facebookmetapixel
पीएम मोदी ने पुतिन को जन्मदिन की बधाई दी, भारत में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुकGST 3.0 में रिफंड होंगे ऑटोमेट! इनकम टैक्स की तरह सरकार लाएगी सिस्टमCabinet Decisions: पीएम गति शक्ति के तहत ₹24,634 करोड़ के 4 ‘मल्टी-ट्रैकिंग’ रेलवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरीNifty-50 ट्रैक करने वाले ये 3 इंडेक्स फंड बने शेयरखान की पसंद, 3 साल में दिया 13% रिटर्नSIP Calculation Explained: ₹2000 की SIP से बनाएं ₹18 लाख!जॉन क्लार्क, माइकल डेवोरेट और जॉन मार्टिनिस ने जीता 2025 का फिजिक्स नोबेल पुरस्कारइन 7 मिडकैप फंड को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिक, 5 साल में ₹1 लाख के बना दिये ₹4 लाखइजराइल-हमास संघर्ष के दो साल: गाजा खंडहर, शांति अब भी दूरLG Electronics India IPO: पहले दिन मिला अच्छा रिस्पॉन्स, ग्रे मार्केट प्रीमियम 29%दो महीने में 50% उछला टेलीकॉम शेयर, 8 महीने के हाई पर पंहुचा; ₹10 से भी कम है शेयर का भाव

HDFC Bank, Bandhan Bank के दम पर Nifty Bank ने मचाया धमाल, रिपोर्ट आते ही बैंकिंग शेयर पहुंचे टॉप पर

Bandhan Bank की डिपॉजिट राशि यानी जमा रकम 25.1 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 1,35,198 करोड़ रुपये हो गई।

Last Updated- April 04, 2024 | 8:29 PM IST
Nifty Bank created a stir on the strength of HDFC Bank, Bandhan Bank, banking shares reached the top as soon as the report came HDFC Bank, Bandhan Bank के दम पर Nifty Bank ने मचाया धमाल, रिपोर्ट आते ही बैंकिंग शेयर पहुंचे टॉप पर

भारतीय शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार को बैंकिंग शेयरों में शानदार उछाल देखने को मिला। भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने वित्त वर्ष 24 की (FY24) के लिए परफॉर्मेंस रिपोर्ट जारी किए इसके बाद तो इसके शेयरों ने थमने का नाम ही नहीं लिया। HDFC Bank के शेयर इंट्रा डे ट्रेड के दौरान Nifty-50 में सभी कंपनियों के शेयरों के मुकाबले सबसे ऊंची छलांग लगाई और बाद में बढ़त में मामूली गिरावट के साथ 3.15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए बंद हुए। ऐसा ही कुछ हाल बंधन बैंक (Bandhan Bank) का भी देखने को मिला। वजह सेम थी- बैंकों ने वित्त वर्ष 24 के लिए एडवांस, डिपॉजिट, लोन जैसे डेटा रिपोर्ट जारी किए थे।

HDFC Bank ने आज बताया कि उसके ग्रॉस एडवांस में सालाना आधार पर (YoY) 55.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और वित्त वर्ष 24 के अंत में उसके पास 25.08 लाख करोड़ रुपये (25.08 ट्रिलियन रुपये) हो गए।

इसी तरह HDFC बैंक की तरफ से दिए गए रिटेल लोन (Retail Loan) में शानदार उछाल देखने को मिला। रिपोर्ट में बताया गया कि इसका रिटेल लोन वित्त वर्ष 24 में 108.9 फीसदी बढ़ गया। इस दौरान बैंक का डिपॉजिट भी 26.4 फीसदी बढ़कर 23.80 लाख करोड़ रुपये हो गया तो वहीं, Casa (Current Account Savings Account) में भी 8.8 फीसदी की बढ़ोतरी आई औऱ रकम 9.09 लाख करोड़ रुपये हो गई।

बैंक के पॉजिटिव परफॉर्मेंस को देखते हुए निवेशकों में भारी उत्साह दिखा और इसके शेयर Nifty-50 पर 3.15 फीसदी की बढ़त के साथ 1,529 रुपये पर बंद हुए। आज के दिन इसके शेयरों में 1,530 का हाई औऱ 1504 का लो लेवल दर्ज किया गया। हालांकि, वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही (Q3FY24) में बेहतर परफॉर्मेंस न दिखने और जुलाई में HDFC Limited के साथ मर्जर के चलते कंपनी के शेयरों में एक साल में बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली। HDFC Bank के शेयरों ने एक साल में निगेटिव में 4 फीसदी के करीब का रिटर्न दिया। हालांकि, पिछले 1 महीने में करीब 7 फीसदी का उछाल देखने के मिला है।

Bandhan Bank

आज शेयरों में उछाल के मामले Bank Nifty में बंधन बैंक पहले नंबर पर रहा। इसके शेयर 4.20 फीसदी की उछाल के साथ 198.50 रुपये पर बंद हुए। बैंक के शेयरों में उछाल की वजह वित्त वर्ष 24 (FY24) में एडवांस में भारी बढ़ोतरी मानी गई। प्राइवेट कर्जदाता यानी बंधन बैंक के लोन और एडवांस में सालाना आधार पर (YoY) 17.8 फीसदी की बढ़ोतरी आई और ये 1,28,572 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। जबकि वित्त वर्ष 23 में यह 1,09,122 करोड़ रुपये था।

बंधन बैंक की डिपॉजिट यानी जमा 25.1 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 1,35,198 करोड़ रुपये हो गई।

AU Small Finance Bank

Bank Nifty के कुल 12 शेयरों में से आज 9 शेयरों में उछाल देखने को मिली। HDFC Bank के बाद तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा उछाल दर्ज करने में एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक (AU Small Finance Bank) का नंबर रहा। AU SFB के शेयर 2.86 फीसदी की उछाल दर्ज करते हुए 622.35 रुपये पर बंद हुए।

AU SFB का एडवांस वित्त वर्ष 24 में 25 फीसदी बढ़कर 73,999 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले साल की समान अवधि यानी FY23 में यह 67,624 करोड़ रुपये था।

Nifty Bank

इसके अलावा ICICI First Bank में 1.53 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक में 1 फीसदी का उछाल देखने को मिला। Nifty Bank पर देखा जाए तो आज बैंकिंग शेयरों में ओवरऑल 0.92 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई, जो कि NIFTY IT के बाद अन्य सेक्टर्स के शेयरों के मुकाबले सबसे ज्यादा है।

First Published - April 4, 2024 | 8:14 PM IST

संबंधित पोस्ट