PSU Bank Stock: बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में दो फीसदी से ज्यादा गिरकर 237.7 रुपये के इंट्रा-डे लो पर आ गए। इस वर्ष 19 जून के बाद से यह सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट है। बैंक के शेयरों में कमजोरी अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों के चलते आई। बैंक का प्रदर्शन बीती तिमाही में मिलाजुला रहा। साथ ही नेट प्रॉफिट में मामूली बढ़त देखने को मिली।
शेयर में जारी उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने अपनी इन्वेस्टमेंट स्टेटजी जारी कर दी है। ज्यादातर ब्रोक्रेजीज ने बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) शेयर पर खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक के 290 रुपये तक जाने का अनुमान जताया है।
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ाकर 280 रुपये कर दिया है। पहले ये 260 रुपये था। इस तरह, शेयर 15% का अपसाइड दिखा सकता है। बैंक ऑफ़ बरोदा के शेयर शुक्रवार को 243 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के अंतरराष्ट्रीय लोन की गुणवत्ता प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक उतार-चढ़ाव वाली रही है। हालांकि, विदेशी कारोबार में वृद्धि घरेलू से तेज रही है।
ब्याज मार्जिन (NIM) में गिरावट प्रतिस्पर्धियों की तुलना में कम रही। इसका कारण है बल्क डिपॉजिट की रीप्राइसिंग और MCLR में धीमी कटौती। BoB की EBLR बुक 48% है, जो प्रतिस्पर्धियों के समान ही है। इसके बावजूद आने वाले क्वार्टरों में BoB का NIM प्रतिस्पर्धियों से ज्यादा गिर सकता है।
यह भी पढ़ें: Angel investing: भारत में ₹10,000 करोड़ की इंडस्ट्री पर संकट, क्या खत्म हो जाएगी एंजेल इन्वेस्टिंग?
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने भी बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 290 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर करीब 20 फीसदी का अपसाइड दे सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक का कुल प्रदर्शन मिला-जुला रहा। RoA को नॉन-कोर आय और कम नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में गिरावट का सहारा मिला। हालांकि, ज्यादा क्रेडिट कॉस्ट और स्लिपेज नेगेटिव पक्ष रहे। बैंक ने पिछले 12 क्वार्टरों से लगातार 1% से ऊपर RoA दिया है। हमें उम्मीद है कि यह ट्रेंड आगे भी जारी रहेगा। फिलहाल बैंक का वैल्यूएशन FY26 के लिए 0.8x और FY27 के लिए 0.7x बुक वैल्यू पर है। यह वैल्यूएशन हमें उचित लगता है। इसलिए, हम BUY रेटिंग को बरकरार रखते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) का नेट लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1.9 प्रतिशत बढ़कर 4,541 करोड़ रुपये हो गया। सरकारी बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 4,458 करोड़ रुपये का नेट लाभ दर्ज किया था।
बैंक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में उसका परिचालन लाभ सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 8,236 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने कहा, ‘परिचालन लाभ में वृद्धि को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में
गैर-ब्याज आय के 88 प्रतिशत बढ़कर 4,675 करोड़ रुपये होने से समर्थन मिला।’ हालांकि, बैंक ऑफ बड़ौदा की शुद्ध ब्याज आय 1.4 प्रतिशत घटकर 11,435 करोड़ रुपये रह गई। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में बैंक का सकल एनपीए सालाना आधार पर 10.7 प्रतिशत घटकर 27,572 करोड़ रुपये रह गया और सकल एनपीए अनुपात सुधार के साथ 2.88 प्रतिशत से 2.28 प्रतिशत हो गया। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शुद्ध एनपीए अनुपात भी घटकर 0.60 प्रतिशत रह गया।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)