facebookmetapixel
Gold, silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी; MXC पर चेक करें आज का भावGST 2.0 झटका या जैकपॉट? SBI रिपोर्ट ने बताईं कई जरूरी बातेंGST राहत से इंश्योरेंस पॉलिसियों की खरीद टाल सकते हैं ग्राहक, बिक्री में अस्थायी गिरावट संभवGST घटाने को लेकर केंद्र और राज्यों का साझा फैसला: CBIC चेयरमैनऑइल मार्केटिंग कंपनियों पर कम कीमत और ज्यादा जीएसटी की दोहरी मार2 साल में 1136% रिटर्न! अब पहली बार स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का तोहफा, सितंबर में रिकॉर्ड डेटभारत-सिंगापुर ने बढ़ाई रणनीतिक साझेदारी, 5 अहम समझौतों पर हस्ताक्षरGST 2.0 का स्वागत, लेकिन कुछ राज्यों ने राजस्व हानि पर जताई चिंताकंपनियों में रोमांस: स्पष्ट नियम-कायदे पर बढ़ती सक्रियतासाबुन, शैम्पू से लेकर बिस्कुट तक सस्ते! सरकार ने GST घटाकर 18% से 5% किया

छह महीने के निचले स्तर पर चढ़ने-गिरने वाले शेयरों का अनुपात, 2,300 शेयर लाल निशान में

अगस्त में चढ़ने-गिरने वाले शेयरों का अनुपात 0.94 रहा। यह फरवरी के बाद का सबसे कमजोर आंकड़ा

Last Updated- September 01, 2025 | 11:03 PM IST
Stock Market

अगस्त में चढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात (एडीआर) छह महीने के निचले स्तर पर चला गया जो भारतीय शेयरों में व्यापक कमजोरी दर्शाता है। करीब 2,300 शेयरों में गिरावट के साथ अगस्त में एडीआर 0.94 रहा। यह फरवरी के बाद का सबसे कमजोर आंकड़ा है। इसके अलावा लाल निशान में रहे शेयरों की संख्या फरवरी में हुई बिकवाली के बाद का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। तब 2,509 शेयरों में गिरावट आई थी और एडीआर 0.77 को छू गया था जो मार्च 2020 में महामारी के कारण हुई बिकवाली के बाद का सबसे कमजोर आंकड़ा था। मार्च 2020 में बिकवाली के दौरान एडीआर घटकर 0.72 पर चला गया था।

फरवरी और अगस्त में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की तीव्र निकासी, निवेशकों का सतर्क रुख और मुख्य सूचकांकों के मुकाबले व्यापक बाजार में ज्यादा तेज गिरावट देखने को मिली। अगस्त में निफ्टी मिडकैप 100 में 2.9 फीसदी की गिरावट आई जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 4.1 फीसदी की नरमी दर्ज हुई। बाजार के एक दायरे में टिके रहने पर नजर रखने वालों का इशारा है कि फरवरी की तरह अगस्त में भी अमेरिकी व्यापार शुल्क, सुस्त आय और ऊंचे मूल्यांकन के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

विदेशी निवेशकों ने भारत में निवेश घटाना जारी रखा और बेहतर प्रदर्शन करने वाले एशियाई बाजारों जैसे चीन और दक्षिण कोरिया में निवेश बढ़ाया। भारत के सूचकांक इस साल जनवरी से अब तक के लिहाज से स्थिर रहे जबकि दक्षिण कोरिया में 40 फीसदी और चीन में 27 फीसदी की वृद्धि हुई। कमजोर रिटर्न के बावजूद निफ्टी अग्रिम आय के 22 गुना पर कारोबार कर रहा है जो चीन के 13 गुना से कम मूल्यांकन की तुलना में महंगा है।

First Published - September 1, 2025 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट