NSE Holidays 2025 : भारतीय शेयर बाजार इस हफ्ते दो ट्रेडिंग सेशन के लिए बंद रहेंगे। इस दौरान नियमित ट्रेडिंग नहीं होगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की आधिकारिक वेबसाइटों पर यह जानकारी दी गई गई।
जानकारी के अनुसार, शेयर बाजार 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को ट्रेडिंग के लिए बंद रहेंगे। दिवाली लक्ष्मी पूजन और बलिप्रतिपदा की छुट्टी के चलते इन दोनों बाजार में ट्रेड नहीं होगा। इससे पहले 2 अक्टूबर को दशहरा और गांधी जयंती के अवसर पर बाजार में लेनदेन नहीं हो सका था।
वहीं, नवंबर में भी बाजार एक दिन के लिए बंद रहेगा। 5 नवंबर को प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव के अवसर पर बाजारों की छुट्टी रहेगी। जबकि 25 दिसंबर को क्रिसमस (Christmas) के चलते बाजार बंद रहेंगे।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने दिवाली के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाली ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ के समय की घोषणा कर दी है। यह एक विशेष एक घंटे का ट्रेडिंग सेशन होता है। इसे हर साल दिवाली पर परंपरागत रूप से आयोजित किया जाता है। मुहूर्त ट्रेडिंग भारतीय शेयर बाजारों में नए हिंदू कैलेंडर वर्ष की शुरुआत का प्रतीक मानी जाती है।
स्टॉक एक्सचेंज ने 21 अक्टूबर को ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ के नाम से एक घंटे का खास ट्रेडिंग सेशन रखा है। यह सेशन दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक चलेगा। पिछले साल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन शाम 6 बजे से 7 बजे तक आयोजित किया गया था।
नए ट्रेडिंग सेशन के साथ ही नए संवत (विक्रम संवत 2082) शुरू हो जाएगा। यह हिंदू कैलेंडर का नया साल है जो दिवाली के दिन शुरू होता है। ऐसा माना जाता है कि ‘मुहूर्त’ यानी शुभ समय में ट्रेडिंग करने से निवेशकों को समृद्धि और आर्थिक बढ़त मिलती है।