facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Stock Market Today: बढ़त के साथ खुला बाजार, 65 हजार के पार सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी

पहली तिमाही के नतीजों का सीजन शुरू हो रहा है। इस सप्ताह HCL टेक, TCS और विप्रो अपने तिमाही परिणाम घोषित करेंगी। शेयर बाजार की नजर इस पर बनी रहेगी।

Last Updated- July 10, 2023 | 9:37 AM IST
Clearing Corporation should be separated from the stock exchange: SEBI स्टॉक एक्सचेंज से अलग हो क्लियरिंग कॉरपोरेशन: सेबी
BS

Stock Market Today, July 10, 2023: 

बढ़त पर खुला बाजार

बाजार आज बढ़त के साथ खुला है। 9.20 बजे के आसपास सेंसेक्स 210.22 अंक या 0.32 फीसदी बढ़कर 65,490.67 पर और निफ्टी 64.40 अंक या 0.33 फीसदी बढ़कर 19,396.20 पर दिख रहा है। निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी लाइफ टॉप गनर नजर आ रहे हैं। जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज, डिविस लेबोरेटरीज, टीसीएस, विप्रो और टेक महिंद्रा टॉप लूजर हैं।

प्री-ओपनिंग में बाजार मजबूत
प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। 09:05 बजे के आसपास सेंसेक्स 234.28 अंक या 0.36 फीसदी तेजी के साथ 65514.73 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 118.30 अंक या 0.61 फीसदी की बढ़त के 19,450.10 पर दिख रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मिश्रित रुझानों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार को बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी की धीमी शुरुआत देखने को मिल सकती है। पिछले सत्र में भारी गिरावट के साथ बाजार बंद हुए थे। सुबह 7:15 बजे, गिफ्ट निफ्टी वायदा 15 अंकों की गिरावट के साथ 19,443 पर कारोबार कर रहा था।

पहली तिमाही के नतीजों का सीजन शुरू हो रहा है। इस सप्ताह HCL टेक, TCS और विप्रो अपने तिमाही परिणाम घोषित करेंगी। दलाल स्ट्रीट की नजर इस पर बनी रहेगी। इसके साथ ही निवेशकों की निगाह अमेरिका के वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा कच्चे तेल की कीमतों पर रहेगी। इस हफ्ते बाजार की चाल घरेलू मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन (IIP) के आंकड़ों से तय होगी।

Also read: पहली तिमाही में कंपनियों के मुनाफे को मिलेगा दम, ब्रोकरेज ने जताई उम्मीद

कैसी है ग्लोबल मार्केट की चाल

आज सुबह अधिकांश एशियाई बाजार में तेजी हैं और हैंग सेंग 2 फीसदी उछल गया। स्ट्रेट टाइम और कोस्पी में 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जबकि जापान के निक्की में 0.4 फीसदी की गिरावट आई।

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में गिरावट दर्ज की गई। S&P 500, 0.29 फीसदी गिर गया, डॉव 0.55 फीसदी गिर गया और नैस्डैक 0.13 फीसदी गिर गया।

Also read: बाजार हलचल: Unlisted markets को हालिया घटनाक्रम से लगा झटका

पिछले कारोबारी सत्र में कैसी थी बाजार की चाल

घरेलू शेयर बाजार में पिछले कारोबीरी सत्र (शुक्रवार) में गिरावट दर्ज की गई। BSE सेंसेक्स (Sensex) 505 अंक टूटा। NSE का निफ्टी भी 165.50 या 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 19,331.80 पर बंद हुआ। निफ्टी के 44 शेयरों में गिरावट आई जबकि छह शेयरों में तेजी आई।

फाइनेंशियल और आईटी शेयर में मुनाफावसूली तथा वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के कारण बाजार में गिरावट आई। इसी के साथ बाजार अपने ऑल टाइम हाई स्तर से नीचे उतर गया।

Also read: Pharma stocks: फार्मा शेयरों को मिल रही खुराक, सुधर रही स्टॉक मार्केट में परफॉर्मेंस

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 505.19 अंक या 0.77 फीसदी की गिरावट लेकर 65,280.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66 हजार के करीब तक चला गया था। हालांकि, कारोबार के अंत में यह गिरावट में बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए जबकि केवल चार लाभ में रहे।

First Published - July 10, 2023 | 9:04 AM IST

संबंधित पोस्ट