facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

Stock Market Update: बाजार में लौटी तेजी, Sensex 500 अंक चढ़ा, Nifty 22,000 के ऊपर

Stock Market Today: आज Gopal Snack का आईपीओ 401 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले बाजार में एंट्री करेगा।

Last Updated- March 14, 2024 | 12:05 PM IST
Stock Market Today: शेयर बाजार
Representative Image

Stock Market Update on 14 March: गुरुवार सुबह सपाट शुरुआत के बाद भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 500 अंक चढ़कर  73,288 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 22,173 के लेवल पर आ गया।

कौन हैं आज के टॉप लूजर्स और गेनर्स?

बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो और टाइटन आज के टॉप लूजर्स रहे। दूसरी ओर, कोल इंडिया, हिंडाल्को, रिलायंस और बीपीसीएल आज के टॉप गेनर्स रहे।

व्यापक बाजारों में कमजोरी जारी है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.6 फीसदी तक गिरे।

शेयरों में, Som Distilleries में 7 प्रतिशत की तेजी आई क्योंकि इसका बोर्ड 2 अप्रैल को स्टॉक विभाजन योजना पर विचार करेगा।

निफ्टी रियल्टी और बैंक सूचकांकों में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज हुई। तेल एवं गैस क्षेत्र में सबसे अधिक 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त रही।

कैसी रहेगी आज बाजार की चाल?

ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले कारोबार के बीच आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत होने की संभावना है।

सुबह, Gift Nifty भी 22,000 के आसपास कारोबार करता दिखा।

फरवरी के लिए WPI मुद्रास्फीति के आंकड़े आज बाजार के रडार पर होंगे। इसके अलावा, साप्ताहिक एफएंडओ समाप्ति से भी बाजार की चाल निर्भर करेगी।

शेयरों में, Gopal Snack 401 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले बाजार में अपनी शुरुआत करेगा।

इसके अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज भी फोकस में होगी क्योंकि वह Viacom 18 में पैरामाउंट ग्लोबल की पूरी 13 फीसदी हिस्सेदारी करीब 517 मिलियन डॉलर (4,286 करोड़ रुपये) में खरीदेगी।

यह भी पढ़ें: IPO नियमों में ढील दे सकता है SEBI, बोर्ड बैठक में होगा विचार

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

आज सुबह एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा और निक्केई और ASX 200 में 0.3 फीसदी तक की गिरावट आई।

हैंग सेंग और कोस्पी प्रत्येक में 0.4 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई। अमेरिका में रातों-रात एसएंडपी 500 0.19 फीसदी गिर गया, डॉव 0.1 फीसदी बढ़ गया और नैस्डैक 0.54 फीसदी गिर गया।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

स्मॉलकैप और मिडकैप सूचकांकों में भारी गिरावट और व्यापक बिकवाली दबाव के बीच हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा टूटकर 73,000 के स्तर से नीचे आ गया। दलाल स्ट्रीट पर बिकवालों (sellers) के हावी रहने से निवेशक 13.5 लाख करोड़ रुपये के नुकसान में चले गए।

बेंचमार्क S&P BSE सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स आज 1 फीसदी से ज्यादा गिर गए और व्यापक सूचकांकों में 5 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। इसके अलावा, यूटिलटी, एनर्जी और मेटल शेयरों में भारी नुकसान और विदेशी निवेशकों की हालिया बिकवाली ने निराशा बढ़ा दी है।

बेंचमार्क सूचकांकों ने सत्र की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की, लेकिन दोपहर के कारोबार के दौरान बिकवाली तेज हो गई और सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में बंद हुए।

First Published - March 14, 2024 | 8:35 AM IST

संबंधित पोस्ट