facebookmetapixel
दिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली-NCR में फिर फूटेंगे ‘ग्रीन’ पटाखेDIIs ने 2025 में किया रिकॉर्ड निवेश, भारतीय बाजार में अब तक झोंके 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादातरुण गर्ग होंगे हुंडई मोटर इंडिया के नए एमडी एंड सीईओ, 1 जनवरी 2026 से संभालेंगे जिम्मेदारीTech Mahindra share: Q2 में मुनाफे पर चोट से शेयर 2% फिसला, निवेशक अब क्या करें; बेचें या होल्ड रखें?Gold silver price today: धनतेरस से पहले सोने के भाव ने फिर बनाया रिकॉर्ड, चांदी भी हुई महंगी; चेक करें आज के रेटIPO के बाद Tata Capital की पहली तिमाही रिपोर्ट जल्द, जानें तारीखUS Green Card: अमेरिकी ग्रीन कार्ड पाना होगा मुश्किल या आसान? ट्रंप सरकार जल्द ला सकती है नए नियमचीन और वियतनाम के समान हो PE टैक्स नियम, इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की सरकार से मांगLG Electronics Share: बंपर लिस्टिंग के बाद भी ब्रोकरेज बुलिश, बोले – अभी 20% और चढ़ सकता है शेयरSamvat 2082 में पैसा बनाने का बड़ा मौका! एक्सपर्ट से जानें शेयर, MF और गोल्ड में निवेश के टिप्स

अनुपालन न करने पर NSDL को चेताया, बजाज फिनसर्व के प्रमोटर बेचेंगे 1.94% हिस्सेदारी

पहला पत्र आईपीओ आवंटन के दिन निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर न दिखने और पर्याप्त परीक्षण किए बिना फाइल प्रारूपों के मानकीकरण के साथ आगे बढ़ने के बारे में है।

Last Updated- June 05, 2025 | 9:53 PM IST
SEBI and Bajaj Finserv

अनुपालन में कथित चूक पर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने नैशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी (एनएसडीएल) को दो चेतावनी पत्र जारी किए हैं। आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की तैयारी कर रही डिपॉजिटरी फर्म ने 3 जून को जारी चेतावनी पत्र का खुलासा किया है। पहला पत्र आईपीओ आवंटन के दिन निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर न दिखने और पर्याप्त परीक्षण किए बिना फाइल प्रारूपों के मानकीकरण के साथ आगे बढ़ने के बारे में है।

दूसरे पत्र में सभी साइबर अलर्ट को ठीक से ट्रैक करने में विफल रहने, निर्धारित समयसीमा के भीतर उनका समाधान सुनिश्चित करने, अपनी सभी परिसंपत्तियों का सही और व्यापक विवरण बनाए रखने, जरूरी परिसंपत्तियों की व्यापक समीक्षा करने और अपनी सभी परिसंपत्तियों की सक्रिय निगरानी सुनिश्चित न करने के बारे में था।

ALSO READ: Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल के आईपीओ को मंजूरी जल्द, सितंबर 2025 से पहले लिस्टिंग का रास्ता साफ

बाजार नियामक ने डिपॉजिटरी को भविष्य में सावधान रहने, आंतरिक नियंत्रण प्रणाली को मजबूत करने और ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति से बचने के लिए अनुपालन मानकों में सुधार करने का निर्देश दिया है। यह भी कि सेबी के दिशा-निर्देशों का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है। हालांकि, एनएसडीएल ने स्पष्ट किया है कि चेतावनी पत्रों का कोई वित्तीय और परिचालन पर असर नहीं होगा।

बजाज फिनसर्व के प्रवर्तक बेचेंगे 1.94 फीसदी हिस्सेदारी

जमनालाल संस और बजाज होल्डिंग्स ऐंड इन्वेस्टमेंट जैसी बजाज फिनसर्व की प्रवर्तक इकाइयां शुक्रवार को ब्लॉक डील के जरिये कंपनी में 1.94 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगी। टर्म शीट के अनुसार दोनों इकाइयां 1,880 रुपये प्रति शेयर के आधार मूल्य पर कुल मिलाकर 3.1 करोड़ शेयरों की पेशकश कर रही हैं जो गुरुवार के 1,944 रुपये के बंद भाव से 3.3 फीसदी कम है। प्रवर्तक इकाइयां शेयर बेचकर 5,828 करोड़ रुपये जुटाएंगी।

कोटक सिक्योरिटीज इन शेयरों की बिक्री को संभालने वाला निवेश बैंक है। बजाज फिनसर्व में प्रवर्तक इकाइयों की 60.64 फीसदी हिस्सेदारी है। मार्च में बजाज फिनसर्व ने कहा कि वह दो बीमा संयुक्त उद्यमों- बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में एलियांज एसई की हिस्सेदारी 24,180 करोड़ रुपये में खरीदेगी। बजाज फिनसर्व करीब 1.01 फीसदी, बजाज होल्डिंग्स ऐंड इन्वेस्टमेंट लगभग 19.95 फीसदी तथा जमनालाल संस 5.04 फीसदी यानी कुल 26-26 फीसदी हिस्सा खरीदेंगी।

First Published - June 5, 2025 | 9:43 PM IST

संबंधित पोस्ट