facebookmetapixel
चेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाईबाजार अब संतुलित दौर में, निवेशकों को जल्दबाजी से बचना चाहिए; BFSI समिट में बोले शीर्ष फंड मैनेजरडिजिटल लेनदेन से अगले दौर की वृद्धि, उद्योग के दिग्गजनिवेशकों की जागरूकता जरूरी: अनंत नारायणजिम्मेदारी संग तकनीक के इस्तेमाल पर बाजार नियामक का जोर: सेबी चीफअचानक बंद नहीं हो सकते डेरिवेटिव: सेबी चेयरमैन पांडेय

5 दिन में Nifty जा सकता है 25,500? Kotak Securities ने बताई मुनाफा कमाने की स्ट्रैटेजी

Nifty strategy: 12 जून की एक्सपायरी पर Kotak Securities की Bull Call Spread रणनीति, सीमित जोखिम में बड़ा मुनाफा संभव

Last Updated- June 10, 2025 | 8:40 AM IST
gold vs Nifty

Nifty strategy:  Kotak Securities के डेरिवेटिव रिसर्च हेड सहज अग्रवाल का मानना है कि निफ्टी एक बार फिर ऊपर की ओर बढ़ने को तैयार है। सोमवार को निफ्टी ने 24,500 से 25,070 के बीच बने कंसोलिडेशन रेंज को पार कर लिया, जो एक अहम ब्रेकआउट संकेत है।

तकनीकी संकेत दे रहे हैं 25,500 की ओर इशारा
तकनीकी चार्ट के अनुसार, बाजार की ‘ब्रेड्थ’ मज़बूत बनी हुई है और इस वजह से निकट भविष्य में निफ्टी के 25,500 के स्तर तक जाने की संभावना है। ऐसे में ट्रेडर्स के लिए एक संतुलित और सुरक्षित तरीका अपनाना बेहतर रहेगा।

यह भी पढ़ें…Stocks To Watch Today: Suzlon Energy, Zomato, Tata Power, Wipro समेत इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रखें फोकस, हो सकता है प्रॉफिट

क्या है Bull Call Spread रणनीति?

सहज अग्रवाल ने 12 जून 2025 की एक्सपायरी के लिए एक खास ऑप्शन स्ट्रैटेजी अपनाने की सलाह दी है, जिसे Bull Call Spread कहा जाता है। जिसमें ज़्यादा फायदा पाने के लिए सीमित खर्च के साथ ट्रेड किया जा सकता है।
इस रणनीति के तहत:

  • 25,200 का कॉल ऑप्शन खरीदा जाए
  • 25,500 का कॉल ऑप्शन बेचा जाए
  • इससे नेट खर्च लगभग ₹70 आएगा
  • स्टॉप लॉस ₹20 पर रखें
  • संभावित मुनाफा ₹150 से ₹250 तक हो सकता है

क्यों चुनें ये रणनीति?

सहज अग्रवाल का कहना है कि इस समय बाजार में हल्की अस्थिरता (Volatility) बनी हुई है। ऐसे में Bull Call Spread एक बेहतर तरीका है जो सीमित जोखिम में मुनाफा कमाने का मौका देता है। अगर निफ्टी वाकई 25,500 के आसपास जाता है, तो इस रणनीति से अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

(डिस्क्लेमर: यह सुझाव Kotak Securities के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सहज अग्रवाल का है। यह उनकी निजी राय है।)

First Published - June 10, 2025 | 8:29 AM IST

संबंधित पोस्ट