facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

Motilal Oswal सीमेंट सेक्टर पर पॉजिटिव, इन 2 स्टॉक्स में दी निवेश की सलाह; कहा-सरकारी खर्च में वृद्धि से मिलेगा फायदा

Cement Stocks to Buy: मोतीलाल ओसवाल ने कहा व्यापक आर्थिक स्थितियों में सुधार और सरकारी खर्च में वृद्धि के साथ मांग में सुधार से सीमेंट सेक्टर पर आउटलुक पॉजिटिव है।

Last Updated- June 10, 2025 | 9:04 AM IST
Cement Stocks To Buy

Cement Stocks to Buy: डिमांड का माहौल सामान्य रूप से नरम रहने के बावजूद भारतीय सीमेंट उद्योग ने हाल के महीनों में मजबूत लचीलापन दिखाया है। साथ ही अब प्राइस ट्रेंड के रुझान मजबूत बने हुए हैं। मई 2025 तक भारत में सीमेंट की एवरेज कीमत में प्रति बैग 5 रुपये की मासिक वृद्धि हुई है। जबकि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 16 रुपये की वृद्धि के साथ सीमेंट की कीमतें 5 प्रतिशत बढ़ गई हैं। सीमेंट सेक्टर में डिमांड रिकवरी को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) और जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है।

ब्रोकरेज का कहना है कि वॉल्यूम वृद्धि और प्रॉफिटेबिलिटी, लगातार कंसोलिडेशन और व्यापक आर्थिक स्थितियों में सुधार और सरकारी खर्च में वृद्धि के साथ मांग में सुधार से सीमेंट सेक्टर को लेकर आउटलुक पॉजिटिव है। आने वाली तिमाहियों में सीमेंट सेक्टर की वृद्धि…क्षमता विस्तार और बदलती मांग के मद्देनजर हाल की कीमतों में वृद्धि को बनाए रखने पर निर्भर करेगी।

यह भी पढ़ें…5 दिन में Nifty जा सकता है 25,500? Kotak Securities ने बताई मुनाफा कमाने की स्ट्रैटेजी

UltraTech Cement: टारगेट प्राइस ₹13,900| रेटिंग BUY|

मोतीलाल ओसवाल ने अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 13,900 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक में 23% का अपसाइड आ सकता है। अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सोमवार को 11,266 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज के अनुसार, अल्ट्राटेक सीमेंट के मार्च तिमाही के नतीजे उम्मीदों के अनुरूप रहे। कंपनी का एबिटा सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर ₹4620 करोड़ हो गया। वहीं, प्रॉफिट (PAT) सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर ₹2,490 करोड़ हो गया।

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि गर्मी के कारण वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत में मांग में कमजोरी के बावजूद वृद्धि में तेजी आने की उम्मीद है। इसमें दोहरे अंकों की मात्रा वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है। वित्त वर्ष 25 में ₹86/टन की लागत बचत हासिल की गई तथा वित्त वर्ष 27 तक ₹214/टन की और बचत का लक्ष्य रखा गया है। शुद्ध ऋण/ईबिट्डा 0.5 गुना पर मजबूत है।

JK Lakshmi Cement: टारगेट प्राइस ₹1,000| रेटिंग BUY|

मोतीलाल ओसवाल ने सीमेंट सेक्टर में जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1,000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 20% का अपसाइड दिखा सकता है। जेके लक्ष्मी सीमेंट के शेयर सोमवार को बीएसई पर 830 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज के अनुसार, ब्रांड का रिवैंप (revamp) पॉजिटिव प्रतिक्रिया के साथ पूरा हो गया है और प्रीमियम उत्पाद अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखते हैं। लागत दक्षता पहल से 12-18 महीनों में ₹100-120/टन की बचत होने की उम्मीद है। हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 25-27 के दौरान राजस्व/ईबिट्डा/पीएटी सीएजीआर ~11 प्रतिशत/26 प्रतिशत/32 प्रतिशत रहेगा और हम अपनी BUY रेटिंग दोहराते हैं।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - June 10, 2025 | 9:04 AM IST

संबंधित पोस्ट