Market Update @12 pm: शेयर बाजार में शुक्रवार को शानदार तेजी देखने को मिल रही है। BSE Sensex 538.02 (0.70%) अंकों की तेजी के साथ 77,297.83 के लेवल पर आ गए। NSE Nifty50 में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। यह 209.60 (0.90%) अंक उछलकर 23,459.10 पर कारोबार करता दिखा।
Market Update @11 am: इकोनॉमिक सर्वे से पहले आज शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 11 बजे बीएसई सेंसेक्स 479.09 अंकों यानी 0.62% की बढ़त के साथ 77,238.91 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, एनएसई निफ्टी50 में 183 अंकों यानी 0.79% की तेजी देखी गई, जिससे यह 23,432.65 के स्तर पर पहुंच गया।
Stock Market Update: बजट 2025 से पहले भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं।
सुबह 10 बजे, BSE Sensex 398.34 (0.52%) अंकों की तेजी के साथ 77,158.16 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, NSE Nifty50 143.05 (0.62%) अंक बढ़कर 23,392.55 के लेव पर नजर आया।
Opening Bell: शेयर बाजार की शुक्रवार को बढ़त के साथ शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स 76,889 के स्तर पर खुला, जो पिछले बंद स्तर 76,759.81 की तुलना में 129.08 अंकों या 0.17% की बढ़त दर्शाता है। वहीं, एनएसई निफ्टी50 47.25 अंक या 0.20% की तेजी के साथ 23,296.75 के स्तर पर खुला, जबकि पिछले सत्र में यह 23,249.50 पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। टाइटन, मारुति, अदाणी पोर्ट्स, नेस्ले और पावर ग्रिड के शेयर भी सबसे अधिक मुनाफे में रहने वालों में शुभार रहे। वहीं आईटीसी होटल्स, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में रहे।
कैसी रहेगी आज शेयर बाजार की चाल?
भारतीय शेयर बाजार की चाल आज यानी शुक्रवार को 2025 के बजट समेत अमेरिकी Q4 GDP डेटा, वैश्विक इक्विटी बाजारों में सकारात्मकता और Q3 के नतीजे पर निर्भर करेगी।
इसके अलावा, आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आर्थिक सर्वेक्षण जारी करेंगी, जिसमें बीते वित्तीय वर्ष के दौरान भारत की आर्थिक स्थिति की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। यह रिपोर्ट केंद्रीय बजट से ठीक एक दिन पहले आती है और इसमें कृषि, उद्योग और सेवा क्षेत्रों में प्रमुख रुझानों के साथ-साथ विकास को गति देने और आर्थिक चुनौतियों का समाधान करने के लिए नीतिगत सुझाव दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Economic Survey 2025: बजट से पहले आज संसद में FM सीतारमण पेश करेंगी भारत की आर्थिक सेहत की रिपोर्ट
आज सुबह 6:40 बजे, GIFT निफ्टी फ्यूचर्स में 71 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 23,489 पर ट्रेड करता दिखा, जिससे भारतीय बाजारों में सपाट शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं।
शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान में बंद हुई। BSE सेंसेक्स 0.30% बढ़कर 76,759.81 पर बंद हुआ, जबकि NSE निफ्टी50 में 0.37% की बढ़त दर्ज की गई और यह 23,249.50 के स्तर पर बंद हुआ।
ग्लोबल संकेत
वैश्विक बाजारों में शुक्रवार को सकारात्मक रुझान देखने को मिला। अमेरिकी अर्थव्यवस्था ने Q4 2024 में 2.3% की ग्रोथ दर्ज की, जो पिछले तीन तिमाहियों में सबसे धीमी रही। Q3 में यह आंकड़ा 3.1% था, जबकि अनुमान 2.6% का था।
एशियाई बाजारों में पॉजिटिव संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.13% चढ़ा और टॉपिक्स इंडेक्स में 0.1% की बढ़त रही। जापान में जनवरी में ताजा खाद्य पदार्थों को छोड़कर महंगाई दर 2.5% रही, जो अनुमानों के अनुरूप थी। दिसंबर में बेरोजगारी दर घटकर 2.4% हो गई, जो अनुमानित 2.5% से बेहतर रही।
दक्षिण कोरिया का कोस्पी चार दिन की छुट्टी के बाद 0.8% की गिरावट के साथ खुला। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 इंडेक्स 0.4% चढ़ा, क्योंकि वहां दिसंबर तक एक साल में उत्पादक मूल्य सूचकांक (producer price index) में 3.7% की बढ़त दर्ज हुई। हांगकांग और चीन के बाजार लूनर न्यू ईयर के चलते बंद रहे।
यह भी पढ़ें: बाजार में गिरावट से SIP में घाटा, फिर भी क्यों नहीं रुक रहा म्युचुअल फंड्स में पैसा?
अमेरिकी बाजारों में भी तेजी देखने को मिली। डॉव जोन्स में 0.38%, S&P 500 में 0.53% और नैस्डैक में 0.25% की तेजी रही। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद इन बाजारों में कुछ मुनाफावसूली देखने को मिली।
अमेरिका में शुरुआती बेरोजगारी दावे 16,000 घटकर 207,000 पर आ गए, जो अनुमानित 220,000 से बेहतर रहे। यह आंकड़ा पिछले सप्ताह के दो महीने के उच्च स्तर से काफी नीचे रहा।
घरेलू बाजार में आज क्या कुछ खास
घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों की नजर इस हफ्ते तिमाही नतीजों और आगामी बजट से जुड़े संकेतों पर होगी। इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, नेस्ले, ओएनजीसी, यूपीएल, पीएनबी और वेदांता जैसी प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होने वाले हैं, जो बाजार की दिशा तय कर सकते हैं। इसके अलावा, लार्सन एंड टुब्रो (L&T), कल्याण ज्वैलर्स और बायोकॉन के नतीजे भी निवेशकों के लिए खास रहेंगे।