Opening Bell: मानसून के पॉजिटिव पूर्वानुमान के बीच इंडेक्स हैवी वेट एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) में खरीदारी के बीच बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक मंगलवार को शुरुआती कारोबार में चढ़ गए।
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 194.9 अंक चढ़कर 75,585.40 पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 59.95 अंक बढ़कर 22,992.40 पर पहुंच गया।
Top Gainers
सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) , टाटा स्टील, विप्रो, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
Top Losers
दूसरी तरफ, टेक महिंद्रा और आईटीसी समेत, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स और टाइटन गिरावट में कारोबार कर रहे थे।
लोक सभा चुनाव के नतीजे आने से पहले बाजार में घटबढ़
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के नतीजे आने से पहले सोमवार को इक्विटी बेंचमार्क लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड तोड़ तेजी पर थे। मौजूदा आम चुनाव के नतीजे की घोषणा 4 जून को की जायेगी।
Sensex ने पहली बार लांघा 76,000 का स्तर
सेंसेक्स (Sensex) सोमवार को 76,010 तक चढ़ने के बाद एक दिन पहले के बंद स्तर से 20 अंक गिरकर 75,391 पर बंद हुआ। निफ्टी (Nifty) ने 23,111 की ऊंचाई छू ली थी, लेकिन अंत में 24 अंक गिरकर 22,933 पर टिका।
वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?
सुबह 6:58 बजे जापान का निक्केई 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि कोरिया का कोस्पी 0.15 फीसदी ऊपर था।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के ASX200 में 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई जबकि सोमवार को मेमोरियल डे के मौके पर अमेरिकी बाजार बंद थे।
घरेलू बाजार की बात करें तो विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने सोमवार यानी 27 मई को 541.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 922.6 रुपये के शेयर खरीदे।