Motilal Oswal top 5 stocks Picks: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति के बाद सोमवार (12 मई) को भारतीय शेयर बाजार में ताबड़तोड़ खरीदारी देखने को मिली। इसके चलते शेयर बाजार शुरुआती सेशन में 3 फीसदी से ज्यादा उछल गए। बाजार की इस तेजी में मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में निवेश लंबी अवधि में अच्छी कमाई करा सकता है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने आज दमदार फंडामेंटल पिक्स में 5 दमदार शेयरों को शामिल किया है। इन स्टॉक्स में ICICI Bank, SRF, Max Healthcare, Niva Bupa Health, HAL शामिल है। ब्रोकरेज ने इस शेयरों में अगले एक साल के नजरिए से निवेश की सलाह दी है। इन स्टॉक्स में निवेशकों को करीब 19 फीसदी तक का तगड़ा अपसाइड देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें…136% का जोरदार रिटर्न देने को तैयार ये Retail Stock, ब्रोकरेज सुपरबुलिश; कहा- खरीद कर रख लें
ICICI Bank
टारगेट: ₹1650
CMP: ₹1389
अपसाइड: 19%
SRF
टारगेट: ₹3520
CMP: ₹3007
अपसाइड: 17%
Max Healthcare
टारगेट: ₹1301
CMP: ₹1126
अपसाइड: 15%
Niva Bupa Health
टारगेट: ₹100
CMP: ₹86
अपसाइड: 16%
HAL
टारगेट: ₹5100
CMP: ₹4500
अपसाइड: 13%
(CMP: 9 मई 2025)
भारत-पाकिस्तान में सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति के चलते भारतीय शेयर बाजारों में जबरदस्त खरीदारी आई। कारोबारी सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 2400 अंक से ज्यादा उछल गया। जबकि निफ्टी ने भी जबरदस्त तेजी दिखाई और 750 अंक से ज्यादा उछलकर 24700 के पार चला गया।
शुरुआत में सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंक उछलकर 80,803.80 पर खुला। वहीं, निफ्टी-50 (Nifty-50) भी जोरदार तेजी के साथ 24,420.10 अंक पर खुला। इंडेक्स में भारी भरकम वेटेज रखने वाले एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे शेयरों में तेजी से भी बाजार को सपोर्ट मिला।
ये भी पढ़ें…आकाश एयर डिफेन्स सिस्टम बनाती है ये कंपनी, 5% से ज्यादा चढ़ गया शेयर; 5 साल में 1300% का दिया रिटर्न
इसके अलावा, कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे, विदेशी निवेशकों (FIIs का रुख), चीन और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की बातचीत और अन्य वैश्विक बाजार संकेतकों का भी घरेलू बाजारों पर असर देखने को मिलेगा।
(डिस्केलमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। यहां खरीदारी की सलाह नहीं है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)