facebookmetapixel
अनाज भंडारण सेक्टर में बड़े मौके, 2030 तक होगी 690 लाख टन वेयरहाउसिंग की कमीRBI रुपये का लेवल तय नहीं करता, अमेरिकी डॉलर की मांग से इसमें गिरावट: गवर्नर मल्होत्रा2031 तक भारत बनेगा 1 अरब+ 5G यूजर्स वाला देश, डेटा खपत में भी नंबर-1द्वारका एक्सप्रेस वे बन रहा है एनसीआर रियल्टी का नया हॉटस्पॉट, 5 साल में कीमतें 3.5 गुना बढ़ीPaytm: बड़ी री-रेटिंग को तैयार स्टॉक, ब्रोकरेज ने दिये ₹1600 तक के टारगेट; सस्ते वैल्यूएशन पर कर रहा ट्रेडAxis MF ने उतारा Multi-Asset FoF, सिर्फ ₹100 से एक ही फंड में इक्विटी, डेट, गोल्ड और सिल्वर में निवेश का मौकाFundamental Picks: मोतीलाल ओसवाल ने पोर्टफोलियो के लिए चुने 5 दमदार शेयर, 30% तक मिल सकता है रिटर्न2017 में खरीदा था SGB? अब मिल रहा 300% से भी ज्यादा रिटर्नम्युचुअल फंड के एक्सपेंस रेश्यो पर सुझाव देने की मिली और मोहलत, SEBI ने बढ़ाई डेडलाइनहैवीवेट Construction Stock नई रैली को तैयार! मोतीलाल ओसवाल की सलाह- BUY करें, ₹4500 अगला टारगेट

बिजली ट्रांसमिशन सेक्टर की इस कंपनी पर ब्रोकरेज की ‘BUY’ रेटिंग, 6-9 महीने में ₹505 तक पहुंच सकता है शेयर

एक्सिस सिक्योरिटीज ने Skipper Ltd पर 'BUY' की सलाह दी है। कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक, क्षमता विस्तार और निर्यात संभावनाएं इसे अगले कुछ महीनों में तेज़ी का मजबूत दावेदार बनाती है

Last Updated- July 28, 2025 | 12:57 PM IST
Stocks To Watch Today

देश की सबसे बड़ी ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) कंपनियों में से एक स्किपर लिमिटेड को लेकर एक्सिस सिक्योरिटीज ने एक नई रिपोर्ट जारी की है। इसमें कंपनी के भविष्य को लेकर काफी उम्मीद जताई गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले 6 से 9 महीनों में इस स्टॉक में करीब 10% तक का रिटर्न मिल सकता है। स्किपर लिमिटेड का शेयर अभी लगभग ₹458 पर ट्रेड कर रहा है और इसका टार्गेट प्राइस ₹505 तय किया गया है।

मजबूत ऑर्डर बुक बनी ताकत

मार्च 2025 तक कंपनी की ऑर्डर बुक अब तक के सबसे ऊंचे स्तर ₹7,458 करोड़ पर पहुंच गई है। इसमें 71% डोमेस्टिक T&D ऑर्डर हैं, जबकि 17% नॉन-T&D (जैसे टेलीकॉम, रेलवे, सोलर, वॉटर प्रोजेक्ट्स आदि) और 12% एक्सपोर्ट ऑर्डर हैं। Q4FY25 में ही कंपनी को ₹1,592 करोड़ के नए ऑर्डर मिले, जिनमें से कई पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) और अन्य सरकारी बोर्ड्स से हैं। इसके अलावा कंपनी के पास ₹20,000 करोड़ से ज्यादा की संभावित प्रोजेक्ट पाइपलाइन है।

यह भी पढ़ें: ₹290 का लेवल टच करेगा PSU Bank Stock! Q1 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज बुलिश, BUY की दी सलाह

उत्पादन क्षमता में बड़ा विस्तार

कंपनी फिलहाल 300 किलो टन की उत्पादन क्षमता पर 85% तक की क्षमता उपयोग कर रही है। अब स्किपर लिमिटेड 75 किलो टन की नई यूनिट चालू करने जा रही है, जो 2025-26 की पहली छमाही में शुरू होगी। यह यूनिट 80-85% क्षमता उपयोग तक पहुंचेगी और रेवेन्यू में योगदान देने लगेगी। इसके अलावा, एक और 75 किलो टन की यूनिट ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड मॉडल पर विकसित की जाएगी, जो FY26 के अंत तक चालू होने की उम्मीद है।

निर्यात में भी दिख रहा है बड़ा मौका

अभी कंपनी के कुल ऑर्डर बुक में 12% हिस्सा एक्सपोर्ट का है, जिसमें सभी ऑर्डर T&D से जुड़े हैं। हाल ही में स्किपर लिमिटेड को अमेरिका से $15 मिलियन का पोल सप्लाई ऑर्डर मिला है, जो एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। कंपनी को उम्मीद है कि अगले 2-3 वर्षों में $10 बिलियन तक के प्रोजेक्ट्स नॉर्थ अमेरिका में टेंडर पर आ सकते हैं, जिससे निर्यात और बढ़ेगा।

पॉजिटिव मैक्रो आउटलुक

भारत सरकार के नेशनल इलेक्ट्रिसिटी प्लान (2023-2032) के तहत FY32 तक ₹9.2 लाख करोड़ का पूंजीगत खर्च (कैपेक्स) प्रस्तावित है। स्किपर लिमिटेड की मौजूद बिज़नेस लाइन को देखते हुए कंपनी को इस पूरे खर्च का कम से कम 40-50% हिस्सा मिलने की उम्मीद है। इससे आने वाले वर्षों में कंपनी के लिए बड़े मौके खुल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Angel investing: भारत में ₹10,000 करोड़ की इंडस्ट्री पर संकट, क्या खत्म हो जाएगी एंजेल इन्वेस्टिंग?

भविष्य की संभावनाएं और वैल्यूएशन

कंपनी का मैनेजमेंट अगले तीन वर्षों तक हर साल 20-25% रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद कर रहा है। इसके पीछे नए प्लांट्स से उत्पादन में बढ़ोतरी और बेहतर क्वालिटी के कॉन्ट्रैक्ट्स मिलना एक बड़ा कारण है। EBITDA मार्जिन फिलहाल 10% के आस-पास है, लेकिन इसमें धीरे-धीरे बढ़त की संभावना जताई गई है। FY27 के अनुमानित नतीजों के हिसाब से कंपनी का स्टॉक फिलहाल 7.7 गुना EV/EBITDA के वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने स्किपर लिमिटेड पर BUY रेटिंग दी है। रिपोर्ट के मुताबिक इस स्टॉक में मौजूदा स्तर से 10% तक का अपसाइड देखा जा सकता है, जो मिड-टर्म निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - July 28, 2025 | 12:57 PM IST

संबंधित पोस्ट