facebookmetapixel
Bihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछालBihar Assembly Elections 2025: नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है’

Stock Market Today: बढ़त के साथ खुला बाजार, 65 हजार के पार सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी

पहली तिमाही के नतीजों का सीजन शुरू हो रहा है। इस सप्ताह HCL टेक, TCS और विप्रो अपने तिमाही परिणाम घोषित करेंगी। शेयर बाजार की नजर इस पर बनी रहेगी।

Last Updated- July 10, 2023 | 9:37 AM IST
Clearing Corporation should be separated from the stock exchange: SEBI स्टॉक एक्सचेंज से अलग हो क्लियरिंग कॉरपोरेशन: सेबी
BS

Stock Market Today, July 10, 2023: 

बढ़त पर खुला बाजार

बाजार आज बढ़त के साथ खुला है। 9.20 बजे के आसपास सेंसेक्स 210.22 अंक या 0.32 फीसदी बढ़कर 65,490.67 पर और निफ्टी 64.40 अंक या 0.33 फीसदी बढ़कर 19,396.20 पर दिख रहा है। निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी लाइफ टॉप गनर नजर आ रहे हैं। जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज, डिविस लेबोरेटरीज, टीसीएस, विप्रो और टेक महिंद्रा टॉप लूजर हैं।

प्री-ओपनिंग में बाजार मजबूत
प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। 09:05 बजे के आसपास सेंसेक्स 234.28 अंक या 0.36 फीसदी तेजी के साथ 65514.73 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 118.30 अंक या 0.61 फीसदी की बढ़त के 19,450.10 पर दिख रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मिश्रित रुझानों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार को बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी की धीमी शुरुआत देखने को मिल सकती है। पिछले सत्र में भारी गिरावट के साथ बाजार बंद हुए थे। सुबह 7:15 बजे, गिफ्ट निफ्टी वायदा 15 अंकों की गिरावट के साथ 19,443 पर कारोबार कर रहा था।

पहली तिमाही के नतीजों का सीजन शुरू हो रहा है। इस सप्ताह HCL टेक, TCS और विप्रो अपने तिमाही परिणाम घोषित करेंगी। दलाल स्ट्रीट की नजर इस पर बनी रहेगी। इसके साथ ही निवेशकों की निगाह अमेरिका के वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा कच्चे तेल की कीमतों पर रहेगी। इस हफ्ते बाजार की चाल घरेलू मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन (IIP) के आंकड़ों से तय होगी।

Also read: पहली तिमाही में कंपनियों के मुनाफे को मिलेगा दम, ब्रोकरेज ने जताई उम्मीद

कैसी है ग्लोबल मार्केट की चाल

आज सुबह अधिकांश एशियाई बाजार में तेजी हैं और हैंग सेंग 2 फीसदी उछल गया। स्ट्रेट टाइम और कोस्पी में 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जबकि जापान के निक्की में 0.4 फीसदी की गिरावट आई।

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में गिरावट दर्ज की गई। S&P 500, 0.29 फीसदी गिर गया, डॉव 0.55 फीसदी गिर गया और नैस्डैक 0.13 फीसदी गिर गया।

Also read: बाजार हलचल: Unlisted markets को हालिया घटनाक्रम से लगा झटका

पिछले कारोबारी सत्र में कैसी थी बाजार की चाल

घरेलू शेयर बाजार में पिछले कारोबीरी सत्र (शुक्रवार) में गिरावट दर्ज की गई। BSE सेंसेक्स (Sensex) 505 अंक टूटा। NSE का निफ्टी भी 165.50 या 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 19,331.80 पर बंद हुआ। निफ्टी के 44 शेयरों में गिरावट आई जबकि छह शेयरों में तेजी आई।

फाइनेंशियल और आईटी शेयर में मुनाफावसूली तथा वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के कारण बाजार में गिरावट आई। इसी के साथ बाजार अपने ऑल टाइम हाई स्तर से नीचे उतर गया।

Also read: Pharma stocks: फार्मा शेयरों को मिल रही खुराक, सुधर रही स्टॉक मार्केट में परफॉर्मेंस

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 505.19 अंक या 0.77 फीसदी की गिरावट लेकर 65,280.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66 हजार के करीब तक चला गया था। हालांकि, कारोबार के अंत में यह गिरावट में बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए जबकि केवल चार लाभ में रहे।

First Published - July 10, 2023 | 9:04 AM IST

संबंधित पोस्ट