facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

Q3 Result भी रहा सुस्त, बाजार में अब कहां बनेगा पैसा? Motilal Oswal की पसंद बने ये लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स

देसी कंपनियों के लिए दिसंबर तिमाही अर्निंग्स डाउनग्रेड के आधार पर वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के बाद सबसे ज्यादा खराब रही। इसका असर बाजार में गिरावट के रूप में देखना को

Last Updated- February 18, 2025 | 11:43 AM IST
Stocks To buy

Stock Market Strategy: शेयर बाजार में लिस्टेड देसी कंपनियों के नतीजे लगातार तीसरी तिमाही में सुस्त रहे। कोविड प्रभावित वित्त वर्ष 2020-21 के बाद पहली बार किसी फाइनेंशियल की लगातार तीन तिमाही में कंपनियों के नतीजे सुस्त रहे हैं। ज्यादातर एनालिस्ट्स ने कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे सुस्त रहने के अनुमान लगाया था। कंजम्प्शन में कमजोरी और कमोडिटीज से दबाव के कारण अर्निंग्स पर भारी दबाव बना हुआ है। जबकि BFSI, हेल्थकेयर, कैपिटल गुड्स और टेक्नोलॉजी ने मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया है।

देसी कंपनियों के लिए दिसंबर तिमाही अर्निंग्स डाउनग्रेड के आधार पर वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के बाद सबसे ज्यादा खराब रही। इस दौरान निफ्टी-50 की अर्निंग्स ग्रोथ धीमी पड़ गई और बाजार में गिरावट के रूप में इसका असर देखना को मिला।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपनी क्वार्टर रिपोर्ट में कहा कि एमओएसएल यूनिवर्स में शामिल निफ्टी-50 की कंपनियों का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर केवल 4% बढ़ा। जबकि FY20-24 के दौरान यह 20% की CAGR से बढ़ा था।

ब्रोकरेज ने कहा वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में निफ्टी50 की कंपनियों का प्रदर्शन भी कमजोर रहा। इसका मुख्य कारण बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर (BFSI) रहा। हालांकि, टेक्नोलॉजी, टेलीकॉम, हेल्थकेयर, कैपिटल गुड्स और रियल एस्टेट सेक्टर ने ग्रोथ में योगदान दिया।

PSU बैंकों को क्रेडिट लागत में कमी से हुआ फायदा

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक़, कंपनियों की कुल आय दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 6% बढ़ी (अनुमान 7%), जबकि निफ्टी-50 की अर्निंग्स में सालाना आधार पर 5% की वृद्धि दर्ज की गई। वैश्विक कमोडिटीज (मेटल्स और तेल-गैस) के कमजोर प्रदर्शन का असर बाजार पर पड़ा। बीएफएसआई कंपनियों की दिसंबर तिमाही में कमाई सालाना आधार पर 11% और PSU बैंकों की 24% बढ़ी। वहीं, टेक्नोलॉजी कंपनियों की इनकम में सालाना आधार पर 9%, टेलीकॉम, हेल्थकेयर कंपनियों में 25%, कैपिटल गुड्स में 20% और रियल एस्टेट कंपनियों की इनकम में 60% की वृद्धि हुई।

दूसरी तरफ, ऑइल-गैस कंपनियों की इनकम दिसंबर में सालाना आधार पर 11%, सीमेंट कंपनियों की 55%, केमिकल कंपनियों की 12% और कंज्यूमर कंपनियों की 5% घट गई। इन सेक्टर्स ने ओवरऑल अर्निंग्स ग्रोथ को प्रभावित किया।

लगातार तीसरी तिमाही में निफ्टी50 कंपनियों में सिंगल-डिजिट ग्रोथ

निफ्टी-50 की कंपनियों के प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में दिसंबर तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 5% की ग्रोथ दर्ज की गई। यह जून 2020 के बाद पहली बार लगातार तीन तिमाही में सिंगल-डिजिट ग्रोथ रही।

भारती एयरटेल, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कुल अर्निंग्स ग्रोथ में 111% योगदान दिया। जबकि कोल इंडिया, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और इंडसइंड बैंक ने नेगेटिव प्रभाव डाला।

