Sapphire Food Share Price: भारत में दिग्गज फूड आउटलेट – KFC और पिज्जा हट (Pizza Hut) ऑपरेट करने वाली कंपनी (सफायर फूड) के शेयरों में आज शानदार उछाल देखने को मिला। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान Sapphire Food के शेयर 7 फीसदी से ज्यादा उछलकर 1672.75 रुपये के हाई लेवल तक पहुंच गए थे, जबकि, ओपनिंग प्राइस 1619.95 रुपये थी। 11:03 बजे कंपनी के शेयर 2.42% की उछाल के साथ 1595.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।
Sapphire Food के शेयरों में उछाल की वजह शेयरों में विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट है। कंपनी ने कल शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया था कि बोर्ड ने 19 जून को 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1 इक्विटी शेयर से 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 5 इक्विटी शेयरों का भुगतान कर दिया गया है। इसका मतलब है कि यह स्टॉक स्प्लिट 1 शेयरों का 5 शेयरों में हैं। कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने मौजूदा इक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन/स्प्लिट द्वारा शेयर पूंजी में बदलाव को मंजूरी दे दी थी।
सब डिवीजन से पहले 10 रुपये की फेस वैल्यू पर कंपनी के पास 46,70,12,000 शेयर थे, जो अब यानी स्टॉक स्प्लिट के बाद 2 रुपये की फेस वैल्यू पर 233,50,60,000 हो गए हैं।
Sapphire Food ने कहा कि कंपनी की 15वीं AGM की तारीख और कंपनी के मौजूदा इक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन या स्प्लिट के उद्देश्य से रिकॉर्ड डेट की जानकारी उचित समय पर दी जाएगी।
बता दें कि Sapphire Food के पास भारत में जहां KFC और Pizza Hut जैसे आउटलेट्स हैं तो वहीं इसका विदेशों में भी कारोबार है। कंपनी भारत के साथ-साथ श्रीलंका और मालदीव में YUM की फेंचाइजी ऑपरेटर है। पिछले 1 महीने में इसके शेयरों में करीब 16 फीसदी का उछाल देखने को मिसा है।
Sapphire Food के शेयरों ने 1 साल में 13 फीसदी के लगभग रिटर्न दिया है तो वहीं, 6 महीने में इसके शेयर 13 फीसदी तक चढ़े हैं। मौजूदा समय में इसकी मार्केट कैप (mcap) 10,184.58 करोड़ रुपये है।