facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

निवेशकों की चिंता देखते हुए RBI ने टाले करेंसी डेरिवेटिव पर नियम, अब 3 मई से होगा लागू

इस नियम के तहत NSE और BSE पर रुपये में होने वाले मुद्रा वायदा अनुबंध में पोजिशन लेने के लिए ट्रेडरों को बताना पड़ेगा कि उनके पास मुद्रा है या उसका इंतजाम है अथवा नहीं।

Last Updated- April 04, 2024 | 11:27 PM IST
RBI

एक्सचेंज में ट्रेड होने वाले करेंसी डेरिवेटिव पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियम निवेशकों की चिंता देखते हुए टाल दिए गए हैं। ये नियम शुक्रवार यानी 5 अप्रैल से लागू होने थे मगर बैंकिंग नियामक ने इसकी तारीख बढ़ाकर 3 मई कर दी है।

इस नियम के तहत नैशनल स्टॉक एक्सचेंज और बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर रुपये में होने वाले मुद्रा वायदा अनुबंध में पोजिशन लेने के लिए ट्रेडरों को बताना पड़ेगा कि उनके पास मुद्रा है या उसका इंतजाम है अथवा नहीं। हालांकि 10 करोड़ डॉलर तक की पोजिशन के लिए ट्रेडरों को मुद्रा होने यानी एक्सपोजर होने का सबूत नहीं देना पड़ेगा मगर यह बताना जरूर पड़ेगा कि उनके पास एक्सपोजर है या नहीं।

बाजार बंद होने बाद आज आरबीआई ने प्रेस विज्ञा​प्ति जारी कर कहा, ‘ताजा घटनाओं और हितधारकों से मिली प्रतिक्रिया देखते हुए फैसला किया गया है कि अब यह नियम 3 मई, 2024 से लागू किया जाएगा।’ आरबीआई ने कहा कि भारतीय रुपये से जुड़े एक्सचेंज ट्रेडेड करेंसी डेरिवेटिव (ईटीसीडी) में भागीदारी के लिए कायदे विदेशी मुद्रा प्रबंधन अ​धिनियम (फेमा), 1999 के प्रावधानों और नियमों पर आधारित हैं। इसके तहत ओवर द काउंटर तथा एक्सचेंज पर ट्रेड में केवल विदेशी विनिमय दर के जोखिम से बचने के मकसद से रुपये में मुद्रा वायदा की अनुमति दी जाती है।

नियामक ने आगे कहा कि यह नियम रुपये से जुड़े ईटीसीडी में भागीदारी के लिए कायदों की बिना बदलाव तसदीक करते हैं। जिन प्रतिभागियों के पास मुद्रा की व्यवस्था है, वे पहले की ही तरह एक्सपोजर का सबूत दिए बगैर 10 करोड़ डॉलर तक के रुपये से जुड़े ईटीसीडी में भागीदारी कर सकते हैं।

आरबीआई ने कहा, ‘एक्सचेंज पर ट्रेड होने वाले करेंसी डेरवेटिव के लिए नियमन का ढांचा वर्षों से चला आ रहा है और इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।’

मगर रुपये के एक्सचेंज में ट्रेड होने वाले डेरिवेटिव में आज भी उथलपुथल देखी गई क्योंकि ब्रोकरों ने अपने ग्राहकों को पोजिशन घटाने या विदेशी मुद्रा में एक्सपोजर होने का सबूत देने की सलाह दी है। मैकलाई फाइनैं​शियल सर्विसेज में वाइस प्रेसिडेंट रितेश भंसाली ने कहा, ‘पोजिशन पहले ही बेची जा चुकी है और कुछ भी नहीं बदला है। आरबीआई का सर्कुलर बाजार बंद होने के बाद आया, इसलिए जो होना था पहले ही हो चुका है।’

उन्होंने कहा कि सर्कुलर में किसी तरह के बदलाव का जिक्र नहीं है और नियम लागू होने की तारीख ही बदली गई है। अगर यह सर्कुलर आज आया है और इसमें कहा गया है कि नियामकीय व्यवस्था पहले की ही तरह है तो इसका मतलब है कि आगे भी कुछ बदलने वाला नहीं है।’

केंद्रीय बैंक की अ​धिसूचना के बाद कुछ बाजार भागीदारों ने उम्मीद जताई कि रुपये में एक्सचेंज पर ट्रेड होने वाले डेरिवेटिव खास तौर पर विकल्प श्रेणी में उतार-चढ़ाव कम हो सकता है।

सीआर फॉरेक्स के प्रबंध निदेशक अमित पाबरी ने कहा, ‘सर्कुलर का तत्काल कोई असर नहीं होगा क्योंकि नियामकीय व्यवस्था पर आरबीआई का रुख नहीं बदला है। मगर पिछले दो दिनों में एकाएक घटे मुद्रा डेरिवेटिव के सौदे बढ़ सकते हैं। साथ ही विकल्प प्रीमियम पर दबाव भी सामान्य होगा।’ उन्होंने कहा कि विकल्प का प्रीमियम 3.5 फीसदी बढ़ गया था जो अब घटकर 1.5 से 2 फीसदी रह सकता है।

First Published - April 4, 2024 | 11:27 PM IST

संबंधित पोस्ट