 से ऊपर जाना भी समर्थन देता है, जो मजबूत गति (मॉमेंटम) का संकेत है।

Also Read: Stocks to Watch Today: टाटा स्टील, टोरेंट फार्मा, BHEL से लेकर अदाणी तक- आज इन 15 शेयरों पर बाजार की नजर

GRASIM: एंट्री रेंज: ₹2,860 – ₹2,850 | स्टॉप-लॉस ₹2,760| टारगेट प्राइस ₹3,050

पिछले सात महीनों से यह स्टॉक 2800 के स्तर पर लगातार रुकावट (रेजिस्टेंस) का सामना कर रहा था। लेकिन इस सप्ताह इसने इस प्रमुख अवरोध को पार कर लिया। यह स्थिति ‘इनवर्स हेड एंड शोल्डर’ पैटर्न के ब्रेकआउट की पुष्टि करती है। इस ब्रेकआउट के साथ वॉल्यूम में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली, जो इस संकेत को और मजबूत बनाता है।

इसके अलावा, आरएसआई ने अपने सिग्नल लाइन के साथ एक नया खरीद संकेत (बाय क्रॉसओवर) दिया है और कीमतें अब सभी प्रमुख मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रही हैं। यह शेयर में तेजी के आउटलुक को और मजबूती प्रदान करता है।

Also Read: क्या निफ्टी 30,000 पार करेगा? Auto, Realty, Bank, Metal और FMCG स्टॉक्स में BUY करें या SELL? चेक करें चार्ट

LAURUSLABS: एंट्री रेंज ₹702 – ₹698 | स्टॉप लॉस ₹679| टारगेट प्राइस ₹750

स्टॉक ने 2021 के उच्च स्तर को पार करके एक लॉन्ग टर्म ब्रेकआउट दिया है। यह स्ट्रक्चर में एक महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाता है। शॉर्ट टर्म ट्रेंड भी मजबूत बनी हुआ है। इसमें कीमतें लगातार उच्च शिखर (हाई) और उच्च तल (लो) बना रही हैं। विशेष रूप से, तेजी के दौरान वॉल्यूम में काफी वृद्धि देखने को मिली है। जबकि गिरावट के दौरान वॉल्यूम अपेक्षाकृत कम रहा है। यह मजबूत भागीदारी का संकेत देता है। मोमेंटम ऑस्सीलेटर भी सकारात्मक क्षेत्र में हैं, जो तेजी के आउटलुक को और बल देते हैं।

(डिस्क्लेमर: यह लेख एंजेल वन लिमिटेड में इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले ने लिखा गया है। व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं। निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

First Published - June 30, 2025 | 8:59 AM IST

संबंधित पोस्ट