लार्ज-कैप स्थिर, मिड-कैप बेहतर, स्मॉल-कैप में गिरावट

मोतीलाल ओसवाल कवरेज यूनिवर्स में शामिल 84 लार्ज कैप कंपनियों ने दिसंबर तिमाही में अनुमानों के मुताबिक प्रदर्शन किया। इनकी अर्निंग्स ग्रोथ सालाना आधार पर 5% रही, जो अनुमानों के अनुरूप थी। वही, मिडकैप की 87 कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ 17% अनुमान के मुकाबले 26% रही। इसमें फाइनेंशियल्स (PSU बैंक और NBFCs), कमोडिटीज (मेटल्स और तेल-गैस) और रिटेल ने मुख्य योगदान दिया।

इसके अलावा स्मॉलकैप की 121 कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ में बड़े पैमाने पर कमजोरी देखने को मिली। इनकी अर्निंग्स ग्रोथ दिसंबर तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 24% घट गई। इसमें से 56% कंपनियों का प्रदर्शन अनुमानों से कमजोर रहा। लार्ज-कैप और मिड-कैप यूनिवर्स में क्रमशः 29% और 43% कंपनियों का प्रदर्शन अनुमानों से कमजोर रहा।

बाजार में गिरावट के बीच कहां लगाए पैसा

ब्रोकरेज ने निवेश के लिहाज से अपने पसंदीदा स्टॉक्स बताए है। इनमें लार्ज कैप स्टॉक्स के रूप में रिलायंसइंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। वहीं, मिडकैप स्टॉक्स में इंडियन होटल्स, डिक्शन टेक्नोलॉजीस और जेएसडब्ल्यू एनर्जी जैसे स्टॉक रिकमेंड किए हैं।

ब्रोकरेज की क्या राय

ब्रोडर मार्केट मेंहालिया गिरावट आने वाले समय में अर्निंग्स में संभावित निराशाओं को दर्शाती है। हालांकि, मिड और स्मॉल-कैप्स के वैल्यूएशन अभी भी महंगे बने हुए हैं, चाहे वह उनके ऐतिहासिक एवरेज से तुलना करें या निफ्टी-50 की तुलना में देखें। निफ्टी का 12-महीने का फॉरवर्ड P/E 19.3x पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके लॉन्ग टर्म एवरेज (LPA) 20.5x से नीचे है। इसी वजह से, हम लार्ज-कैप्स को प्राथमिकता देना जारी रखते हैं और अपने मॉडल पोर्टफोलियो में 76% का एलोकेशन बनाए हुए हैं।

ओवरवेट: कंजम्प्शन, BFSI, IT, इंडस्ट्रियल्स, हेल्थकेयर, और रियल एस्टेट।

अंडरवेट: तेल-गैस, सीमेंट, ऑटोमोबाइल्स और मेटल।

ब्रोकरेज ने कहा कि 3QFY25 की अर्निंग्स मामूली अपेक्षाओं के अनुरूप रही हैं। हालांकि, हालिया समय में फॉरवर्ड अर्निंग्स रिवीजन सबसे कमजोर हैं। यह डाउनग्रेड्स अपग्रेड्स की तुलना में कहीं अधिक हैं। कमजोर कंजम्प्शन और कमोडिटीज के दबाव ने अर्निंग्स पर भारी दबाव डाला है, जबकि BFSI, हेल्थकेयर, कैपिटल गुड्स और टेक्नोलॉजी ने मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया है।

MOFSL बैंकिंग यूनिवर्स ने FY19-24 के दौरान 55% की मजबूत अर्निंग्स CAGR दर्ज की थी, लेकिन यह गति अब धीमी हो रही है। FY25 में अर्निंग्स ग्रोथ 14% रहने की उम्मीद है, जो स्वस्थ है लेकिन पहले की तुलना में कमज़ोर है। FY25-27E के लिए CAGR 12% रहने का अनुमान है, जिसमें FY26E की ग्रोथ मात्र 9% रहने की संभावना है।

First Published - February 18, 2025 | 11:25 AM IST

संबंधित पोस्ट