facebookmetapixel
अनाज भंडारण सेक्टर में बड़े मौके, 2030 तक होगी 690 लाख टन वेयरहाउसिंग की कमीRBI रुपये का लेवल तय नहीं करता, अमेरिकी डॉलर की मांग से इसमें गिरावट: गवर्नर मल्होत्रा2031 तक भारत बनेगा 1 अरब+ 5G यूजर्स वाला देश, डेटा खपत में भी नंबर-1द्वारका एक्सप्रेस वे बन रहा है एनसीआर रियल्टी का नया हॉटस्पॉट, 5 साल में कीमतें 3.5 गुना बढ़ीPaytm: बड़ी री-रेटिंग को तैयार स्टॉक, ब्रोकरेज ने दिये ₹1600 तक के टारगेट; सस्ते वैल्यूएशन पर कर रहा ट्रेडAxis MF ने उतारा Multi-Asset FoF, सिर्फ ₹100 से एक ही फंड में इक्विटी, डेट, गोल्ड और सिल्वर में निवेश का मौकाFundamental Picks: मोतीलाल ओसवाल ने पोर्टफोलियो के लिए चुने 5 दमदार शेयर, 30% तक मिल सकता है रिटर्न2017 में खरीदा था SGB? अब मिल रहा 300% से भी ज्यादा रिटर्नम्युचुअल फंड के एक्सपेंस रेश्यो पर सुझाव देने की मिली और मोहलत, SEBI ने बढ़ाई डेडलाइनहैवीवेट Construction Stock नई रैली को तैयार! मोतीलाल ओसवाल की सलाह- BUY करें, ₹4500 अगला टारगेट

54% रिटर्न का मौका! तेल-गैस सर्विस सेक्टर की इस कंपनी पर ब्रोकरेज की BUY कॉल

Stock to Buy: ONGC से मिले बड़े कॉन्ट्रैक्ट, रिग्स और गैस यूनिट्स में विस्तार से कंपनी की कमाई में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद

Last Updated- July 28, 2025 | 1:15 PM IST
Stocks To Watch Today

तेल और गैस सर्विस सेक्टर की प्रमुख कंपनी Deep Industries Ltd. (DIL) पर Systematix Institutional Equities ने अपनी कवरेज की शुरुआत की है और कंपनी पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी मौजूदा समय में एक अहम मोड़ पर खड़ी है और यहां से उसके प्रदर्शन में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। कंपनी का मौजूदा शेयर भाव ₹450 है और ब्रोकरेज ने ₹693 का टारगेट प्राइस तय किया है। यानी आने वाले महीनों में 54% तक का रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

आर्डर बुक मज़बूत, ग्रोथ के पूरे आसार

Deep Industries के पास इस वक्त ₹3,000 करोड़ की ऑर्डर बुक है, जो कि कंपनी की FY25 की अनुमानित आय का 5.2 गुना है। पिछले 3 सालों में कंपनी ने ₹570 करोड़ का पूंजी निवेश (Capex) किया है और FY25 से FY28 के बीच और ₹1,300 करोड़ निवेश करने की योजना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के पास इस क्षेत्र में विशेष तकनीकी क्षमताएं हैं और इसमें मुकाबला करने वाले प्लेयप कम हैं, जिससे इसका ग्रोथ सफर आसान हो सकता है।

कंपनी फिलहाल 14 रिग्स के साथ काम कर रही है और FY26 तक इसे बढ़ाकर 20 रिग्स करने की योजना है। इनमें से ज़्यादातर के लिए पक्के कॉन्ट्रैक्ट्स मिल चुके हैं। इन रिग्स पर काम करने से कंपनी को 40% से ज्यादा का EBITDA मार्जिन मिलने की उम्मीद है।

Deep Industries तीन इंटीग्रेटेड गैस प्रोसेसिंग यूनिट्स चला रही है, जिसमें से बोकारो यूनिट मई 2025 से शुरू हो जाएगी। इन यूनिट्स से कंपनी को 50% से ज्यादा EBITDA मार्जिन मिल सकता है। इसके अलावा, कंपनी कुछ और यूनिट्स जोड़ने की योजना भी बना रही है।

यह भी पढ़ें: बिजली ट्रांसमिशन सेक्टर की इस कंपनी पर ब्रोकरेज की ‘BUY’ रेटिंग, 6-9 महीने में ₹505 तक पहुंच सकता है शेयर

ONGC से बड़ा कॉन्ट्रैक्ट और नई कंपनी की वापसी

कंपनी को हाल ही में ONGC से ₹1,400 करोड़ का नया PEC (प्रोडक्शन एन्हांसमेंट कॉन्ट्रैक्ट) मिला है, जो इसकी कमाई को और मज़बूती देगा। इसके साथ ही Deep Industries ने हाल ही में Dolphin Offshore Enterprises का अधिग्रहण किया है, जिसमें FY28 तक दो एंकर हैंडलिंग टग और तीन डाइविंग सपोर्ट वेसल्स जुड़ेंगे। इससे Dolphin की कमाई का योगदान FY25 के 13% से बढ़कर FY28 में 35% तक पहुंच सकता है।

तेज ग्रोथ की उम्मीद, वैल्यूएशन आकर्षक

Systematix की रिपोर्ट में FY25-FY28 के दौरान Deep Industries की 31% की रेवेन्‍यू ग्रोथ (CAGR) का अनुमान लगाया गया है। EBITDA मार्जिन FY25 में 40% रहने की उम्मीद है, जो FY28 तक 44%-45% तक पहुंच सकता है। इसी दौरान कंपनी का EBITDA और PAT क्रमश: 35% और 28% की दर से बढ़ सकता है। कंपनी का स्टॉक इस समय FY26/FY27/FY28 के लिए 12.5x/10x/8.4x के P/E मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Angel investing: भारत में ₹10,000 करोड़ की इंडस्ट्री पर संकट, क्या खत्म हो जाएगी एंजेल इन्वेस्टिंग?

टारगेट प्राइस और जोखिम

Systematix ने FY28 की अनुमानित EPS पर 13 गुना का मूल्यांकन (valuation) करते हुए ₹693 का टारगेट प्राइस तय किया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कंपनी को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जैसे – प्रोजेक्ट में देरी हो सकती है, सरकारी नियमों की वजह से रुकावट आ सकती है, तेल की कीमतें अचानक बहुत कम हो सकती हैं और रुपये की कीमत में बदलाव से भी असर पड़ सकता है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - July 28, 2025 | 1:15 PM IST

संबंधित पोस्ट