facebookmetapixel
Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदी

Realty Stocks ने आज मारी सबसे लंबी छलांग, 2 कंपनियों के शेयरों ने तोड़ डाले रिकॉर्ड

Realty Stocks: Phoenix Mills Limited के शेयर आज बाजार की ओपेनिंग से ही सुर्खियों में बने रहे और 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।

Last Updated- February 21, 2024 | 4:59 PM IST
चुनिंदा रियल्टी शेयर हुए डाउनग्रेड, ब्रोकरेज की राय, DLF, Prestige, Sobha: CLSA downgrades select realty stocks. Here's why

भारतीय शेयर बाजारों में आज यानी 21 फरवरी को लगातार छह दिन की तेजी के बाद गिरावट देखने को मिली। BSE Sensex 434.31 अंक लुढ़ककर 72,623.09 पर और NSE Nifty 141.90 अंक की गिरावट के साथ 22,055.05 अंक पर बंद हुए। इस दौरान, बाजार में जिस सेक्टर के स्टॉक्स का सबसे ज्यादा बोलबाला रहा, वह थे रियल्टी सेक्टर के स्टॉक्स।

देश भर में मकान, फ्लैट के कंस्ट्रक्शन से लेकर डेवलपमेंट तक, जैसी सुविधाएं देने वाली कंपनियों के शेयर (Realty Stocks) आज NSE पर 2 फीसदी तक उछल गए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर सेक्टर के मुताबिक, यह सबसे बड़ा उछाल था।

इस दौरान दो रियल्टी कंपनियों- DLF Limited और The Phoenix Mills Limited के शेयरों ने शानदार उछाल मारते हुए 1 साल (52 सप्ताह) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

ऐसे में आइये जानते हैं रियल्टी सेक्टर के आज के टॉप-5 स्टॉक्स का हाल

1. Sobha Share Price

रियल्टी सेक्टर की कंपनी शोभा (Sobha) के शेयरों में आज सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर 6.86 फीसदी चढ़कर 1,481.95 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि, 1 महीने का डेटा देखा जाए तो कंपनी के शेयरों में 0.49 फीसदी की कमी आई है। आज से 1 महीने पहले यानी 23 जनवरी, 2024 को कंपनी के शेयर 1422.95 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

DLF Limited

75 साल पहले दिल्ली से शुरू और अब 15 राज्यों में अपनी पहुंच बना चुकी रियल्टी कंपनी DLF Limited के शेयर आज 2.73 फीसदी की उछाल के साथ 887.50 रुपये पर बंद हुए। इंट्रा डे कारोबार के दौरान आज इसके शेयरों ने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर को हासिल कर लिया। इसके शेयर 1 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 896.75 रुपये पर ट्रेड करने लगे थे।

Brigade Enterprises Limited

साउथ इंडिया में प्रॉपर्टी डेवलपर का काम करने वाली रियल्टी कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Brigade Enterprises Limited) के शेयरों में आज 2.49 फीसदी का उछाल दिखा। कंपनी के शेयर 1,008 के लेवल पर बंद हुए।

Prestige Estate Projects Limited

प्रेस्टीड एस्टेट प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयरों ने आज 2.45 फीसदी की बढ़त बनाई। इसके शेयर 1,193 रुपये पर बंद हुए। 1 साल का डेटा देखें तो कंपनी के शेयरों में 172.91 फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि, 30 दिनों में इसके शेयरों में 8.45 फीसदी की गिरावट आई है।

Phoenix Mills Limited

फिनिक्स मिल्स लिमिटेड के शेयर आज बाजार की ओपेनिंग से ही सुर्खियों में बने रहे। रियल्टी कंपनी के शेयर 2.35 फीसदी की बढ़त के साथ 2,893.10 रुपये पर बंद हुए।

इंट्रा डे ट्रेड के दौरान कंपनी के शेयरों ने 1 साल (52 सप्ताह) का रिकॉर्ड तोड़ दिया और 2,942 रुपये पर पहुंच गए।

पिछले दिनों का डेटा देखा जाए तो इसके शेयरों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। 1 महीने में इसके शेयरों में 15.30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 23 जनवरी, 2024 को इसके शेयर 2498.95 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

वहीं, 6 महीने में इसके शेयरों में 65.91 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इसके शेयर आज से 6 महीने पहले 22 अगस्त, 2023 को 1752.52 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

First Published - February 21, 2024 | 4:59 PM IST

संबंधित पोस्ट