facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारी

संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों को डेट बेच पाएंगे म्युचुअल फंड, RBI कर रहा मंजूरी देने पर विचार

रिजर्व बैंक में विनियमन और निगरानी के प्रभारी डिप्टी गवर्नरों, कार्यकारी निदेशकों और अन्य अधिकारियों ने इस सिलसिले में एआरसी के मुख्य कार्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी।

Last Updated- May 20, 2024 | 11:57 PM IST
Mutual Fund

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) म्युचुअल फंडों को उनकी डेट संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (ARC) के हाथ बेचने की इजाजत देने पर विचार कर रहा है। उसने डेट का पुनर्गठन करने वाली कंपनियों को बताया कि इस बारे में प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के साथ उसकी बातचीत चल रही है। अभी ये कंपनियां म्युचुअल फंडों से डेट संप​त्ति नहीं खरीद सकतीं।

रिजर्व बैंक में विनियमन और निगरानी के प्रभारी डिप्टी गवर्नरों, कार्यकारी निदेशकों और अन्य अधिकारियों ने इस सिलसिले में एआरसी के मुख्य कार्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी। उसी बैठक में इस घटनाक्रम की जानकारी दी गई।

आरबीआई ने एआरसी के कामकाज की व्यापक समीक्षा के लिए सुदर्शन सेन की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी। समिति ने नवंबर 2021 में अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें म्युचुअल फंडों को अपना डेट एआरसी के हाथ बेचने की इजाजत देने की सिफारिश की गई थी।

सेन समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘आज एआईएफ, म्युचुअल फंड, एफपीआई आदि डेट बॉन्ड खरीदकर गैर-वित्तीय कंपनियों को जमकर रकम मुहैया करा रहे हैं। खुदरा निवेशक भी डेट बॉन्ड में निवेश कर रहे हैं, जिनमें गिरवी के बगैर यानी असुरक्षित कर्ज भी शामिल हैं। इसलिए ऐसी संस्थाएं बढ़ाना सही होगा, जिनसे एआरसी वित्तीय संपत्तियां खरीद सकती हैं।’

समिति ने अपनी सिफारिश में कहा कि रिजर्व बैंक संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों को म्युचुअल फंडों की ओर से निवेश करने वाली सभी विनियमित संस्थाओं जैसे एआईएफ, एफपीआई और एएमसी तथा आवास ऋण कंपनियों समेत सभी गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) से वित्तीय संस्थाएं खरीदने की इजाजत देने पर विचार कर सकता है चाहे संपत्तियों का आकार कितना भी हो। समिति की दलील थी कि ऐसे कदमों से कर्ज तेजी से एक जगह इकट्ठा होगा, जो फंसी हुई संपत्तियों का कारगर तरीके से समाधान करने के लिए जरूरी है।

एसबीआई म्युचुअल फंड के उप प्रबंध निदेशक और संयुक्त सीईओ डीपी सिंह ने कहा कि म्चुचुअल फंडों ज्यादातर निवेश बढ़िया गुणवत्ता वाले बॉन्ड में ही करते हैं। उन्होंने कहा, ‘अभी कोई कंपनी डिफॉल्ट करती है तो म्युचुअल फंड को बॉन्ड का मूल्य शून्य करना पड़ता है। मगर एआरसी को ऋण खरीदने की इजाजत मिले तो म्युचुअल फंड को कुछ रकम हासिल हो सकती है।’

एक परिसंप​त्ति पुनर्गठन कंपनी के प्रमुख ने कहा, ‘किसी कंपनी का वित्तीय पुनर्गठन करते समय रिजर्व बैंक के कायदों में आने वाली कंपनियों के अलावा कर्ज से जुड़ी कंपनियां जैसे म्युचुअल फंड भी शामिल होती हैं। वित्तीय क्षेत्र को ज्यादा फायदा तभी पहुंचेगा, जब सभी कंपनियों या संस्थाओं के लिए एक जैसे दिशानिर्देश होंगे।’

बैंकिंग नियामक ने पिछले कुछ समय में निगरानी के इरादे से बैंकों, एनबीएफसी और सहकारी बैंकों के साथ बैठकें की थीं। एआरसी के साथ बैठक के बाद उसने एक बयान जारी कर कहा कि अच्छा प्रशासन संपत्ति पुनर्गठन कंपनी को मजबूत कारोबारी मॉडल तैयार करने के लिए दमदार बुनियाद देता है। नियामक ने बैठक में उन्हें निगरानी से जुड़ी चिंताओं की जानकारी भी दी।

First Published - May 20, 2024 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट