PSU Bank Stock to buy: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (12 मई) को जोरदार तेजी देखने को मिली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर सहमति के चलते भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स जोरदार तेजी के साथ ओपन हुए। इससे पहले दोनों देशों में युद्ध की आहट से बाजार में पिछले सप्ताह गिरावट आई थी। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज कंपनियों ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों के बाद पब्लिक सेक्टर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UNBK) को खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (MOFL) ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UNBK) पर अपनी खरीदारी को सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 145 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर आगे चलकर निवेशकों को 18 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एक स्थिर तिमाही रिपोर्ट की है। स्वस्थ अन्य आय और कम कर दर के कारण कमाई में वृद्धि हुई। लागत दबाव के कारण मार्जिन्स में गिरावट आई, जबकि नीति दरों में कमी के कारण यील्ड्स में गिरावट आई।
पीएल कैपिटल प्रभुदास लीलाधर ने भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस पर 140 रुपये से बढ़ाकर 145 रुपये कर दिया है। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर 18 फीसदी का अपसाइड रिटर्न दिखा सकता है।
ब्रोकरेज के अनुसार, बैंक ने जनवरी-मार्च तिमाही में शानदार तिमाही दर्ज की है। ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक की बेलेंस शीट भी मजबूत दिख रही है। बैंक ने एक मजबूत तिमाही दर्ज की। इसमें NII, फीस और एसेट क्वालिटी में सुधार के कारण कोर PBT PLe से 9.4% अधिक रहा।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 50 प्रतिशत बढ़कर 4,985 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 3,311 करोड़ रुपये रहा था। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 33,254 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 31,058 करोड़ रुपये थी।
Also Read: 136% का जोरदार रिटर्न देने को तैयार ये Retail Stock, ब्रोकरेज सुपरबुलिश; कहा- खरीद कर रख लें
हालांकि, बैंक की शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से नीतिगत ब्याज दरों में कटौती से आगे चलकर बैंक के शुद्ध ब्याज मार्जिन पर दबाव रहेगा।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UNBK) अपने हाई से अभी 28% सस्ता मिल रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 172.45 रुपये जबकि 52 वीक्स लो 100.75 रुपये है। हालांकि, एक महीने में शेयर लगभग 10% चढ़ा है। तीन महीने में शेयर 11.26% और छह महीने में 7.56% चढ़ा है। हालांकि, एक साल में स्टॉक लगभग 10% गिरा है। जबकि दो साल में स्टॉक ने 79.35% और पांच साल में 435.56% का रिटर्न दिया है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)