facebookmetapixel
अनाज भंडारण सेक्टर में बड़े मौके, 2030 तक होगी 690 लाख टन वेयरहाउसिंग की कमीRBI रुपये का लेवल तय नहीं करता, अमेरिकी डॉलर की मांग से इसमें गिरावट: गवर्नर मल्होत्रा2031 तक भारत बनेगा 1 अरब+ 5G यूजर्स वाला देश, डेटा खपत में भी नंबर-1द्वारका एक्सप्रेस वे बन रहा है एनसीआर रियल्टी का नया हॉटस्पॉट, 5 साल में कीमतें 3.5 गुना बढ़ीPaytm: बड़ी री-रेटिंग को तैयार स्टॉक, ब्रोकरेज ने दिये ₹1600 तक के टारगेट; सस्ते वैल्यूएशन पर कर रहा ट्रेडAxis MF ने उतारा Multi-Asset FoF, सिर्फ ₹100 से एक ही फंड में इक्विटी, डेट, गोल्ड और सिल्वर में निवेश का मौकाFundamental Picks: मोतीलाल ओसवाल ने पोर्टफोलियो के लिए चुने 5 दमदार शेयर, 30% तक मिल सकता है रिटर्न2017 में खरीदा था SGB? अब मिल रहा 300% से भी ज्यादा रिटर्नम्युचुअल फंड के एक्सपेंस रेश्यो पर सुझाव देने की मिली और मोहलत, SEBI ने बढ़ाई डेडलाइनहैवीवेट Construction Stock नई रैली को तैयार! मोतीलाल ओसवाल की सलाह- BUY करें, ₹4500 अगला टारगेट

भागने को तैयार मोतीलाल ओसवाल का शेयर! Q1 के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह, कहा- ₹1,050 तक जाएगा भाव

MOFS Stocks to Buy: ब्रोकरेज ने बेहतर आउटलुक को देखते हुए स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। साथ ही टारगेट प्राइस करीब 24 फीसदी का इजाफा किया है।

Last Updated- July 28, 2025 | 1:40 PM IST
Stock to buy
Representational Image

MOFS Stocks to Buy: स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशल सर्विसेज (MOFS) के शेयर में पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजों के बाद तेजी का मूवमेंट बन रहा है। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) का कहना है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मोतीलाल ओसवाल की परफॉर्मेंस दमदार रही है। यह कंपनी के लिए एक और दमदार तिमाही रही है। ब्रोकरेज ने बेहतर आउटलुक को देखते हुए स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। साथ ही टारगेट प्राइस करीब 24 फीसदी का इजाफा किया है। बीते एक साल में यह ब्रोकरेज शेयर करीब 50 फीसदी उछल चुका है। सोमवार को शेयर में हल्की मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिला।

MOFS: ₹1,050 तक जाएगा भाव

एमके ग्लोबल ने मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशल सर्विसेज पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 850 रुपये से बढ़ाकर 1050 रुपये रखा है। इस तरह करीब 24 फीसदी का इजाफा टारगेट प्राइस में किया है। भी यह ब्रोकरेज सटॉक 896 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 18 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है।

सोमवार (28 जुलाई 2025) के कारोबारी सेशन में शेयर आधा फीसदी की कमजोरी के साथ 895 रुपये पर खुला। शुक्रवार को स्टॉक 900 रुपये पर बंद हुआ था। स्टॉक की लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस दमदार रही है। बीते एक साल में शेयर करीब 50 फीसदी उछल चुका है। वहीं, 2 साल में स्टॉक का रिटर्न 330 फीसदी, 3 साल में 360 फीसदी और 5 साल में 415 फीसदी रहा है। BSE पर MOFS का 52 हफ्ते का हाई 1,063.40 रुपये और लो 488 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 53,656 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: 54% रिटर्न का मौका! तेल-गैस सर्विस सेक्टर की इस कंपनी पर ब्रोकरेज की BUY कॉल

MOFS: एमके की क्या है कमेंट्री

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि पहली तिमाही में मोतीलाल ओसवाल के लिए एक और दमदार तिमाही रही है। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉ​फिट सालाना आधार पर 21 फीसदी उछल कर 522 करोड़ रुपये हो गया। कैपिटल मार्केट सेगमेंट की दमदार परफॉर्मेंस से मुनाफे को बूस्ट मिला है। हालांकि, 908 करोड़ रुपये के ट्रेजरी गेन के चलते कंसॉलिडेटेड रिपोर्टेड नेट प्रॉफिट (OCI समेत) 1430 करोड़ रुपये रहा।

वेल्थ मैनेजमेंट सेगमेंट में सीजनल वजहों से डिस्ट्रीब्यूशन इनकम में तिमाही दर तिमाही गिरावट देखने को मिली, लेकिन मजबूत ब्रोकिंग इनकम ने इसका असर कम कर दिया। इससे कुल राजस्व में लगभग 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। कैपिटल मार्केट्स सेगमेंट का प्रदर्शन मजबूत रहा, जहां सौदों की बेहतर सक्रियता के चलते 94 करोड़ रुपये का नेट प्रॉ​फिट दर्ज किया।

एमके का कहना है कि एसेट और प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट सेगमेंट में मजबूत AUM ग्रोथ देखने को मिली। हालांकि, बढ़ती लागत ने नेट प्रॉफिट (PAT) की ग्रोथ पर दबाव डाला। हाउसिंग फाइनेंस कारोबार की परफॉर्मेंस फीकी रही, जिसके चलते नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में गिरावट देखने को मिली। आगे चलकर वेल्थ मैनेजमेंट, एसेट और प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस में ग्रोथ की संभावनाएं बेहतर हैं, जिसे फाइनेंशियलाइजेशन के बड़े ट्रेंड से सपोर्ट मिल रहा है।

ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही की पर परफॉर्मेंस को रखते हुए FY26-28E का नेट प्रॉफिट का अनुमान 4-5% बढ़ाया गया है। साथ ही ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखी है। इसके साथ ही जून 2026 के लिए टारगेट प्राइस को करीब 24 फीसदी बढ़ाकर 1,050 रुपये (पहले ₹850) कर दिया है। MOFS ने अस्थिरताओं के बीच भी लगातार बेहतर प्रदर्शन का ट्रैक रिकॉर्ड बनाए रखा है।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - July 28, 2025 | 1:40 PM IST

संबंधित पोस्ट