facebookmetapixel
विदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस

Closing Bell: इन 3 वजहों से शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन रौनक, सेंसेक्स 227 अंक चढ़ा; निफ्टी 23,250 पर बंद

वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार (30 जनवरी) को मंथली एक्सपायरी के दिन लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में चढ़कर बंद हुए।

Last Updated- January 30, 2025 | 4:06 PM IST
Share Market

Stock Market Closing Bell: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार (30 जनवरी) को मंथली एक्सपायरी के दिन लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में चढ़कर बंद हुए। सरकारी पीएसयू कंपनियों के शेयरों और बजाज फाइनेंस में उछाल की वजह से बाजार हरे निशान में लौट गया। हालांकि, टाटा मोटर्स में गिरावट ने बाजार में तेजी सिमित कर दिया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स गुरुवार (30 जनवरी) को हल्की तेजी के साथ 76,598 अंक पर खुला। हालांकि, खुलते ही यह लाल रंग में फिसल गया था। बाद में सेंसेक्स ने वापसी की। अंत में यह 226.85 अंक या 0.30% चढ़कर 76,759.81 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) खराब शुरुआत के बाद हरे निशान में लौट गया। हालांकि, कारोबार के दौरान यह 23,139 अंक तक गिर गया था। अंत में निफ्टी 86.40 अंक या 0.37% की बढ़त लेकर 23,249.50 पर क्लोज हुआ।

फेड ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को अपनी ब्याज दरों को स्थिर रखा। हाल ही में ब्याज दरों में कटौती के सिलसिले को रोकते हुए फेड ने फैसला किया कि आगे की आर्थिक और राजनीतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कदम उठाए जाएंगे। फेड की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) ने उम्मीदों के मुताबिक अपनी ब्याज दर को 4.25% से 4.5% के बीच स्थिर रखा।

बुधवार को कैसी थी बाजार की चाल?

बुधवार (29 जनवरी) तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 631.55 अंक या 0.83% बढ़कर 76,532.96 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 205.85 अंक या 0.90% की बढ़त के साथ 23,163.10 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में उछाल की वजह?

1. सरकारी पीएसयू कंपनियों के शेयरों और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में उछाल की वजह से बाजार को सपोर्ट मिला। हालांकि, इंडेक्स हैवीवेट टाटा मोटर्स में गिरावट ने बाजार में तेजी सिमित कर दिया।

2. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफ़सी बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में उछाल ने बाजार में तेजी को समर्थन दिया।

3. साथ ही वैश्विक बाजारों में आज मजबूती देखने को मिली और इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी पड़ा।

First Published - January 30, 2025 | 3:41 PM IST

संबंधित पोस्ट