facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Paytm Payments Bank के खिलाफ RBI की कार्रवाई के बाद Softbank को लगा 10 फीसदी घाटा

पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर लगातार लुढ़क रहा है,जिससे कंपनी में निवेश करने वाली जापान की सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्पोरेशन को अभी तक 10 करोड़ डॉलर का घाटा हो गया है

Last Updated- February 09, 2024 | 11:49 PM IST
पेटीएम पेमेंट्स बैंक का सफर होगा खत्म, FASTag बदलने की सलाह, Paytm Payments Bank's journey will end, advice to change FASTag

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की कार्रवाई से सॉफ्टबैंक को भी चोट लगी है। कार्रवाई के बाद से पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर लगातार लुढ़क रहा है, जिससे कंपनी में निवेश करने वाली जापान की सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्पोरेशन को अभी तक 10 करोड़ डॉलर का घाटा हो गया है। यह रकम उसके निवेश की करीब 10 फीसदी है।

सॉफ्टबैंक ने वन97 कम्युनिकेशंस में 1.4 अरब डॉलर का निवेश किया था। फिलहाल कंपनी में उसकी करीब 5 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत 1,333 करोड़ रुपये बैठती है। जापान की इस कंपनी ने मई 2017 में 820 रुपये प्रति शेयर के भाव पर वन97 कम्युनिकेशंस में निवेश किया था। पेटीएम का आईपीओ आने के समय नवंबर, 2021 में उसकी हिस्सेदारी करीब 18.5 फीसदी हो गई थी। पेटीएम का आईपीओ 2,150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया और उसके बाद धीरे-धीरे गिरता रहा।

शेयर में निवेश की लॉक-इन अवधि खत्म होने के बाद सॉफ्टबैंक ने पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी बेचनी शुरू कर दी और अब उसके पास बहुत कम हिस्सेदारी बची है। दिसंबर और इस साल जनवरी में 2 फीसदी हिस्सेदारी बेच देने के बाद कंपनी में सॉफ्टबैंक की हिस्सेदारी 5 फीसदी ही रह गई है। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, ‘पेटीएम में अगर सॉफ्टबैंक ने औसतन 100 रुपये का निवेश किया था तो अब उसकी कीमत 90 रुपये ही बची है।’

वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर आज 6 फीसदी की गिरावट के साथ 419.85 रुपये पर बंद हुआ। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 31 जनवरी को कार्रवाई की घोषणा की थी, जिसके बाद वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर करीब 45 फीसदी टूट गया। सॉफ्टबैंक के अलावा कंपनी के दूसरे बड़े निवेशकों को भी घाटा उठाना पड़ा है।

इस बीच आरबीआई साफ कर चुका है कि कार्रवाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर हुई है और ऐप का इससे कोई वास्ता नहीं है। वन97 कम्युनिकेशंस ने भी इस बात से इनकार किया है कि कंपनी या पेमेंट्स बैंक ने विदेशी मुद्रा विनिमय नियमों का उल्लंघन किया है या उनके खिलाफ जांच चल रही है।

इस बारे में जानकारी के लिए सॉफ्टबैंक को भेजे गए ईमेल का खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया।

गुरुवार को सॉफ्टबैंक ने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित करते समय बताया कि उसके विजन फंड 1 और 2 के जरिये भारत में किए गए निवेश का मूल्य दिसंबर में 13.8 अरब डॉलर था।

First Published - February 9, 2024 | 11:38 PM IST

संबंधित पोस्ट