facebookmetapixel
अनाज भंडारण सेक्टर में बड़े मौके, 2030 तक होगी 690 लाख टन वेयरहाउसिंग की कमीRBI रुपये का लेवल तय नहीं करता, अमेरिकी डॉलर की मांग से इसमें गिरावट: गवर्नर मल्होत्रा2031 तक भारत बनेगा 1 अरब+ 5G यूजर्स वाला देश, डेटा खपत में भी नंबर-1द्वारका एक्सप्रेस वे बन रहा है एनसीआर रियल्टी का नया हॉटस्पॉट, 5 साल में कीमतें 3.5 गुना बढ़ीPaytm: बड़ी री-रेटिंग को तैयार स्टॉक, ब्रोकरेज ने दिये ₹1600 तक के टारगेट; सस्ते वैल्यूएशन पर कर रहा ट्रेडAxis MF ने उतारा Multi-Asset FoF, सिर्फ ₹100 से एक ही फंड में इक्विटी, डेट, गोल्ड और सिल्वर में निवेश का मौकाFundamental Picks: मोतीलाल ओसवाल ने पोर्टफोलियो के लिए चुने 5 दमदार शेयर, 30% तक मिल सकता है रिटर्न2017 में खरीदा था SGB? अब मिल रहा 300% से भी ज्यादा रिटर्नम्युचुअल फंड के एक्सपेंस रेश्यो पर सुझाव देने की मिली और मोहलत, SEBI ने बढ़ाई डेडलाइनहैवीवेट Construction Stock नई रैली को तैयार! मोतीलाल ओसवाल की सलाह- BUY करें, ₹4500 अगला टारगेट

Angel investing: भारत में ₹10,000 करोड़ की इंडस्ट्री पर संकट, क्या खत्म हो जाएगी एंजेल इन्वेस्टिंग?

भारत में एंजेल इन्वेस्टिंग पर संकट गहराया है — सख्त नियमों और डेटा शेयरिंग की चिंता ने निवेशकों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है।

Last Updated- July 30, 2025 | 3:27 PM IST
Angel investing

भारत में एंजेल इन्वेस्टिंग (Angel Investing) यानी स्टार्टअप कंपनियों में शुरुआती निवेश करने की परंपरा अभी ठीक से शुरू ही हुई थी कि उस पर संकट मंडराने लगा है। भारत में एंजेल फंड्स में अब तक 1.2 अरब डॉलर (करीब ₹10,000 करोड़) की पूंजी लग चुकी है, लेकिन अब ये पूरा सिस्टम खतरे में है। कारण है – ज़्यादा रेगुलेटरी दखल और नियमों की पेचीदगियां।

क्या है Angel Investing?

जब कोई अमीर व्यक्ति शुरुआती दौर की कंपनियों (Startups) में जोखिम उठाकर निवेश करता है, तो उसे Angel Investing कहा जाता है। इस निवेश से न केवल इनोवेशन को बढ़ावा मिलता है, बल्कि नए एंटरप्रेन्योर भी तैयार होते हैं। पहले सरकार ने Angel Tax नाम से एक टैक्स लगाया था जिसमें स्टार्टअप द्वारा जुटाए गए फंड को उनकी आमदनी मान लिया जाता था और उस पर टैक्स लगता था। अब भले ही ये टैक्स हटा दिया गया है, लेकिन नया नियम और भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। अब SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) चाहती है कि जो भी व्यक्ति एंजेल फंड्स में निवेश करना चाहता है, वह पहले “Accredited Investor” यानी मान्यता प्राप्त निवेशक बने।

Accredited Investor बनने की शर्तें

Accredited बनने के लिए व्यक्ति को यह साबित करना होगा कि उसकी सालाना आय ₹2 करोड़ से ज़्यादा है या उसकी नेटवर्थ ₹7 करोड़ से ज़्यादा है। लेकिन अभी तक सिर्फ 650 लोग ही भारत में ऐसा दर्जा हासिल कर पाए हैं। जबकि वास्तविकता में हजारों लोग इन शर्तों को पूरा करते हैं, लेकिन वे इसका प्रमाण देने से हिचकते हैं।

यह भी पढ़ें: क्या टल जाएगा Tata Sons का IPO? जानिए लेटेस्ट अपडेट

क्यों नहीं देना चाहते लोग अपनी जानकारी?

भारत में टैक्स डिपार्टमेंट छोटे दुकानदारों तक को UPI ट्रांजैक्शन के आधार पर नोटिस भेज देता है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति अपनी पूरी वित्तीय जानकारी किसी तीसरे व्यक्ति को देना नहीं चाहता, क्योंकि उसे डर है कि कहीं उसे टैक्स का झटका न लग जाए। इसके अलावा “एंजेल टैक्स” जैसी पुरानी नीतियों का डर अभी लोगों के मन में ताज़ा है।

SEBI का मकसद क्या है?

SEBI का कहना है कि वो एंजेल इन्वेस्टिंग को कंपनी कानून (Companies Act) से आज़ाद करना चाहती है, क्योंकि कानून के मुताबिक कोई भी कंपनी सिर्फ 200 लोगों को ही प्राइवेट शेयर्स दे सकती है। इससे ज़्यादा लोगों को जोड़ना है तो IPO लाना पड़ेगा। SEBI का प्लान है कि एंजेल फंड्स में निवेश करने वालों को “Qualified Institutional Buyer” (QIB) माना जाए ताकि वे इस लिमिट से बाहर हो जाएं।

लेकिन इसके लिए Accreditation ज़रूरी क्यों?

SEBI कहती है कि अगर कोई आम इंसान QIB का दर्जा चाहता है, तो उसे पहले Accredited बनना होगा। लेकिन Accreditation की प्रक्रिया काफी मुश्किल और निजी जानकारी मांगती है, जिसे देने में ज़्यादातर लोग हिचकिचाते हैं।

यह भी पढ़ें: LIC को तगड़ा झटका! जुलाई में ₹46,000 करोड़ डूबे – RIL से सबसे ज़्यादा नुकसान

समाधान क्या हो सकता है?

SEBI चाहती है कि सरकार टैक्स डाटा बेस से ही “Yes/No” के आधार पर चेक कर ले कि कोई व्यक्ति इन शर्तों को पूरा करता है या नहीं। अगर ऐसा सिस्टम बन जाए, तो बिना निजी डाक्यूमेंट्स दिए लोग Accredited बन सकते हैं।

क्यों ज़रूरी है Angel Investors का बचना?

भारत के स्टार्टअप्स को शुरुआती दौर में बहुत फंडिंग की ज़रूरत होती है। अगर Angel Investors ही पीछे हट जाएंगे, तो बहुत-से होनहार इनोवेटर्स को कभी वेंचर कैपिटल या बड़े इन्वेस्टर्स से मिलने का मौका नहीं मिलेगा। ऐसे में देश का इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप धीमा हो जाएगा।

(ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)

First Published - July 28, 2025 | 12:36 PM IST

संबंधित पोस्ट