facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

RIL का शेयर अपने ऑल टाइम हाई से सिर्फ 4% दूर; क्या यह खरीदने या बेचने का सही समय? ब्रोकरेज से समझें

Reliance Industries का शेयर 11 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, जिसके बाद ब्रोकरेज ने न्यू एनर्जी और डिजिटल ग्रोथ से मजबूत रिटर्न की भविष्यवाणी की है।

Last Updated- July 07, 2025 | 3:49 PM IST
Mukesh Ambani
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी | फाइल फोटो

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर सोमवार को इंट्रा-डे ट्रेडिंग में 1% की बढ़त के साथ 11 महीने के उच्चतम स्तर ₹1,544.50 पर पहुंच गए। यह BSE पर हुआ, जबकि बाजार में सामान्य तौर पर सुस्ती थी। तुलना में, BSE सेंसेक्स दोपहर 2:12 बजे 0.01% की मामूली बढ़त के साथ 83,439.84 पर था।

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन सबसे अधिक है, का शेयर अब अपने ऑल टाइम हाई ₹1,608.95 (1:1 बोनस के हिसाब से समायोजित) से केवल 4% दूर है, जो 8 जुलाई 2025 को छुआ गया था। शेयर ने अपनी 52-सप्ताह की निचली कीमत ₹1,115.55 (7 अप्रैल 2025) से 38% की शानदार रिकवरी की है।

ब्रोकरेज फर्मों ने क्या कहा?

भारत की सबसे बड़ी कांग्लोमरेट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) अपनी न्यू एनर्जी बिजनेस से 60 बिलियन डॉलर तक का वैल्यू क्रिएशन कर सकती है। मॉर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने रसायन, डेटा सेंटर और रिफाइनरी संचालन में ग्रीन एनर्जी को शामिल कर रही है।

ब्रोकरेज ने कहा कि RIL की मार्केट कैपिटलाइजेशन में अगली बड़ी बढ़त न्यू एनर्जी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इन्फ्रास्ट्रक्चर के जुड़ने से होगी। इसे कंपनी का अब तक का “सबसे महत्वाकांक्षी, सबसे परिवर्तनकारी और वैश्विक” कदम बताया गया है। पूरी रिपोर्ट के लिए यहां क्लिक करें।

इस बीच, केयरएज रेटिंग्स का मानना है कि RIL अपने अलग-अलग व्यवसायों जैसे तेल से रसायन, टेलीकॉम और रिटेल में नेतृत्व की स्थिति से लाभ उठाना जारी रखेगी। इससे कंपनी का बिजनेस प्रोफाइल मजबूत रहेगा और उसकी क्रेडिट रेटिंग स्थिर रहेगी।

Also Read: Capgemini ₹27,500 करोड़ में खरीदेगी भारतीय कंपनी WNS; GenAI, Agentic AI सर्विसेज का करेगी विस्तार

जनवरी से मार्च 2025 की तिमाही (Q4FY25) में RIL ने रिटेल और डिजिटल सेवाओं में बढ़ोतरी के कारण लगातार बेहतर प्रदर्शन किया। Jio फाइनेंशियल सर्विसेज के एक्सपर्ट्स के अनुसार, भविष्य में डिजिटल सेवा क्षेत्र को 5G सेवाओं के विस्तार, औसत प्रति यूजर राजस्व (ARPU) में संभावित बढ़ोतरी और होम ब्रॉडबैंड सेवाओं के विस्तार से लाभ होगा।

इसके अलावा, रिटेल व्यवसाय की बढ़ोतरी बाजार हिस्सेदारी में बढ़त और क्विक कॉमर्स के अवसरों से प्रेरित होगी। हालांकि, ब्रोकरेज ने कहा कि न्यू एनर्जी में बढ़ते निवेश और वैश्विक स्तर पर ईंधन और रसायनों की मांग में कमी से RIL की बढ़ोतरी पर असर पड़ सकता है।

RIL अपनी अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY25) के नतीजे जुलाई के दूसरे हफ्ते में घोषित कर सकती है। पिछले साल, कंपनी ने अपने Q1FY24 के वित्तीय नतीजे 19 जुलाई 2024 को घोषित किए थे।

RIL के प्रमुख आंकड़े

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज को Q1 में अच्छे नतीजों की उम्मीद है, जो तेल से रसायन (O2C), टेलीकॉम, और रिटेल क्षेत्रों से प्रेरित होंगे। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि समेकित आय ब्याज, कर, मूल्यह्रास, और परिशोधन (EBITDA) से पहले 15.4% साल-दर-साल (YoY) बढ़ेगी (2.1% (QoQ))। इसमें O2C, डिजिटल, और रिटेल क्षेत्रों में 19-20% YoY EBITDA बढ़ोतरी शामिल है, हालांकि तेल और गैस क्षेत्र में 7.5% YoY की गिरावट हो सकती है।

पहली तिमाही में रिफाइनरी बंद होने के बावजूद, बेहतर मार्जिन के कारण O2C EBITDA 3.5% QoQ (19% YoY, कम आधार पर) बढ़ेगा। जुलाई 2024 की टैरिफ में बढ़ोतरी के लाभ और बेहतर मार्जिन के साथ, एक्सपर्ट्स को R-Jio के EBITDA में 4.2% QoQ (18.6% YoY) की वृद्धि की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने मिश्रित ARPU ₹209.5 (1.6% QoQ, ~15% YoY) मान लिया है। रिटेल EBITDA में ~21% YoY (1.1% QoQ) की बढ़ोतरी की उम्मीद है, जो कम आधार पर आधारित है।

इस बीच, JM फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज ने RIL पर BUY की सलाह दोहराई है (संशोधित लक्ष्य मूल्य ₹1,700)। उनका मानना है कि RIL की सभी व्यवसायों में उद्योग-अग्रणी क्षमताएं अगले 3-5 वर्षों में 15-20% EPS की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) को बढ़ावा देंगी। विशेष रूप से यूजर बिजनेस में, Jio का ARPU FY25-28 के दौरान ~13% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है। ARPU में संरचनात्मक वृद्धि उद्योग संरचना, भविष्य के निवेश की जरूरतों, और दो-कंपनी बाजार से बचने की आवश्यकता के कारण होगी।

ब्रोकरेज का कहना है कि Jio के लिस्टिंग की संभावित समयसीमा और मूल्यांकन पर स्पष्टता निकट से मध्यम अवधि में एक संभावित ट्रिगर हो सकती है।

First Published - July 7, 2025 | 3:45 PM IST

संबंधित पोस्ट