facebookmetapixel
Q3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएंNFO Alert: ₹99 की SIP से Mirae Asset MF के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश का मौका, जानें इसकी खासियतDigital Life Certificate: ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगीसस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नल

आकाश एयर डिफेन्स सिस्टम बनाती है ये कंपनी, 5% से ज्यादा चढ़ गया शेयर; 5 साल में 1300% का दिया रिटर्न

आकाश एक कम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है। बीडीएल की वेबसाइट के अनुसार, यह सेंसटिव इलाकों और बिंदुओं को हवाई हमलों से बचाने का काम करता है।

Last Updated- May 12, 2025 | 12:16 PM IST
Bharat Dynamics Ltd

Bharat Dynamics Share Price: आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम बनाने वाली कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयर सोमवार (12 मई) को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय सशस्त्र बलों ने 15 भारतीय शहरों पर पाकिस्तानी हमलों को नाकाम करने के लिए ‘मेड इन इंडिया’ आकाश एयर डिफेन्स सिस्टम का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया था।

भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयर सोमवार को जोरदार उछाल के साथ 1599.75 रुपये प्रति शेयर पर खुले। बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों में शेयर 1607.80 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। इसी के साथ कंपनी के शेयरों में पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है।

क्या है आकाश एयर मिसाइल सिस्टम? (What is Akash Air Missile System)

आकाश एक कम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है। बीडीएल की वेबसाइट के अनुसार, यह सेंसटिव इलाकों और बिंदुओं को हवाई हमलों से बचाने का काम करता है। आकाश वेपन सिस्टम (AWS) एक साथ कई सारे टारगेट्स को ग्रुप या ऑटोनॉमस मोड में निशाना बनाने का दम रखती है। यह वेपन सिस्टम बिल्ट-इन इलेक्ट्रॉनिक काउंटर-काउंटर मेज़र (ECCM) सुविधाओं से लैस हैं। पूरे वेपन सिस्टम को मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म पर कॉन्फ़िगर किया गया है। आकाश सिस्टम वेपन 2010 के दशक से भारतीय सेवा में हैं।

Also Read: Yes Bank के शेयरों में बड़ी छलांग, एक बार फिर ₹21 रुपये के पार पंहुचा भाव; दो दिन 15% उछला

भारत डायनेमिक्स शेयर हिस्ट्री

भारत डायनेमिक्स का शेयर पिछले एक महीने में 16.75% चढ़ चुका है। हालांकि, अपने 52 वीक्स हाई से स्टॉक अभी भी 15% नीचे ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 1,794.70 रुपये जबकि 52 वीक्स लो 897.15 रुपये है। तीन महीने में शेयर 35.78%, छह महीने में 50.34% और एक साल में 66.09% चढ़ गया है। स्टॉक ने दो साल में 206.91% जबकि 5 साल में 1308% का तगड़ा रिटर्न दिया है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 56,633 करोड़ रुपये है।

कैसे रहे Q4 नतीजे?

भारत डायनेमिक्स ने मार्च 2025 (Q4FY25) में 25.7 करोड़ रुपये का नेट घाटा दर्ज किया है। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ₹10.3 करोड़ का मुनाफा हुआ था। मार्च तिमाही में कंपनी की आय 80% गिरकर ₹20.3 करोड़ रह गई, जो एक साल पहले ₹102.3 करोड़ थी।

कंपनी के अनुसार, ऑर्डर टाइमलाइन में बदलाव और सरकारी खर्च में देरी की वजह से उसे घाटा हुआ है। EBITDA में भी ₹17.41 करोड़ का नुकसान हुआ, जबकि पिछली साल इसी अवधि में ₹20.25 करोड़ का लाभ था।

Also Read: 136% का जोरदार रिटर्न देने को तैयार ये Retail Stock, ब्रोकरेज सुपरबुलिश; कहा- खरीद कर रख लें

भारत डायनेमिक्स ने वित्त वर्ष 2025 में 40% की वृद्धि के साथ 3,300 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया। निर्यात 640% बढ़कर 1,200 करोड़ रुपये हो गया। 1 अप्रैल, 2025 तक नए ऑर्डर 6,668 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। जबकि ऑर्डर बुक 3 अप्रैल 2025 तक 22,700 करोड़ रुपये की थी।

कंपनी प्रबंधन ने अपने तिमाही नतीजे जारी करते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2025 में भारत में ड्रोन इंडस्ट्री को काफी मंदी का सामना करना पड़ा। इसका कारण शुरुआत में आम चुनाव और फिर धीमी सरकारी खरीद प्रक्रिया रही, हालांकि बाज़ार में मांग बनी हुई है।

First Published - May 12, 2025 | 12:02 PM IST

संबंधित पोस्ट